Honor X50i Plus Price in india फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे..

SHARE THIS POST

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फोन के बारे में जो बिल्कुल iPhone की तरह दिखने वाला है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जो इतनी कम रेंज में आपको iPhone की तरह फीलिंग देगा। यह फोन Honor की तरफ से आता है। इस फोन का नाम है Honor x50 5G mobile.

आगे हम देखने वाले हैं Honor X50i Plus Price in indiaक्या होगी? यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होने वाला है? इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी लेंगे जिसकी मदद से आपको इस फोन के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त होगी।

honor X 15i Plus कि भारत में शुरुआती कीमत ₹19,990 हो सकती है। यह कीमत 12 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है और ₹20, 990 आपको 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए देखने को मिलती है। यह एक कम बजट में आने वाला यूनीक स्मार्टफोन है|

Honor 100 5G Price in India

Honor X 15i Plus 5g मोबाइल भारत मे 2024 मे यानी नए साल के शुरुआती दिनों में देखने को मिल सकता है। हालांकि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और साथ में चीन में भी लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन कुछ दिनों में भारत में भी लॉन्च हो सकता है|

Trending Now!!  Lenovo Tab P12 Pro Price In India : 8GB की रैमऔर 10200mAh बैटरी बैटरी वाला धासु टैब
कैमरा( 108MP + 2MP)
डिस्प्ले 6.7 inches
वजन166 grams
मोटाई6.7 mm
रैम12 GB
स्टोरेज128 Gb
बैटरी48000 mAh
भारत में कीमत₹19,990
Honor X50i Plus price in india
.

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में आपको 6.7 inches (17.02 cm) की Amoled डिस्प्ले दी है| जो 1080 x 2412 pixels रेजोल्यूशन पर आती है| 20.1:9 एस्पेक्ट रेशों, 394 ppi pixels डेंसिटी, 90.36 % स्क्रीन बॉडी रेशों, Punch – hole पैनल के साथ Bezel-less डिस्प्ले देखने को मिलता है।

रिफ्रेशर की बात करें तो इस फोन में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया है। जिसकी मदद से यह फोन काफी स्मूद वर्क करेगा।

इस स्मार्टफोन में 1200 nits की (HBM) और 2000 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है जिसकी मदत से आपके घर के बाहर और धूप में मोबाइल चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। Amoled डिस्पले होने के कारण यह बैटरी कम खर्च होगी

वजन की बात करें तो इस फोन मे आपको 166 grams वजन दिया है और 6.7 mm (0.26 inches) की मोटाई मिलती है साथ मे 161 mm ( 6.34 inches) की उचाई और 74.5 mm (2.93 inches) की चौड़ाई देखने को मिलती है। इस फोन की वजन और मोटी देखकर यह पता चलता है कि यह फोन काफी हल्का होगा।

इस जानकारी से आपको स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

  • Ink Jade Green
  • Liquid Pink
  • Cloud Water Blue
  • Fantasy Night Black

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस फोन में आपको Android 13 का सपोर्ट मिलता है जो Magic OS 7.2 पर आधारित है। प्रोसेसर में आपको मीडियाटेक की तरफ से Mediatek MT6833P Dimensity 6080 का चिपसेट मिलता है जो 6 nm फैब्रिकेशन पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit और ग्राफिक Mali-G57 MC2 दिया है।

Trending Now!!  3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000 - 20000 के अंदर आने वाले बेस्ट OnePlus 5G फोन्स

यह एक काफी अच्छा चिपसेट है हालांकि यह एक गेमिंग प्रोसेसर नहीं है लेकिन फिर भी आप इस चिपसेट की मदद से मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग भी कर सकते हैं। किसी भी वर्क में यह फोन आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा। नॉर्मल यूजर के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल ( 108MP + 2MP) कैमरा सेटअप मिलता है| जो 108MP (f/ 1.75) का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस दिया है और साथ मे 2MP (f/ 2.4) का डेथ सेंसर देखने को मिलता है।

इस कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। रियर कैमरा आपको काफी अच्छा दिया है। इस कमरे की मदद से आप हाई लेवल की फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फ्रंट फोटोग्राफी में आपको 8 MP (f/ 2.0) का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Camera features : रियर कैमरे में आपको कोई फीचर्स मिलते हैं।10x डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, कस्टम वायरमार्क, फेस डिटेक्शन, फिल्टर, टॉक टू फेस, इत्यादि

फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 4500 mAh की Li – Polymer बैटरी बैकअप दी है। जो नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

4500 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए फोन के साथ 33 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप 0 – 50% केवल 30 मिनिट मे और आप 0 – 100% केवल 65 मिनिट मे फुल चार्ज कर सकते हैं। हलाकि इस फ़ोन में बैटरी बैकअप काम है लेकिन चार्जर अच्छा दिया है।

Honor X50i Plus price in india
.

नेटवर्क में आपको 5G कनेक्टिविटी मिलाने वाली है। जिसकी मदत से आप हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद ले उठा सकते है। यह फ़ोन 5g होने के कारण इस स्मार्टफ़ोन में में 11 5G बैंड्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S24 5G Price In India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

5G बैंड्स : n1, n3, n5, n7, n8, n28, n38, n40, n41, n77, n78

एक्स्ट्रा फीचर्स में 2 nono सिम कार्ड रख सकते है, Bluetooth v 5.1 मिलेगा, चार्जिंग के लिए USB Type – C, A-GPS, Wi-Fi v 5 का सपोर्ट और साथ में NFC Chipset दिया होगा।

Vivo Y79 Plus

Honor X50i Plus मोबाइल मे दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं। पहला 12GB और 128 GB स्टोरेज दूसरा 12GB और 256 GB स्टोरेज मिलता है।

  • 8GB + 128GB
  • 12GB + 256GB

Honor 100 5G Price in India

Itel S23+ Price in india

इस पोस्ट में हमने एक बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी ली है जिसका नाम है Honor X50I Plus स्मार्टफोन। आर्टिकल मे Honor X50I Plus price in india क्या है योर स्माटफोन भारत में कब लॉन्च होगा, फोन की फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी ली है हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको स्मार्टफोन लेने में मदद होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *