देखे Infinix Smart 8 Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशनदेखे

SHARE THIS POST

इंफिनिक्स मोबाइल कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली एक बेहतरीन कंपनी है। पिछले साल इंफिनिक्स ने infinix Smart 7 मोबाइल सीरीज शुरू की थी। 10,000 के अंदर आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन था। इस सीरीज का पार्ट 2 यानी सक्सेसर अब लांच होने वाला है जिसका नाम है infinix smart 8 मोबाइल।

इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं infinix smart 8 price in India क्या होगी, स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, इस फोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि यह फोन आपके लिए है या नहीं है। तो चलिए देखते हैं।

Infinix Smart 8 Price In India

इस इंफिनिक्स स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 6,299/- रुपए है। और यह कीमत 3GB राम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। इसकी कीमत में आने वाला यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है और कीमत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन और फीचर काफी अच्छे देखने को मिलते हैं।

Infinix 5G Mobile Phones Under 15000

Infinix Smart 8 Launch Date In Indian

Infinix Smart 8 भारत में 8 दिसंबर 2023 में लॉन्च हो गया है। यह फ़ोन काम बजट में आने वाला अच्छा स्माटफोन है। इंफीनिक्स स्मार्ट 8 मोबाइल फ़ोन काम कीमत में काफी अच्छे फ़ीचर्स देता है।

Infinix Smart 8 – स्पेसिफिकेशन

कैमरा( 13 MP + 0.3m MP )
डिस्प्ले6.6 inches
वजन190 g
मोटाई8.8 mm
रैम3 Gb
स्टोरेज64 GB
बैटरी5000 mAh
infinix smart 8 price in indian

Infinix Smart 8 – डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.6 inches (16.76 cm) की एक full HD + IPS LCD पैनल देखने को मिलती है। जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 × 1612 है, 20 :9 एस्पेक्ट रेशों, 267 ppi पिक्सल डेंसिटी, 89.69% स्क्रीन बॉडी रेशों और बझेल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्पले मिलता है।

Trending Now!!  Transparent Mobile Cover For Girls - लड़कियों के लिए सबसे अच्छे मोबाइल कवर

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन में आपको 90 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और 180 hz का दोएस सैंपलिंग राते दिया है। ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन में आपको 500 nits का स्पीक ब्राइटनेस मिलेगा। इसकी मदद से आपको धूप में स्मार्टफोन चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

डिस्प्ले की सुरक्षा में आपको Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया है। ओवरऑल देखे तो प्रिंस के पॉइंट ऑफ व्यू से डिस्प्ले काफी अच्छा दिया है। नॉर्मल यूजर के लिए डिस्प्ले में कोई भी शिकायत नहीं होगी।

Infinix Smart 8 – डिजाइन

इस इंफीनिक्स मोबाइल में आपको बड़ी बैटरी मिलती है जिसकी वजह से इस फोन का वजन 190 g है और मोटाई 8.8 mm दी है साथ मे 165.2 mm की उचाई और 75.7 mm की चौड़ाई देखने को मिलती है। इस फोन में आपको तीन अलग-अलग कलर दिया है। पहला Deepsea Luster दूसरा Silver Diamond और आखरी Iceland Fantasy कलर मिलते है।

Infinix Smart 8 – परफॉर्मेंस

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में युनिसो की तरफ से Unisoc T606 का चिपसेट देखने को मिलता है। जो फेब्रिकेशन 12 nm पर आता है। साथ मे आर्किटेक्चर 64 bit, ग्राफिक्स Mail – G57 और CPU Octa core देखने को मिलने वाला है। इस फोन में अंतूतू स्कोर की बात करें तू लगभग 101,464 के आप-पास अंतूतू स्कोर मिलता है। एक प्रोसेसर आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने की वजह से आप इसमें मीडियम लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। क्योंकि हाई लेवल की गेमिंग चिपसेट सपोर्ट नहीं करेगा जिसकी वजह से फोन काफी गर्म हो सकता है। नॉर्मल यूजर के लिए यह एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy A15 5G Price In India & Specification :

Infinix GT 10 Pro 5g Mobile

Infinix Smart 8 – कैमरा क्वालिटी

इस इंफीनिक्स मोबाइल फोन में आपको ड्यूल लेयर कैमरा ( 13MP + 0.3MP ) सेटअप मिलता है। 13MP का प्राइमरी कैमरा और साथ में 0.3MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। इन कैमरा की मदत से आप 720p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कैमरा में आपको डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फेस जैसे फीचर मिलते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो 8 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और इस कैमरा की मदत से 720p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।प्रिंस की अकॉर्डिंग कैमरा सेटअप काफी अच्छा दिया है।

infinix smart 8 price in indian
.

Infinix Smart 8 – बैटरी

बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बड़ी Li – Polymer बैटरी मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए आराम से एक या दो दोनों का बैटरी बैकअप देगी।

5000 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए 18 W का नार्मल चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद सेइस चार्ज की मदद से 0 – 50% 45 मिनिट मे और 0 – 100% 90 मिनिट मे फुल चार्ज करता है। बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपको बैटरी बैकअप आराम से एक-दो दिनों का मिलेगा।

Infinix Smart 8 – स्टोरेज

ये फोन आपको एक वेरिएंट में देखने को मिलता है । 3 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन की रैम और स्टोरेज बाद भी सकते हैं। 2 TB तक स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। इंफिनिक्स फोन की खासियत है कि यह कम कीमत में आपको ज्यादा रैंप और स्टोरेज देते हैं। जिस कारण लोग आकर्षित होते हैं।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S24 5G Price In India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

Infinix Smart 8 – नेटवर्क और कनेक्टिविटी

फोन में आपको 2G 3G और 4G का सपोर्ट मिलता है। एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम कार्ड, ब्लूटूथ v 5.2, 3.5 एमएम हेडफोन ऑडियो जैक, मोबाइल हॉटस्पॉट, FM रेडियो और A – GPS Glonass के साथ देखने को मिलता है।

हालांकि इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं मिलने वाला और साथ ही में NFC का बी सपोर्ट देखने को नहीं मिलता। इस प्राइस रेंज में यह सपोर्ट देना नामुमकिन है लेकिन फिर भी कनेक्टिविटी आपको अच्छी मिलने वाली है।

Infinix Smart 8 Price In India amazon
( 8GB + 128GB )

Infinix Hot 40 5G mobile

Infinix 5G Mobile Phones Under 15000

BEST 5G Mobile Phones under 20000

Conclusion

हमने इस पोस्ट में इंफिनिक्स स्मार्ट 8 मोबाइल के बारे में सारी जानकारी जैसे Infinix Smart 8 Price In India क्या होगी यह इंफिनिक्स मोबाइल कब लॉन्च होगा, इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की है जिससे आपको यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *