IQOO 12 Pro Price in India – IQOO 12 Pro launch date

SHARE THIS POST

IQOO 12 सीरीज़ जो हाल ही में लांच होने वाली है और कुछ पिक्चर भी सामने आए हैं उसे पता लगता है कि इस फोन की डिजाइन काफी अलग होने वाली है और साथ में ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप भी मिलेगा ।

अगर आप भी इक IQOO 12 सीरीज़ का इंतजार कर रहे हो। तो हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैंI QOO 12 pro के बारे मे। जैसे की iQOO 12 pro price in india क्या होगी, यह फोन कब लांच होने वाला है, इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन फीचर और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी हम देखने वाले हैं। देखते हैं कि QOO 12 सीरीज में क्या नया देखने को मिलता है।.

IQOO 12 Pro Price in India

यह फोन भारत में लॉन्च हो चुका है इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत ₹57,990 है। यह कीमत 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है। यह स्मार्टफोन कई अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलता है।

Redmi Note 14 Pro Max price in india

IQOO 12 Pro launch date

सबसे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया बाद में यह फोन भारत में लॉन्च हुआ 7 नवंबर 2023 ऊपर 12:00 बजे यह फोन भारत में लॉन्च हो चुका हैआप इस फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदी कर सकते हैं एक 5G चिपसेट के साथ आने वाला 5G फोन है

Trending Now!!  सिर्फ 9,999/- मे 108MP कैमरा : Itel s24 kab launch hoga

IQOO 12 Pro – स्पेसिफिकेशन

कैमरा(64MP+50MP+48MP)
डिस्प्ले6.78 inch
रिफ्रेश रेट120HZ
रैम16GB
स्टोरेज256GB
बैटरी5100mAh
भारत में कीमत₹ 57,990
Iqoo 12 Pro price in india
Image source : Instagram

IQOO 12 Pro – डिजाइन

खबरों के आधार पर IQOO 12 मैं कैमरा डिजाइन मैं बदलाव किए हैं। खास करके कैमरा में एक square शेप में कैमरा मॉडल मिल जाता है। back panel कर्व साइड में मिलता है और फोन की डिजाइन में BMW का logo भी मिलता है। इस फोन की फ्रेम मेटल की दी है।

IQOO 12 Pro – डिस्प्ले

IQOO 12 pro मे 6.78 inch की 2K Amoled डिस्प्ले देखने को मिलती है । जिसकी 1264 × 5480 पिक्सेल, HDR10+, 451 ppi density, 20.9 Aspect ratio, 91.45 % स्क्रीन बॉडी रेशों और Bezel लेस डिस्प्ले के साथ पंच – होल डिस्पले देखने को मिलने वाला है।

इस फोन में आपको 144 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और 360 HZ का टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है। ब्राइटनेस की बात करें तो 3000 nits कॉफी ब्राइटनेस देखने को मिलता है। फोन मे IP64 रेटिंग मिलती है। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

IQOO 12 Pro – कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर कैमरा ( 64MP + 50MP + 48MP ) सेटअप देखने को मिलता है।

जिसमें आपको 50MP (f/1.7 23mm) का कैमरा जो OIS के साथ आता है। secondary 48MP ( f/2.0, 15mm) का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और आखरी 64MP (f/2.0) का Periscope Telephoto सेंसर जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS को स्पोर्ट करता है।

Iqoo 12 Pro
Image source : Instagram

इन कैमरा की मदद से 8k मे @ 30 fps तक, 4k मे @ 24/ 30/60 fps तक और 1080p मे @ 30/ 60/ 120/ 240 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Trending Now!!  Honor 90 GT Price in india - सभी फ़ीचर्स, स्पेसिफ़िकेशन और पर्फोर्मंस

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में आपको 16 MP (f/2.5) सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है । जिसकी मदद से 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

IQOO 12 Pro – परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में में Qualcom SM8650 – AB Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया होगा और यह फोन इस चिपसेट के साथ आने वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन होने वाला है। यह एक 5G चिपसेट है जो फैब्रिक पर 4mm आधारित है। आर्किटेक्चर 64bit, Grafics 64bit, CPU Qcta – core, GPU Adreno 750 पर दिया होगा।

out of the box Android v14 पर देखने को मिलने वाला है। साथ में Realme UI के साथ आयेगा।

खबरों के आधार पर स्मार्टफोन में गेमिंग चिप भी मिल सकती है साथ मे gaming centric feature भी मिलने वाले है जिसकी की मदद से मीडियम से हाई लेवल की गेमिंग आराम से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के।

IQOO 12 Pro – कनेक्टिविटी

नेटवर्क की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 3G, 4G के साथ-साथ 5G सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने के कारण इस फोन में आपको 14 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप है इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम कार्ड, Bluetooth v 5.3, A-GPS, USB charging सपोर्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट, और लेकिन NFC सपोर्ट नहीं मिलेगा। मल्टीमीडिया के लिए लाउडस्पीकर मिलता है और audio jack USB type c दिया है। लेकिन इस फ़ोन में आपको FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन ऑडियो जैक देखने को नहीं मिलता।

IQOO 12 Pro – रैम और स्टोरेज

इस फोन में आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं। 16GB राम और 256GB स्टोरेज दूसरा 16GB राम और 512GB जीबी स्टोरेज और आखिरी 16GB राम और 1TB स्टोरेज मिलेंगे।

  • 16GB + 256GB
  • 16GB + 512GB
  • 16GB + 1TB
Trending Now!!  Oneplus 12 Pro Price In India - Oneplus के इस ने दी Iphone को टक्कर 

IQOO 12 Proबैटरी

स्मार्टफोन में 5100mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलती है। यह एक removal battery है। नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। जो काफी अच्छी बात है।

5100mAh की बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए आपको 120W का Hyper फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50% केवल 10 मिनट मे और 0 – 100% केवल 20 मिनट मे फुल चार्ज कर सकते हो। चार्ज़िंग स्पीड़ काफ़ी अच्छी है और बैटरी बैकअप भी अच्छा ख़ासा मिल रहा है।

इस फोन की बैटरी चार्ज करने के USB Type – C केबल C to C देखने को मिलता है और अच्छी बात यह है की एडाप्टर और चार्जिंग केबल बॉक्स के अंदर आते हैं. हालांकि अब कई फोन मेंआपको बॉक्स के अंदर चार्जिंग केबल देखने को नहीं मिलते।

Best Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024

FAQ.

Q.1) क्या Samsung Galaxy S23 Fe फ़ोन में 5g का सपोर्ट दिया है ?
हां ! यह एक true 5g स्मार्टफोन होने के कारन इस फ़ोन में आपको 14 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। (5G sub6 TDD: n38 /n40 /n41 /n77 /n78, 5G sub6 FDD: 1 /n3 /n5 /n7 /n8 /n12 /n20 /n28 /n66 )

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने IQOO 12 Pro price in india क्या है, स्मार्टफोन कब लांच होने वाला है, उस मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स है जैसे परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी, स्टोरेज ऐसे सारे फीचर्स देखे हैं। जिससे आपको फोन की जानकारी होगी। हाला की यह अनुमानित जानकारी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको फोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *