IQOO 12 5G Price in India and all Specification

SHARE THIS POST

दिन प्रतिदिन इक स्मार्टफोन कंपनी काफी लोकप्रिय हो रही है इस कारण से IQOO कंपनी पर लोग अब भरोसा करने लगे हैं। यह स्माटफोन अच्छी प्राइस में कमल के फीचर्स देता है। अभी हाल ही में आइकॉन ने अपना एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है IQOO 12 5G स्मार्टफोन।

आगे हम इस लेख में देखने वाले हैं IQOO 12 5G price in India क्या है? IQOO 12 5G launch date in India और इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं। ताकि इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी। अगर आपको जानना है कि यह स्मार्टफोन आपके लिए है या नहीं तो यह लेख पूरा पड़े तो चलिए शुरू करते हैं।

IQOO 12 5G Price In India

इकू 12 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 52,999 रुपए है और यह कीमत 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है और साथ में 16GB राम 512gb स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 57,999 रुपए है।

अभी के समय यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केट में अवेलेबल हो चुका है इसे आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदी कर सकते हैं। हालांकि समय और ऑफर के साथ कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

IQOO 12 5G Price in India
IQOO 12 5G Price in India

IQOO 12 5G Launch Date In India

इकू 12 5G स्मार्टफोन भारत में 12 दिसंबर 2023 को लॉन्च हो गया है। सबसे पहले यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लांच होने के बाद चीन में लॉन्च हुआ और फिर कुछ दिनों के बाद इंडिया में लॉन्च हो चुका है। IQOO 12 यह एक 5G स्मार्टफोन है।

Trending Now!!  Nokia X50 Pro Price In india : 200MP कैमरा Iphone को टक्कर देने आ रहा है।

Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024 0

IQOO 12 5G Full Specification

कैमरा( 50 MP + 50 MP 64 MP )
डिस्प्ले8.1 inch
वजन203.7 ग्राम
मोटाई8.1 mm
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत52,999 /-
IQOO 12 5G Price in India
IQOO 12 5G Price in India

IQOO 12 5G Display Size

Size : IQOO के इस फोन में आपको 6.78 inch ( 17.22 cm) की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 1260 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है। फोन मे 20.9 एस्पेक्ट रेशों मिलता है। 453 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है जो काफी अच्छी है। 89.71 % स्क्रीन बॉडी रेशों दिया है। HDR 10+ के सपोर्ट के साथ बैझेल लेस डिस्प्ले और पंच होल टाइप पैनल देखने को मिलती है।

Refresh Rate : फोन की रिफ्रेश्वर की बात करें तो फोन में आपको 144 Hz का रेफ्रिजरेट मिलता है और साथ में 100 Hz टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। जो आपके इस मोबाइल की स्मूदनेस बढ़ाने में मदद करता है।

Brightness : ब्राइटनेस में आपको 1,400 nits से लेकर तकरीबन 3,000 nits तक पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। यह ब्राइटनेस घर के बाहर कड़ी धूप में स्मार्टफोन चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं आने देगी। हालांकि हर समय ज्यादा ब्राइटनेस रखने से आपकी आंखें और मोबाइल की लाइफ कम होती है।

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

IQOO 12 5G Build Quality

Size : इस फोन का वजन तकरीबन 203.7 ग्राम है और 8.1 mm मोटी मिलती है और साथ में ही 163.2 mm ऊंचाई दी है और 75.8 mm चौड़ाई देखने को मिलती है। वजन से यह फोन थोड़ा भारी है जिससे ज्यादा समय तक एक फोन हाथ में रखने से हाथ में दर्द हो सकता है।

Trending Now!!  ITel P55 5G Price In India : सिर्फ़ 9,499/- में 5G का सपोर्ट मिलेगा

Protection : लहाल अभी के समय इस फोन में आपको दो अलग-अलग कलर मिलते हैं पहला Legend और दुसरा Alpha कलर् दिये हैं।
Build Material : स्कूल की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। बैक साइड में आपको Mineral Glass की बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलती है।

IQOO 12 Phone Performance

Chipset : फोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन में आपको स्नैपड्रेगन की तरफ से सबसे न्यू Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो फेब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit दिया है।

Review : यह चिपसेट स्नैपड्रेगन का सबसे नया चिपसेट में से एक है। इस चिपसेट की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के जो यह प्रोसेसर आपको एक अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

IQOO 12 5G Price in India
IQOO 12 5G Price in India

IQOO 12 5G Camera quality

Back Camera : IQQO कें इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50 MP = { f/ 1.68 } + 50 MP {f/ 2.0 } + 64 { f/ 2.0 }) कैमरा सेट मिलता है। जिसमे आपको 50 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है दुसरा 50 MP का Ultra wide angle कैमरा और आखिरी 64 MP का Periscope कैमरा देखने को मिलता है।

Video Recording : इन कैमरे की मदद से आप 4320 में @ 30 fps तक्, 2160 @ 30 fps और 1080p में % @ 60 fps तक आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जो आपको काफी प्रीमियम लेवल की वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने वाली है। इस फोन के साथ आपको कोई अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं जैसे कि डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन टॉक टू फेस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं

front Camera : सेल्फी फोटोग्राफी मैं आपको 16MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है इस कमरे की मदद से भी आप 1080p में % @ 30 fps तक आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी दी है। जो आपको काफी प्रीमियम लेवल के फोटोग्राफी करके देगी।

Trending Now!!  Oppo A38 Price In India - काम किंमत मे सबसे दासू फोने

IQOO 12 5G Mobile Battery Backup

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए Li – polymer टाइप की 5000mAh की बैटरी मिलती है। जो सभी प्रकार की यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

Charger : 5000mAh की बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए फोन के साथ 120 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% केवल 15 मिनट मे और 0 – 100% केवल 30 मिनिट प्लीज स्मार्टफोन फुल चार्ज कर सकते हैं।

Review : फोन मे आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है। सारे न्यू फोन की तरह इस फोन में भी आपको USB Type – C का सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन में बैटरी बैकअप ठीक-ठाक है लेकिन चार्जिंग स्पीड काफी बेहतरीन मिलता है जिससे आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा।

VIVO Y29 Pro

IQOO 12 Phone RAM Storage

इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलती है जिसमें से आपको 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला यह एक बेस वेरिएंट है। और 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेजफोन का दूसरा वेरिएंट है।

  • 8 GB + 256 GB
  • 12 GB + 512 GB

IQOO 12 5G Network and Connectivity

Network : इस फोन की नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G के सपोर्ट मिलता है। यह एक 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको लगभग सारे 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

Connectivity : फोन में सारी नॉर्मल use कनेक्टिविटी मिलती है जैसे की ब्लूटूथ v5.4, Wi-Fi डायरेक्ट वाई-फाई हॉटस्पॉट A – GPS, loudspeaker, USB type C port के साथ साथ इस फोन में आपको NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

IQOO 12 Price In India Flipkart
6GB + 128GB : 52,999/-

Conclusion

फोन में सारी नॉर्मल use कनेक्टिविटी मिलती है जैसे की ब्लूटूथ v5.4, Wi-Fi डायरेक्ट वाई-फाई हॉटस्पॉट A – GPS, loudspeaker, USB type C port के साथ साथ इस फोन में आपको NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *