Infinix Hot 40 5G mobile Price in india स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मंस और सरे फ़ीचर्स

SHARE THIS POST

Infinix कंपनी काम दाम में अच्छे फ़ीचर्स देने वाली एक मोबाइल कंपनी है Infinix एक और नया स्मार्टफोन आ रहा है बैक टू बैक Infinix नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में ला रहा है।

इस पोस्ट में हमने बात की है Infinix Hot 40 5G mobile price in india क्या होगी, कब होगा ये फ़ोन लॉन्च, स्पेसिफिकेशन , परफॉर्मंस और सरे फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल्स से जानेगे तो चलिए देखते है।

Infinix Hot 40 5G mobile Price in india

16,999 रुपये शुरवाती क़ीमत हो सकती है। यह क़ीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए देखने को मिलेगी। यह एक काम कीमत में अच्छे फीचर्स देने वाला 4G mobile है।

Infinix GT 10 Pro 5g Mobile

Infinix Hot 40 5G launch date

खबरों के आधार पर यह फ़ोन नए साल में जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकता है। यह एक काम बजट में और अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला 5G मोबाइल होगा।

Infinix Hot 40 5G Mobile – स्पेसिफिकेशन

कैमरा ( 50mp + 8mp + 2mp )
डिस्प्ले6.75 inch
पीक ब्राइटनेस500nits
रैम8GB
स्टोरेज128Gb
बैटरी6000mAh
भारत में कीमत 16,999

Infinix Hot 40 5G Mobile – डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.75 inch (17.15cm) का Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 390ppi है और पिक्सल resolution 1080 * 2400 होगी, Aspect रेशों 20.5:9 होगा और साथ मे bezel lessn डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ।

Trending Now!!  5 Best 5g mobile under 12000 in hindi - 12000 हज़ार में आने वाले सबसे अच्छे 5g mobile

इस फोन में आपको 6.75 inch (17.15cm) का Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 390ppi है और पिक्सल resolution 1080 * 2400 होगी, Aspect रेशों 20.5:9 होगा और साथ मे bezel lessn डिस्प्ले देखने को मिल सकता है ।

Infinix Hot 40 5G Mobile – परफॉर्मेंस

इस फोन में परफॉर्मेंस की बात करें MediaTek Diamensity 1000 plus MT68890Z जो फेब्रिकेशन 7 म पर आता है और CPU Octa core 2.6GHz, Quad core है। जो 64bit आर्किटेक्चर पर दिया है जिसका ग्राफिक Mali-G77 MC9 होगा। प्रिंस के पॉइंट ऑफ यू से काफी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।

Infinix Hot 40 5G Mobile – कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50mp + 8mp + 2mp ) का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

50MP का मुख्य कैमरा और 8MP के डेथ कैमरा और 2MP माइक्रो कैमरा मिलता है। जिनकी इमेज रेजोल्यूशन 81vm 50*6150 होगी और साथ में एलईडी फ्लैश भी होगा।रियर कैमरा की मदद से आप 1080p मे @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बात करें फ्रंट कैमरा की तो इस फोन में आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा के साथ में dual LED Flashlight देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरा से आप 1080p मे @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इन कैमरा में ( Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus, Quad-LED flash, HDR, panorama ) यह फीचर्स मिलते हैं।

Infinix Hot 40 5G Mobile – बैटरी

स्मार्टफोन में 6000mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलती है। यह एक non removal battery है। नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। जो काफी अच्छी बात है।

Trending Now!!  BEST 5G Mobile Phones under 20000 - डिमांड में रहने वाले 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

6000mAh की बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50% केवल 30 मिनट मे और 0 – 100% केवल 70 मिनट मे फुल चार्ज कर सकते हो। हालांकि बैटरी को चार्ज करने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप आपको अच्छा खासा मिलेगा।

Infinix Hot 40 5G Mobile – कनेक्टिविटी

नेटवर्क की बात करें तो इस फोन में आपको 3G 4G के साथ साथ 5G सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको 14 5G Bands का सपोर्ट दिया है।

एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम कार्ड, Bluetooth v 5.3, A-GPS, USB charging सपोर्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट, FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन ऑडियो जैक देखने को मिलता है। लेकिन NFC सपोर्ट नहीं मिलेगा। मल्टीमीडिया के लिए लाउडस्पीकर मिलता है और audio jack USB type c दिया है।

infinix hot 40 5g
Image source : Social media

सिक्योरिटी सेंसर
सेंसर की बात करें तो साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर। फेस अनलॉक ऑप्शन दिया है। ये सेंसर होने चाहिए। और एक्स्ट्रा सेंसर की बात करे तो Light sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope ये सब सेंसर मिलाने वाले है।

Operating System
इस के लिए Android v13 Operating System में मिलती है। हलाकि Custom UI सपोर्ट नहीं मिलेगा। फ़िरभी यह स्मार्टफोन एक अच्छा परफॉर्मंस निकलकर देता है।

Infinix Hot 40 5G Mobile – मेमोरी स्टोरेज

योर फोन सिंगल वेरिएंट के साथ आने वाला है। जिसकी 8Gb रैम और 128Gb स्टोरेज मिलने वाली है।

इस फोन में आपको राम और स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है जैसे की 8GB रैम के लिए 8GB virtual Ram बढ़ा सकते हैं और साथ में 128GB स्टोरेज के लिए 1TB बढ़ा सकते हैं। काफी अच्छी बात है और इसी की वजह से यह एक फ्यूचरिस्टिक फोन बनता है।

Trending Now!!  Samsung A13 4/64 Price In India

Infinix Hot 40 5G Mobile -अपडेट

खबरों के आधार पर और इंफीनिक्स नमे कहा है की इस बार इस इंफीनिक्स हॉट 40 5G मोबाइल में आपको 1 मेजर एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे और साथ में 2 साल के सिक्युरिटी अपडेट देखनेको मिलाने वाले है।

Infinix GT 10 Pro 5g price in india Amazon
( 8GB +128GB )

FAQs

Q.1) क्या Infinix Hot 40 एक 5G Mobile है या नहीं।

हा, Infinix Hot 40 स्मर्टफ़ोने एक 5G Mobile है। जिसकी वजहसे इस फ़ोन में आपको 14 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।

Q.2) इंफीनिक्स मोबाइल बैटरी कैपेसिटी कितनी है ?

स्मार्टफोन में 6000mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलती है। यह एक non removal battery है। नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। जो काफी अच्छी बात है।

Q.3) Infinix hot 40 5G फ़ोन में सॉफ्टवेयर उपदटेस कितने है ?

इस इंफिनिक्स 5g मोबाइल में 1 साल के ऑपरेटिंग उपदटेस मिलते है और साथ कंपनी ने 2 साल के सिक्युरिटी अपडेट्स का वादा कराती है।

Q.4) infinix hot 40 5g mobile में कितने वॉट का चार्जर है ?

6000mAh की बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50% केवल 30 मिनट मे और 0 – 100% केवल 70 मिनट मे फुल चार्ज कर सकते हो।

₹6999/- में 12GB+128GB, 5000mAh बैटरी पहली बार मिल रहा है

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Infinix Hot 40 5G price in india क्या है, स्मार्टफोन कब लांच होने वाला है, उस मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स है जैसे परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी, स्टोरेज ऐसे सारे फीचर्स देखे हैं। जिससे आपको फोन की जानकारी होगी। हाला की यह अनुमानित जानकारी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको फोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *