Asus Rog Phone 8 Pro 5G : गेमिंग के लिए सभी फ़ोन का बाप

SHARE THIS POST

एसुस स्माटफोन कंपनी की तरफ से Asus Rog 8 5G फोन के बाद अब एसुस कंपनी ने एक और नोटिफिकेशन दिया है जिसमें| Asus Rog Phone 8 Pro 5G फोन के बारे में सारे फीचर्स की जानकारी दी है।

इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले, 5500 mAh, की बैटरी, 50 MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं तो चलिए देखते हैं क्या खास बात है इस फोन में।

OPPO Reno 11 Pro

Asus Rog Phone 8 Pro
Asus Rog Phone 8 Pro

Asus Rog Phone 8 Pro 5G – Full Specification

कैमरा( 50MP + 32MP + 13MP)
डिस्प्ले6.78 inchs
रिफ्रेश रेट165Hz
AndroidV14
रैम16 GB
स्टोरेज512 GB
बैटरी5500 mAh mAh
परफॉर्मेंसSM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3

आसुस रोग फोन 8 प्रो 5G Display

Size : 6.78 inches,1B colors वाली LTPO AMOLED डिस्पले पैनल दी है जो 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन फॉर वर्क करते हैं जिसमें HDR10 का सपोर्ट, 20:9 ratio और 388 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ ~88.2% स्क्रीन टू बॉडी रेशों दिया है।

Brightness : 1600 nits की HBM ब्राइटनेस और 2500 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।

Rrefresh Rate : फोन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया है, 165Hz का रिफ्रेश रेट और साथ में 340Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।

Asus Rog Phone 8 Pro
Asus Rog Phone 8 Pro

Asus Rog Phone 8 Pro 5G Camera quality

Back Camera : इस फोन में ट्रिपल लेयर ( 50MP + 32MP + 13MP) कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमे 50MP का wide angle प्राइमरी कैमरा, 32MP का telephoto कैमरा और 13MP का ultrawide मिलने वाला है

Trending Now!!  Nokia magic max price in india 2024 - 200MP कैमरा इस फ़ोन से मर्केट में आएगा तूफ़ान

Video Recording : बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इस फोन से आप 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps और 720p@480fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Selfie Camera : सेल्फी फोटोग्राफी करने के लिए फोन में 32MP का Wide Angle कैमरा देखने को मिलता है और सेल्फी कैमरा की मदद से आप 1080p मे @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

आसुस 8 Pro 5G Performance Features

operating system : फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर देखने को मिलती है।

Chipset : बात करें फोन की प्रोसेसर की तो इस फोन में स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल चिपसेट दिया है जो 4 nm फैब्रिकेशन पर आधारित है और Adreno 750 ग्राफिक मिलेगा।

Oppo A38

Asus Rog Phone 8 Pro 5G Battery And Charger

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए 5500 mAh की non-removable बैटरी देखने को मिलती है।

Charge : फोन को चार्ज करने के लिए 65W wired चार्जिंग सपोर्ट दिया है जिसकी मदद से 0 – 100% केवल 39 मिनिट मे फोन को चार्ज कर सकते हैं और साथ में 30W wired, 15W wireless (Qi) और 10W reverse wired चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Asus Rog Phone 8 Pro
Asus Rog Phone 8 Pro

आसुस रोग 8 Pro 5G फोन RAM and storage

फोन में आपको कोई अलग-अलग वेरिएंट दिए हैं लेकिन इस फोन का बेस पीरियड 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के साथ आता है। साथ मे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला मॉडल भी है।

Asus Rog Phone 8 Pro 5G All Features

Asus Rog Phone 8 Pro 5G – Display

Asus Rog Phone 8 Pro 5G – Network and Connectivity

  • Sim Card : Dual Nano
  • Network : 2G, 3G, 4G and 5G Supported in India
  • WI-FI : 4 (802.11 b/g/n)
  • Bluetooth : V5.1
  • Usb Type : C, USB charging
  • Audio Jack 3.5 mm
  • Direct Wi-fi : Yes
  • Mobile Hotspot : Yes
  • Loudspeaker : Yes
Trending Now!!  Samsung A25 5G Phone All Features

Asus Rog Phone 8 Pro Price In India

इस फोन की भारत में सुरुवाती कीमत ₹94,999 है और यह कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मोडल के लिए है और 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले मोडल की कीमत ₹1,19,999 है।

Realme 11X 5G

Asus Rog Phone 8 Pro Price In India Amazon
16GB + 512GB : 94,999 /-

Conclusion

इस लेख में हमने Asus Rog phone 8 Pro 5G smartphone के बारे में सारी जानकारी दी है हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी।

FaQ.

a) Is Asus Rog Phone 8 Pro Good For Gaming ?

Asus की तरफ़से आने वाला आसुस रोग 8 Pro 5G फोन खास तोरपे गेमिंग के लिए बनाया है। फोन मे Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का सबसे पवेरफुल प्रोसेसार मिलता है जिसकी मदत से आपको गेमिंग मे काफी अच्छा अनुभव् मिलेगा।

Nokia 7610 5g

VIVO Y200 5G 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *