Itel S23+ Price in india परफॉर्मेंस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Itel S23 Plus

SHARE THIS POST

Itel की तरफ से हमने जितने भी स्मार्टफोन देखें है वे सरे फोन 3000 के अंदर आने वाले नॉर्मल यूजर के लिए फोन थे लेकिन Itel कंपनी अब स्मार्टफोन की ओर बढ़ रही है Itel में अब एक बेहतरीन फोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Itel S23 Plus यह एक कम बजट में आनेवाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन देखने को मिलता है।

तो इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं Itel S23+ price in India क्या होगी, स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले, फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और इस फोन का परफॉर्मेंस आपको कैसे देखने को मिलेगा इस बारे में आगे देखने वाले हैं।

Itel S23+ Price in india

जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब इस फोन की कीमत ₹12000 थी लेकिनइस फोन की डिमांड बढ़ने से अभी के समय इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि दिवाली ऑफर और बैंक ऑफर जोड़कर आप इस फोन को 12000 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। यह एक कम बजट में आने वाला अच्छे फ़ीचर्स देने वाला स्मार्टफोन है।

Xiaomi 14 Pro Price In India Hindi

Itel S23 Plus स्पेसिफिकेशन

कैमरा( 50MP + AI)
डिस्प्ले6.6 inch
रिफ्रेश रेट60HZ
रैम8GB
स्टोरेज256GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹13,999
itel s23+ price in india

Itel S23+ डिजाइन

आपको देखते ही पसंद आए ऐसा डिजाइन दिया है। कलर्स की बात करें तो इस फोन के साथ आपको Elemental Blue और Lake Cyan कलर देखने को मिलते हैं। मैट फिनिश में डिजाइन दिया है जिसकी वजह से स्क्रैचेज बिल्कुल नहीं आएंगे और साथ में फिंगरप्रिंट के निशान नहीं रहते। दो बड़े कमरे दिए हैं और साथ में फ्लैशलाइट मिलती है।

Trending Now!!  Nokia 1100 5G Price in India, नोकिया 1100 ने iphone के होश उड़ाये।

इस फोन का वजन लगभग 179 ग्राम है। और साथ में 7.9mm मोटी देखने को मिलती है जिसकी वजह से यह एक हल्का फोन बनता है। इस फोन को अगर एक हाथ में ज्यादा देर तक भी पकड़ के रखे तो हाथ में दर्द नहीं होगा। स्पाइस में काफी अच्छा प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलती है।

Itel S23+ डिस्प्ले

Itel S23+ के डिस्प्ले की बात कर तो इस फोन में आपको 6.6 inch (16.76cm) का FHD+ Amoled curved डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस प्राइस रेंज में शायद ही आपको curved और Amoled डिस्प्ले साथ में देखने को मिलेगा।

60HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और 120HZ की टच सैंपलिंग रेट मिलेगी। जिसकी वजह से फोन काफी स्मूद रहेगा। 500 nits की पिक ब्राइटनेस। दी है। यानी इंदौर और आउटडोर ब्राइटनेस में कोई दिक्कत नहीं होगी। डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो फोन में Corning Gorilla Glass V5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

Itel S23 Plus कैमरा

इस फोन में आपको ड्यूल (50 + AI) कैमरा सेटअप दिया है। जिसने आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI lens देखने को मिलता है और साथ में एक LED flash भी दिया है। इन कैमरा की मदद से 1080p मे 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

कैमरा फीचर्स : 10X Digital zoom, Auto-HDR, Auto Touch focus, Face detection

सेल्फी फोटोग्राफी में 32MP का primary कैमरा मिलता है। जिसकी मदद से हाई लेवल फोटोग्राफी कर सकते हैं। और सेल्फी कैमरा का मदद से भी आप 1080p मे 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ओवरऑल कैमरा क्वालिटी भी आपको काफी अच्छी देखने को मिलती है।

Trending Now!!  20+ Best Mobile Cover For Girls - लाडकीयो के लिये सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाईल कव्हर 

Itel S23+ परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में आपको सबसे नया वर्जन एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो Unisoc Tiger T616 चिपसेट दिया है जो फेब्रिकेशन 12 nm पर है और उनके आर्किटेक्चर 64 bit देखने को मिलेगा।

इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। हालांकि यह एक गेमिंग चिपसेट नहीं है जिसकी वजह से आप इसमें हाई लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते। लेकिन फिर भी इस प्राइस में नॉर्मल यूजर के लिए परफेक्ट फोन है।

सेंसर
सेंसर की बात करें तो ओं डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक ऑप्शन साथ में ऐसे सभी सेंसर मिलते हैं जो फोन में इंपॉर्टेंट होते हैं।

itel s23+ price in india

Itel S23 Plus बैटरी

स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की Li – Polymer बैटरी दी है। जो नॉन रिमूवेबल चार्ज के साथ आती है। ये फोन नॉर्मल यूजर के लिए यह एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिलेगा।

5000mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप 0 – 50% 50 मिनिट मे और 0 – 100% 78 मिनिट मे चार्ज करता है। हालांकि बैटरी को चार्ज करने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप आपको अच्छा मिलेगा। सभी न्यू फोन की तरह इस फोन में भी आपको उसे भी USB Type – C का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Itel S23+ मेमोरी और स्टोरेज

यह फोन एक सिंगल वेरिएंट फोन है। इस फोन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में राम को बाद भी सकते हैं 8GB वर्चुअल रैम जोड़कर 16GB रैम होंगी। स्टोरेज तो काफी अच्छा मिलता है 256GB यह फीचर्स शायद ही आपको इस प्राइस रेंज किसी फ़ोन मे मिलेंगे।

Trending Now!!  Xiaomi 14 Pro Price In India Hindi (Nov-2023) - लॉन्च डेट, फ़ीचर्स, परफॉर्मंस और स्पेसिफिक्शन

8GB Ram + 8GB Expandable Memory : 16GB + 256GB

Itel S23+ कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड, 2G 3G और 4G का स्पोर्ट मिलता है। एक्स्ट्रा फीचर की बात करे तो Wi-Fi 5 ,मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ version 5.1 GPS, USB कनेक्टिविटी, USB type c ऑडियो जैक, लाउडस्पीकर आर NFC का पोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि itel S23 Plus स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं मिलता लेकिन फिर भी स्मार्टफोन आपको अच्छी कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है और साथ में अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती है।

Itel S23 Plus बॉक्स में क्या-क्या मिलता है?

  • स्मार्टफोन
  • यूजर मैन्युअल कार्ड
  • Vip स्क्रीन रिप्लेसमेंट कार्ड
  • ट्रांसपेरेंट हार्ड कवर जो नीट फिनिशर के साथ आती है।
  • सिम इजेक्टर टूल
  • चार्जिंग एडेप्टर
  • टाइप सी केबल

Redmi Note 14 Pro Max price in india

Conclusion

अपने इस पोस्ट में Itel S23+ Price in india क्या है , फ़ोन के सारे फीचर्स के बारे में, स्पेसिफिकेशन के बारे में और फोन के परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से सही जानकारी दी है। इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *