Asus Rog Phone 8 5G : आगया गैमिंग फ़ोन का बाप (12GB+512GB)

SHARE THIS POST

क्या आपको गेमिंग करने के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन चाहिए। जिसमें सबसे हाई लेवल का गेमिंग प्रोसेसर चाहिए। स्क्रीन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ – साथ गेमिंग करने के लिए लंबी बैटरी सपोर्ट चाहिए तो एसुस की तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है Asus Rog phone 8 मोबाइल फोन।

आगे हम इस लेख में देखने वाले हैं Asus Rog Phone 8 Price In India क्या होगी?Asus Rog Phone 8 Launch Date In India साथ में जानेंगे इस एसुस स्मार्टफोन की सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी देखेंगे। क्या स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं जानने के लिए पूरा लिख पड़े तो चलिए शुरू करते हैं।

Asus Rog Phone 8 Price In India

Asus Rog Phone 8 Price In India

एसुस रॉग फोन 8 मोबाइल की भारत में शुरुआती कीमत ₹79,990 हो सकती है और यह कीमत 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाली मॉडल के लिए है। ( 16 GB +512 GB) यह इस फोन का बेस वेरिएंट है। इस फोन में आपको अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं इसीलिए फोन की कीमत अलग-अलग है। समय और ऑफर के आधार पर इस फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

Best 5 Realme 5g Mobile Under 15000

Asus Rog Phone 8 Launch Date In India

एसुस रॉग फोन 8 स्मार्टफोन कंपनी के साइड से और खबरों के आधार पर 9th जनवरी 2024 को ग्लोबल यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जब यह स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च होगा उसके कुछ दिन बाद यह स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है। यह फोन गेमिंग में सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से एक है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S23 Fe 5g Price in india 2024

Rog Phone 8 full Specification

कैमरा ( 108 MP + 13 MP + 8 MP )
डिस्प्ले 6.82 inch
वजन189 grams
मोटाई9.35 mm
रैम12 GB
स्टोरेज521 GB
बैटरी6000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत₹79,990
Asus Rog Phone 8 Price In India
Asus Rog Phone 8 Price In India

Rog Phone 8 5G Display size

Size : एसुस के इस फोन में गेमिंग के लिए 6.82 inches की Colore Amoled स्क्रीन मिलती है। जो 1080 x 2448 pixels रेजोल्यूशन पर आती है। 20.5:9 एस्पेक्ट रेशों दिया है, ~ 329 पिक्सल डेंसिटी मिलती है, ~ 82.2% स्क्रीन तो बॉडी रेशों के साथ 1B कलर सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से कलर काफी कमाल देखने को मिलते हैं।

Refresh Rate : यह एक अमेजिंग गेमिंग फोन होने की वजह से स्मार्टफोन में आपको , 165 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है और साथ में 460 Hz की टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलती है। इन रिफ्रेशर की मदद से स्मार्टफोन काफी स्मूद वर्क करेगा। जिससे फोन चलाने में काफी आसानी होगी।

Brightness : इस फोन की ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में आपको , 1200 nits की ( HBM) ब्राइटनेस मिलती है और साथ में 2000 nits की पिक ब्राइटनेस दी है जो HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इन ब्राइटनेस की मदद से डिस्प्ले में कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा लेकिन फोन की ब्राइटनेस ज्यादा होने से बैटरी लाइफ पर प्रभाव पड़ता है।

Protection : फोन में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass virtuous 2 का सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन की बैक साइड Corning Gorilla Glass और एल्यूमिनियम फ्रेम की दी है और IP68 की फोन में Water /Dust की रेटिंग मिलती है। ( up to 1.5m for 30mi )

Redmi Note 14 Pro Max

Rog Phone 8 5G Phone Performance

Operating System : ऑपरेटिंग सिस्टम में यह फोन आपको Android v14 का सपोर्ट देखने को मिलता है। जो अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन में से एक है। और साथ में आपको कोई ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी मिलते हैं।

Trending Now!!  Techno Pop 8: सिर्फ़ 5,999 में मिलेगा 5000mAh की बैटरी, 8GB रैम और भी कई फीचर्स

Chipset : इस फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर और सबसे नए प्रोसेसर में से एक है। core मे 3.3 Ghz, Octa Processor मिलेगा, GPU के लिए Adreno दिया है।

Review : Overall परफॉर्मेंस देखें तो प्रोसेसर नंबर 1 दिया है। जिसकी मदद से आप मीडियम सेकैजुअल हाई लेवल गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। यह प्रोसेसर आपको गेमिंग में वीडियो एडिटिंग में या किसी भी हाई लेवल के काम में कभी भी निराश नहीं करेगा और साथ में यह प्रोसेसर ऐप चलाने से फॉर्म गम नहीं होगा।

5G Redmi Phone Under 20000

Rog Phone 8 5G Camera Quality

Back Camera : इस फोन की बैक कैमरा में आपको ट्रिपल लेयर ( 108 MP + 13 MP + 8 MP ) कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 108 MP का Wide angle प्राइमरी कैमरा दिया है। 13 MP का Ultrawide सेकेंडरी कैमरा दिया है और आखिर में 8 MP का माइक्रो कैमरा मिलता है। कैमरा सेटअप काफी अच्छा दिया है।

Video Recording : ( 108 MP + 13 MP + 8 MP ) में कैमरे की मदद से 8k मे @ 24 fps UHD तक, 4k मे @ 30 fps UHD तक, 1080p मे @ 30 fps FHD तक और 720p मे 480 fps HD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

Selfie Camera : सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में आपको 32 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है। इस कमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps FHD तक और 720p मे 480 fps HD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Camera Review : फ्रंट में आपको 32 MP कैमरे की मदद से इंस्टाग्राम पर रियल यूट्यूब पर शॉट या किसी भी सोशल मीडिया सेल्फी वीडियो बनाने के लिए स्मार्टफोन काफी अच्छा है। वीडियो रिकॉर्डिंग में आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं। ओवर ऑल काफी अच्छा कैमरा सेट मिलता है।

Trending Now!!  VIVO V22 Price in india : फ़ोन के सभी फ़ीचर्स परफॉर्मंस और स्पेफिकेशन दिये है।

Rog Phone 8 5G Battery Backup

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए स्मार्टफोन में आपको Li – Polymer की 6000 mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। फोन में काफी अच्छे बैटरी बैकअप दिया है जो नॉर्मल यूजर के लिए एक से डेढ़ दोनों का बैटरी बैकअप आराम से मिलेगा।

Charger : 6000 mAh की बड़ी बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए 88 W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिसमे 10 W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इस चार्ज की मदद से 0 – 50 % केवल 20 मिनिट मे और 0 – 100% 45 मिनिट मे बैटरी को चार्ज कर सकती है।

Asus Rog Phone 8 Price In India
Asus Rog Phone 8 Price In India

Nokia 7610 5g Price In India

Rog Phone 8 5G Mobile Connectivity

Network : नेटवर्क में आपके सारे न्यू फोन की तरह इस फोन में भी 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट मिलने वाला है। यह एक ट्रू 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपके सारे 5G बंद सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

Connectivity : कनेक्टिविटी में Wi-Fi, Direct – Wi-Fi, Bluetooth v5, Wi-Fi – hotspot, USB type – c के साथ NFC सपोर्ट देखने को मिलता है।

Rog Phone 8 5G Ram ROM

स्मार्टफोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं। फोन का बेस्ट वेरिएंट 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाला होगा। और दूसरा 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज मिलता है।

  • 12 GB + 512 GB
  • 16GB + 512 GB
Asus Rog Phone 8 in India Amazon
( 8GB + 128GB ) : ₹79,990

Conclusions

स्मार्टफोन में हमने Asus Rog Phone 8 price in India क्या होगी ? Asus Rog Phone 8 launch date in India के साथ-साथ सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी की से आपको यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Best 5G Samsung Galaxy Under 15k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *