सैमसंग a34 5g अच्छा है या नहीं – Samsung A34 5G Price in india flipkart

SHARE THIS POST

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी a34 5g का मोबाइल ख़रीदे ने का सोच रहे हो और कन्फुज हो और आपके मन में इस फ़ोन से सम्बंधित कई प्रश्न आरहे है जैसे सैमसंग a34 5g अच्छा है या नहीं ?,क्या samsung a34 वॉटरप्रूफ है ? तो इस पोस्ट में हमने सैमसंग गैलेक्सी a34 फ़ोन से सम्बंधित सरे प्रश्न के जवाब दिए है।

Samsung Galaxy S23 Fe 5g Price

सैमसंग a34 5g अच्छा है या नहीं ?

हाँ, इस फ़ोन में बहुत अच्छे फ़ीचर्स दिए है जैसे 5G का सपोर्ट, 5000mAh की बड़ी बैटरी, Android 13 के साथ Amoled डिस्प्ले है ऐसे कई फ़ीचर्स के साथ यह फ़ोन आता है।
अगर आपको गेमिंग के शौकीन हो और गेमिंग के लिए यह फ़ोन खरदीना चाहते हो तो सैमसंग a34 5g से आप मीडियम लेवल की गेमिंग कर सकते है यह फ़ोन हाई लेवल की गेमिंग करने से गर्म होता है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।
नार्मल यूजर के लिए यह फ़ोन काफी अच्छा है।

Trending Now!!  Honor 90 GT Price in india - सभी फ़ीचर्स, स्पेसिफ़िकेशन और पर्फोर्मंस

क्या samsung a34 वॉटरप्रूफ है ?

हाँ, सैमसंग A34 फ़ोन वॉटरप्रूफ है। इस फ़ोन में आपको सबसे अच्छा ‘IP67’ का वाटर प्रोटेक्शन दिया है जिसकी मदत से यह फ़ोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनिट तक रह सकता है।
हलाकि यह फ़ोन वॉटरप्रूफ है लेकिन अगर आपका फ़ोन कभी पानी में गिरे तो इसे तो तुरंत इसे निकाल लें और सूखा दें। जिससे आपको आगे कोई भी दिक्कत न हो।

samsung a34 full specifications

कैमरा(48MP+8MP+5MP)
डिस्प्ले6.6 inch (16.76 cm)
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 1080
रैम8GB
स्टोरेज128GB || 256GB
बैटरी5000mAh
भारत में कीमत27,999/-

सैमसंग a34 5g में डिस्प्ले कैसा है ?

सैमसंग a34 फ़ोन में 6.6 inch (16.76 cm) का Full HD+Super Amoled दिया है। Amoled डिस्प्ले से quality काफ़ी अच्छी होती है।
इस डिस्प्लेकी रेसोलुशन 1080 x 2340 और Full HD+ pixels के साथ आता है। इस फ़ोन मेंआपको 120Hz का रिफ्रेशरेट दिया हैऔर 360Hz का toch Sampling Rate जिस के कारन आपका स्मार्टफो स्मूथ और चिकना लगेगा।
यहा पर 1000nits का पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे आपके फ़ोन की स्क्रीन चमकदार हो जाएगी लेकिन इस Brightness का प्रभाव फ़ोन के बैटरी लाइफ पर फर्क पड़ता है। सुरक्षा की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

Samsung A34 5G

क्या सैमसंग a34 5g में अच्छी कैमरा क्वालिटी है?

अगर आपको vloging करने का शोक है या आपको अच्छे कैमरा का फ़ोन चाहिए तो सैमसंग a34 5g mobile कास करके कैमरा के लिए बनाया है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी दिए।
इस सैमसंग a34 5g फ़ोन में 48MP (f/1.8) का main कैमरा 8MP (f/2.2) का Ultra wide कैमरा 5MP (f/2.4) का macro कैमरा दिया है और साथ में 13MP (f/2.2) का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इस फ़ोन के Rear कॅमेरेसे और Front कमरे से 4k में @30fps तक और 1080p में @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सके है।
(Features: AR Zone, Bixby Vison mode, Food, Fun, Hyperlapse mode, Macro, Night mode, Panorama, Portrait ,Pro,Pro Video,Single Take,Slow Motion,Super slow-mo,Video)

Trending Now!!  Infinix Hot 40 5G mobile Price in india स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मंस और सरे फ़ीचर्स

सैमसंग a34 5g फ़ोन की भारत में कीमत क्या है ?

जब यह फ़ोन लॉन्च हुआ था तो इस फ़ोन की कीमत 30,000/- थी और अभी भी इस फोन की कीमत 29,999/- हैइस फ़ोन पर के 2000/- बैंक ऑफर लगाकर आप इसे 27,999/- में खरेदी कर सकते है।

Samsung A34 5g Price in india amazon

8GB+128GB27,999/- (Click)
8Gb+256GB29,999/- (Click)

Samsung A34 5g Price in india flipkart

8GB+128GB27,999/- (Click)
8Gb+256GB29,999/- (Click)

सैमसंग a34 5g प्रोसेसर अच्छा है?

हाँ, Samsung A34 में आपको MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है यह एक अच्छा प्रोसेसर है जो 6nm पर आधारित है। साथ में 375,000 से 400,000 तक अंतूतू स्कोर मिलता है जो इस प्राइस में ठीक ठाक है। सारे नए फ़ोन की तरह इस फ़ोन में भी LPDDR4 की Ram और UFS 3.1 का Storge देखने को मिलता है।

सैमसंग a34 5g

क्या सैमसंग गैलेक्सी a34 चार्जर के साथ आता है?

नहीं, Samsung Galaxy A34 के साथ चार्जर नहीं मिलता। हालही में कुछ मोबाइल कंपनी ने पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर को हटाया है। जिससे बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता।

सैमसंग a34 5g के लिए कौन सा चार्जर लेना चाहिए ?

सैमसंग a34 5g लिये आपको 25W का फ़ास्ट चार्ज़र लेना चाहिए जो USB Type-C को सपोर्ट करता हो। यह चार्जर 30 मिनिट्स में लगभग 0 – 50% तक चार्ज करता है।

सैमसंग गैलेक्सी a34 फ़ोन के बॉक्स में क्या क्या मिलता है ?

  • सैमसंग गैलेक्सी A34 का एक स्मार्टफोन मिलेगा।
  • एक USB-C से USB-A चार्जिंग केबल दी है।
  • एक सिम कार्ड इजेक्टर पिन जिसकी मदत से sim change कर सकते हो।
  • सैमसंग के पेपर्स मिलते है।
Trending Now!!  Nokia X50 Pro Price In india : 200MP कैमरा Iphone को टक्कर देने आ रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी a34 बॉक्स में चार्जर, हेडफोन, केस, सिक्योरिटी गाइड और
मैन्युअल नहीं मिलता।

क्या सैमसंग a34 5g गेमिंग के लिए अच्छा है?

हाँ, इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर है। जिसकी मदत से आप medium लेवल की गेमिंग कर सकते है हलाकि इस फ़ोन में high लेवल की गेमिंग की वजह से स्मार्टफोन गर्म हो सकता है और इस फ़ोन में ग्राफिक्स नहीं दिया है। जिससे गेमिंग करते समय दिक़्क़त हो सकती है।
हालांकि, यह ध्यान रहे यह फ़ोन गेमिंग फ़ोन नहीं है। अगर आपको एक अच्छा गेमिंग फ़ोन की तलाश है तो इससे अच्छा विकल्प चुन सकते है। ये फोन नॉर्मल यूजर के लिए है। इसा से आप ज़्यादा high लेवल के काम करनेसे फ़ोन में थोड़ी दिकक्त आसक्ति है।

क्या सैमसंग a34 में फिंगरप्रिंट है?

हाँ, सैमसंग a34 5G mobile में फिंगरप्रिंट दिया है लेकिन इस फ़ोन में side-mounted fingerprint sensor के आलावा In-display fingerprint sensor दिया है। सेंसर की मदत से आपको स्क्रीन अनलॉक, ऐप्स अनलॉक और भी कई जगह पर सुरक्षा के लिए इसे इसतमाल किया जाता है। फिंगरप्रिंट सेंसर काफ़ी फ़ास्ट है और यह नार्मल फ़ोन से अलग दिखता है।

FAQs

Q.1) सैमसंग गैलेक्सी a34 5g कितना पुराना है?
सैमसंग गैलेक्सी a34 स्मार्टफोन हालही में 16 मार्च, 2023 को लोचा हुआ है। तो इस फ़ोन को jan 2024 में पुरे 9 month हो जाएगे और मार्च 2024 में पुरे 1 साल हो जायेगा।
Q.2) क्या सैमसंग a34 में चेहरा पहचान है?
हाँ, Face Security Unlock सिस्टम की वजसे सैमसंग a34 5g mobile में चेहरे की पहचान करने में सक्षम है।
Q.3) सैमसंग a34 5g mobile में वारंटी कितनी मिलती है ?
सैमसंग a34 फ़ोन में 2 साल के Major Updates और 4 साल के Security Updates मिलते है। सैमसंग कंपनी अपने Updates के लिए काफी लोकप्रिय है और अच्छी कंपनी है

Conclusion

इस पोस्ट में हमने सैमसंग गैलेक्सी a34 के बारे में सारे प्रश्न के जवाब दिये है जिससे आपको सैमसंग गैलेक्सी a34 फ़ोन के बारेमे पूरी जानकारी मिली है। हम आशा करते है इस सही जनकरीसे आपको फोन लेने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *