Honor 90 GT Price in india – सभी फ़ीचर्स, स्पेसिफ़िकेशन और पर्फोर्मंस

SHARE THIS POST

एक के बाद एक ओनर अपने नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रहा है। कुछ समय पहले होना ने अपने honor x50i, honor 100 ऐसी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए हैं जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस बार एक धमाकेदार फोन लॉन्च हो रहा है जिसका नाम है Honor 19 Gt 5g Smartphone.

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Honor 90 Gt price in India क्या होगी, एस स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, आपको इस फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशन फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो।

फोन की भारत में शुरुआती कीमत 43,990 है यह कीमत 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है हालांकि यह एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन है जो आपको 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है।

कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दिए लेकिन खबरों के आधार पर यह स्मार्टफोन नए साल में 2024 में लॉन्च हो सकता है। सबसे पहले यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट यानी चीन में लॉन्च होगा फिर इंडिया में आने की संभावना है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S24 5G Price In India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन
कैमरा( 64 MP + 12 MP + 5 MP)
डिस्प्ले6.69 inches
वजन183 ग्राम
मोटाई7.8 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसsnapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत43,990/-
Honor 90 GT 5G
Honor 90 GT 5G Display

Honor 90 GT के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.69 inches (16.99 cm) की Amoled डिस्पले पैनल देखने को मिलती है। जो 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। जिसमे 393 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है और बेझेल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल टाइप पैनल देखने को मिलती है। इस फोन से आप यूट्यूब अमेजॉन नेटफ्लिक्स आसानी से हाई क्वालिटी में देख सकते हैं ।

रिफ्रेशर की बात करें तो इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 360 Hz टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। 1600 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है जिससे घर के बाहर और अंदर डिस्प्ले में कोई भी परेशानी नही होगी। इस स्माटफोन आपको Amoled डिस्प्ले के साथ 1B कलर मिलते है। जिसकी मदद से फोन की डिस्पले क्वालिटी और भी अच्छी होती है। इस फोन के वजन की बात करें Honor 90 GT फोन का वजन 183 ग्राम है और 7.8 mm की मोटाए देखने को मिलती है।

Honor 90 GT 5G के स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 64 MP + 12 MP + 5 MP) कैमरा सेटअप मिलता हैं। जिसमे 64 MP का Wide Angle मुख्य कैमरा मिलेगा, 12 MP का Ultra Wide Angle कैमरा है और आखरी 5 MP का Depth कैमरा दिया है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy A55 5G Price in india : 50MP कैमरा के साथ हुआ ये धसू फोन लॉन्च

इन कैमरे की मदद से आप 2160p मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ में फोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर आते हैं जैसे कि डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टॉक टू फेस जैसे फीचर मिलते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में 32 MP का मुख्य कैमरा दिया है। इस कैमरे की मदत से 1080p मे @ 30 fps तक से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप vlogging करते हैं या वीडियो रिकॉर्डिंग फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं, प्रिया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसीजर देखने को मिलता है। जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। फोन मे 64 – bit आर्किटेक्चर दिया है और Adreno 750 ग्राफिक मिलता है। Honor 90 GT 5g फोन की भारत में शुरुआती कीमत तो 43,990 रुपए है यह कीमत 12 Gbbराम और 256 जीबी वाले मॉडल के लिए है।

इस फोन के स्कोर की बात करें तो लगभग 634,799 के आसपास अंतूतू स्कोर दिया है। जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है। इस फोन का चिपसेट 2030 का सबसे नया चिपसेट में से एक है। इसकी मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल के गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। बिना किसी समस्या के यह स्मार्टफोन आपको गेमिंग मे भी अच्छी परफॉर्मेंस देगा।

सारे न्यू फोन की तरह इस फोन में भी नॉर्मल 5000 mAh की Li – Polymer बैटरी मिलेगी। जो किसी भी नॉर्मल यूजर के लिए आसानी से एक दिन का बैटरी बैकअप देगी।

Honor 90 GT Price in india

5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 66 W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50% केवल 20 मिनीट मे और 0 – 100% केवल 40 मिनीट चार्ज कर सकते हैं। न्यू फोन की तरह इस फोन में भी आपको USB type – c मिलती है। और अच्छी बात यह है कि फोन के साथ एडेप्टर और USB type – C चार्जिंग केबल बॉक्स के अंदर आता है।

Trending Now!!  Xiaomi 13 Pro 5G Price In India : फ़ोन के सभी फ़ीचर्स ….

नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G सपोर्ट भी मिलता है। यह एक 5G फोन होने की वजह से इसमें आपको लगभग 13 – 14 5G Bands का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से आप हाई इंटरनेट स्पीड का अनलिमिटेड डाटा का आनंद उठा सकते हैं।

आर यू कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको क्या WI – FI V4 मिलेगा, ब्लूटूथ v 5.3 दिया है, GPS – A, Usb Type – C Port के साथ-साथ NFC कल सपोर्ट भी इस फोन में मिलने वाला है।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Honor 19 Gt price in India क्या है, स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिक इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से आपको एक बेहतरीन स्मार्टफोन मिल सके हमेशा करते हैं इस जानकारी से यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Redmi 13c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *