Honor 100 5G Price in India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

हॉनर कंपनी ने पिछले साल Honor 90 सीरीज शुरू की थी वे सीरीज कही सक्सेसफुली होने के बाद अब होनर कंपनी तैयार है Honor 100 सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज के बस दो ही स्मार्टफोन जारी किए हैं Honor 100 और Honor 100 Pro इनमें से सबसे पहले Honor 100 स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Honor 100 5G Price in India क्या होगी? योर स्माटफोन भारत में कब लांच होने वाला है, इस फोन के सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में हम बात करेंगे। जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि यह स्मार्टफोन आपके लिए है या नहीं तो चलिए देखते हैं इस फोन में क्या नई फीचर्स है।

Honor 100 5G Price in India

हॉनर फ़ोन कंपनी के अपडेट्स और खबरों के आधार पर Honor 100 5G mobile की भारत में शुरुवाती कीमत ₹39,990 हो सकती है। ये क़ीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। हलाकि अभी तक यह फोन भारत मे लॉन्च नहीं हुआ। जल्द ही भारत लॉन्च होगा।

lava blaze 2 5g

Honor 100 5G launch date In India

खबरों के आधार पर सबसे पहले Honor 100 5G mobile चीन में लॉन्च होगा और बादमे हॉनर फ़ोन भारत में लॉन्च होगा। ये स्मार्ट फ़ोन 2024 में नये साल भारत में आ सकता है। समय और ऑफर के साथ इस फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

Trending Now!!  Realme GT 5 Pro Mobile : करलो प्रिबुक वरन छूटा जाएगी ये ऑफर

Honor 100 5G – Specifications

कैमरा( 200MP + 32MP + 2MP )
डिस्प्ले6.74 inch
वजन190 g
मोटाई7.9 mm
रैम8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹39,990
honor 100 5g price in india

Honor 100 5G – डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.74 inch ( 17.12 cm) की Amoled डिस्प्ले मिलने वाली है। जो 1200 × 2664 पिक्सल रिजर्वेशन पर आती है, 19.9:9 के एस्पेक्ट रेशों, 435 ppi पिक्सल डेंसिटी और बझेल लेस के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है।

इस स्मार्टफोन में आपको 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 360 hz का टच सैंपलिंग राट दिया है। Amoled डिस्प्ले होने के कारण बैटरी पर काम प्रभाव पड़ता है साथ में आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकालने में मदद करता है जिससे आप कंटेंट वाचिंग अच्छी तरह कर सकते हैं। फोन की ब्राइटनेस की बात करें 2000 nits की पिक ब्राइटनेस दिया है जिसकी मदद से In – Door और out Door आपको ब्राइटनेस में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

Honor 100 5G – बिल्ड क्वालिटी

बैक और फ्रंट साइड में आपको क्लास बॉडी देखने को मिलता है। वजन की बात करें तो इस फोन का वजन लगभग 190 g के आसपास होगा और इस फोन की मोटाई 7.9 mm होने वाली है।

Honor 100 5G – कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 200MP + 32MP + 2MP ) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 200MP का wide angle लेंस ( f/ 1.9) aperture के साथ, 32MP का Ultra – wide angle लेंस ( f/ 2.2) aperture के साथ और आखरी 2MP का डेथ लेंस ( f/ 2.4) aperture के साथ देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S23 Fe 5g Price in india 2024

इन कैमरा की मदद से 2160 मे @ 30 fps तक और 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कमरे में आपको कई फीचर् है ऑटो फ्लैश, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टच टू फेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में आपको 50MP का Ultra – wide angle (100° Fov) लेंस दिया है। इस कमरे की मदद से भी 2160 मे @ 30 fps तक और 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

ओवरऑल कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी दी है जिससे हाई लेवल में फोटो निकाल सकते हैं अगर आप व्लॉगिंग करते हैं तो वीडियो क्वालिटी में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Honor 100 5G – परफॉर्मेंस

यह फोन आपको Android v14 के साथ Magic UI मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट दिया है। जो फेब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है और आर्किटेक्चर 64 bit साथ मे Adreno 740 ग्राफिक्स के साथ देखने को मिलता है।

यह चिपसेट सबसे नए प्रोसेसर में से एक चिपसेट दिया है। यानी इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आराम से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के यह प्रोसेसर आपको एक हाई लेवल की परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Samsung Galaxy S23 Fe 5g

Honor 100 5G – बैटरी

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस मोबाइल मे 5000 mAh की Li – Polymer टाइप नॉन रेमुवेबल बैटरी मिलेगी। ये स्मार्टफोन नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

Trending Now!!  Samsung A13 4/64 Price In India

5000 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए 100W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस पावरफुल चार्जर की मदद से 0 – 50% केवल 15 मिनिट मे कर 0 – 100% केवल 30 मिनिट मे फुल चार्ज कर सकते हैं। इस फोन में आपको चारजर काफी अच्छा दिया है।

Honor 100 5G Price in India

Honor 100 5G – रैम और स्टोरेज

जिओ फोन आपको सिंगल वेरिएंट में देखने को मिलेगा। 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होगी। हालांकि इस फोन में आपको स्टोरेज और मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। फिर भी आपको काफी अच्छा स्टोरेज मिलता है जिसकी स्टोरेज की मदद से फोन मे आप कितनी भी बडी एप चला सकते हैं और पकी फोटोस और वीडियो लंबे समय तक संभाल कर सकते हैं|

Honor 100 5G – नेटवर्क और कनेक्टिविटी

इस फोन में आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G बैंड का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको 10 5G Bands का सपोर्ट देखने को मिलता है।

कुछ एक्स्ट्रा फीचर देखें तो ब्लूटूथ v 5.3, USB type – C हेडफोन ऑडियो जैक, मोबाइल हॉटस्पॉट, ओटीजी सपोर्ट, A – GPS और USB type – C चार्जिंग पोर्ट के साथ NFC चिपसेट का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Itel S23+

Conclusion

इस पोस्ट में हमें हॉनर फ़ोन की सभी जानकरी दी है जैसे Honor 100 5G Price in India क्या है, फ़ोन कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सरे फीचर्स, पर्फोर्मंस और स्पेसिफिकेशन के बारेमे डिटेल्स जानकरी दी है। हम आशा करते है इस जानकारी से आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *