Honor Magic 6 Pro Full Specification

SHARE THIS POST

हॉनर कंपनी की तरफ से एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जी फोन में आपको 12gb की रैम स्नैपड्रेगन का प्रोसीजर 160 MP का कैमरा जैसे कई फ़ीचर्स मिलते है। तो चलिए देखते ही क्या खास बात है इस Honor Magic 6 Pro फ़ोन में

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

Honor Magic 6 Pro – Full Specification

कैमरा ( 50MP + 50MP + 160MP )
डिस्प्ले6.8 inchs
वजन225 grams
मोटाई8.9 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5600 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 3

Honor Magic 6 Pro Display All Features

Size : इस फ़ोन में आपको 6.8 inches (17.27 cm) की OLED स्क्रीन मिलती है जो 1280 x 2800 pixels रिज़ोलुशन पर आती है जिसमे 19.5:9 की आस्पेक्ट रेश्यो, 453 ppi की pixels डेंसिटी, 91.95 % स्क्रीन टू बॉडी रेशव और बेज़ेल लेस्स डिस्प्ले के साथ पंच हॉल पैनल मिलेगी।

Refresh rate : इस फोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

Design : फोन की सुरक्षा के लिए बैक साइड और फ्रंट साइड दोनों साइड में गिलास की कर दी है और फोन की बिल क्वालिटी प्लास्टिक फ्रेम की मिलेगी।

फोन का वजन लगभग 225 grams और मोटाई 8.9 mm है साथ मे 162.5 mm ऊंचाई और 75.8 mm मोटाई देखने को मिलती है।

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

6 Pro – Camera

Back Camera : इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50MP + 50MP + 160MP ) कैमरे से तक मिलता है। जिसमे 50MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा, 50 MP का Ultra Wide Angle कैमरा और 160MP का Periscope कैमरा मिलेगा।

Trending Now!!  Samsung A25 5G Phone All Features

Video Recording : ( 50MP + 50MP + 160MP ) इन कैमरा की मदद से आप 4k मे @ 60 fps तक और 1080p मे @ 60 fps तक हाई लेवल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Selfie Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की तोतो 50MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से आपआप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है।

हॉनर 6 Pro Performance

Operating system : फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सबसे लेटेस्ट Android v14 देखने को मिलता है जो Custom UI Magic UI पर वर्क करता है।

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से सबसे लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल चिपसेट मिलता है जो फैब्रिकेशन 4nm पर आधारित है जिसमें 64 – bit आर्किटेक्चर और adreno 750 ग्राफिक्स मिलेगा।

Honor 90 GT

हॉनर 6 Pro Battery mAh

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिएलिए Li – Polymer की तरफसे 5600 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो नॉन-रिन्यूएबल होगी।

Charge : 5600 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिएलिए 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो USB Type C के साथ मिलता है।

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

Honor Magic 6 Pro RAM and storage

इस फोन का बेस वेरिएंट आपको 12gb रैम और 256gb स्टोरेज वाले मॉडल के साथ मिलता है। और 16GB की राम और 512 जीबी स्टोरेज साथ में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा।

  • 12 GB + 256 GB
  • 16 GB + 512 GB
  • 16 GB + 1TB

Honor X50i Plus

हॉनर मैजिक 6 Pro Phone Network and Connectivity

  • Network Type : 2G, 3G, 4G, 5G Not Supported in India
  • Connectivity : Wi-Fi, USB, Bluetooth
  • WI-FI : Yes, Wi-Fi 7 
  • Bluetooth : Yes, v5.3
  • Audio Jack : USB Type-C
  • NFC : Yes
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
Trending Now!!  Infinix Y2 Plus Price In India : काम क़ीमत में धासु लैपटॉप

Honor Magic 6 Pro Price In India

अभी के समय Honor Magic 6 Pro फोन की भारत में शुरुआती कीमत ₹66,390 है और यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मोडल के लिए है। ऑनलाइन में बैंक ऑफर जोड़कर और कूपन इस्तमाल करके काफी अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है।

Honor 100 5G

Honor Magic 6 Pro Price In India Amazon
12GB + 256GB : 66,390 /-

FaQ.

a) is honor magic 6 pro good for gaming ?

हॉनर की तरफ़से हॉनर मैजिक 6 Pro फोन खास करके उन लोगों के लिए बनाया है जिन्हे फोटोग्राफी ओर गेमिंग का शोक है। इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का सबसे पॉवरफूल प्रोसेसर दिया है। साथ मे इस फोन का अंतुतु स्कोर लगभग 2,069,877 के आसपास है इस की वाझसे इस फोन मे आप मीडिया से लेकर हाई लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते है।

Nokia 7610 5g

VIVO Y200 5G 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *