सिर्फ 9,999/- मे 108MP कैमरा : Itel s24 kab launch hoga

SHARE THIS POST

आईपीएल एक लौटी ऐसी कंपनी है जो 10,000 के रेंज में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करती है। जिन लोगों को कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन चाहिए वह लोग इटेल कंपनी के साथ जाते हैं। हाल ही में एयरटेल ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Itel S24 आगे हम देखेंगे Itel s24 kab launch hoga.

इस फोन में आपको आईपीएस एलसीडी पैनल, 108 एमपी मुख्य कैमरा, 128 बीबी की स्टोरेज, मीडियाटेटिक का प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट देखने को मिलता है ऐसे कई सारे फीचर्स इस फोन में दिए हैं|

Itel S24 kab launch hoga

फोन के रुमर्स से ओर फोन की लीक हुई जनाकारी से ये बात सामने आई है Itel S24 फोन भारत मे 31 मार्च 2024 को लॉन्च होने वाला है। फोन लॉन्च होने के बाद इसे आप अमजों, फ्लिपकर्त जैसी कंपनी से आसानी से खरेदी कर सकते है।

Itel S24 all Specifications

Camera( 108 MP + 8 MP + 2 MP )
Selfie Camera( 8 MP )
Display6.6 inchs
Refresh rate6 hz
Ram4 GB
Storage128 GB
Battery5000 mAh
Androidv13
PerformanceMediaTek hello G91
Itel s24 all Specifications in a table
Itel s24 all Specifications
Itel s24 all Specifications

Itel S24 Display specifications

Size : इस फोन में 6.6 इंच की IPS LCD पैनल दी है जो 267 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है साथ में 20:09 एस्पेक्ट रेशों, 84.38% स्क्रीन तो बॉडी रेशों के साथ वॉटर ड्रॉप नोच पैनल मिलेगा।

Trending Now!!  Poco x6 Pro 5G Price In India and Specification एक और दासू फ़ोन

Refresh Rate : बात करें फोन की रिफ्रेश रेट की इस फोन में आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा और साथ में ही 180hZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

Design : ITel s24 स्मार्टफोन का वजन लगभग 192 ग्राम दिया है और फोन की मोटाई लगभग 8mm मिलती हैं।

Colors : Starry Black, Dawn White, Coastline Blue

Itel S24 Camera features

Back Camera : इस फोन में आपको ड्यूल लेयर ( 108MP + 0.08MP ) कैमरा सेट दिया है जिसमें 108MP मुख्य कैमरा और दूसरा 0.08MP सेकेंडरी कैमरा दिया है।

Video Recording : बैक साइड के दिए गए ( 108MP + 0.08MP ) कैमरा की मदद से आप 1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग शूट कर सकते हैं साथ में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स दिए हैं।

Selfie Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की फ्रंट में 8mp प्राइमरी सेल्फी कैमरा दिया है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है और इस कमरे की मदद से भी आप 1080@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Itel S24 Processor Details

Operating system : इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर वर्क करत है।

Chipset : फोन को ताकत देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से MediaTek hello G91 प्रोसेसर दिया है जो फेब्रिकेशन 12nm पर आधारित है जिसमें आर्किटेक्चर 64 bit और GPU Mali-G52 मिलता है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। हाई लेवल मे गेमिंग करने से दिक्कत हो सकती है।

Itel S24 Phone mobile Battery mAh Life

Backup : सभी बजट फोन की तरह इस फोन में भी आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल Li-Polymer टाइप बैटरी देखने को मिलती है। जो किसी भी यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से सपोर्ट करेगी। बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type-C सपोर्ट दिया है।

Itel s24 kab launch hoga
Itel s24 kab launch hoga

Itel S24 Phone Ram Rom

बात करें फोन की रैम और स्टोरेज की तो इस फोन में 4GB की रैम और 128GB स्टोरेज दिया है और यह इस फोन का बेस वेरिएंट देखने को मिलता है। फोन में एक्सपेंडेड स्टोरेज का ऑप्शन दिया है जिससे आप 1tb तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इस वेरियंत के साथ और भी वेरियंत मिलते है।

  • 4GB + 128GB
  • 8GB + 128GB
  • 8GB + 256GB
Trending Now!!  Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024 : DSLR कैमरा हुआ फेल इस फ़ोन के आगे

Itel S24 Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G + 5G Network not Support
  • USB :  USB charging
  • WI-FI : Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
  • Bluetooth : v5.0
  • Sim Slot : Dual SIM, GSM+GSM
  • GPS : Yes A-GPS
  • USB Connectivity : Yes, Type-C 2.0
  • NFC : no
  • Audio Jack : 3.5mm
  • Loudspeaker : Yes

Itel S24 Price in india

इटेल स्मार्टफोन की तरफ से इटेल s24 की भारत में शुरुआती कीमत 10,000/- की रेंज में हो सकती है और यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। फोन की स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस आधार पर यह एक अनुमानित जानकारी है।

Conclusion

इज लेख मे हम ने देख Itel s24 kab launch hoga फोन की कया किमत होगी। साथ मे फोन के सभी फीचर्स के बरें मे हम ने जनकरी दी है। हम आशा करते इस जनकरी की मदत से आपको ये स्मार्टफोन खरीदाणे मे आसनी होगी। इस फोन से संबंदीत कोई भी प्रश्न ही तो कॅमेन्ट मे जरूर बटाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *