Lava Storm 5G : इतने कम कीमत में मिल रहा है 5G स्मार्टफोन

SHARE THIS POST

आखिर में लावा कंपनी ने एक और धमाकेदार कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। जो एंड्रॉयड v 13, 50 MP कैमरे के साथ आता है। जो मार्केट में आता ही तहलका मचा रहा है। जिसका नाम है – Lava Storm 5G स्मार्टफोन।

तो चलिए देखते क्या खास बात है इस फोन में और Lava Storm 5G price in India क्या है साथ में सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में हम बात करने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं।

Lava Storm 5G All Specification

कैमरा( 64 MP + 8 MP + 2 MP)
डिस्प्ले6.5 inch
वजन178 ग्राम
मोटाई8.0 mm
रैम4 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 695 5G
भारत में कीमत₹ 10,990/-
Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

Lava Storm 5G Display Size

Size : बात करें फोन की डिस्प्ले की तो 6.78 इंच की Color IPS देखने को मिलती है जो 2400 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है। जिसमें 20:9 का एस्पेक्ट रेशों दिया है, 369 PPI की पिक्सल डेंसिटी और ~81.3% की स्क्रीन तो बॉडी रेशों के साथ पांच ऑल टाइप डिस्प्ले मिलता है।

Refresh Rate : गेमिंग में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

Trending Now!!  VIVO V26 Pro Price In India and Specification

लावा स्टॉर्म Build Quality

फोन की डिजाइन काफी अच्छी है 214 ग्राम वजन और 8.96 mm मोटीई दी है। साथ मे 168.7 mm उचाई और 76.7 चौड़ाई देखने को मिलती है। इस फोन में आपको दो कलर मिलते हैं – 1) Gale Green 2) Thunder Black

lava blaze 2 5g

Lava Storm 5G Mobile Performance Features

operating system : इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android v 13 पर वर्क करेगी।

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए मिठाई की तरफ Mediatek Dimensity 6080 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो फैब्रिकेशन 6 nm ल पर आधारित है जिसमें 64 bit आर्किटेक्चर दिया है और Arm Mali-G57 MC2 ग्राफिक मिलेगा।

Lava Storm 5G Camera Quality

Back Camera : अच्छी फोटोग्राफी के लिए ड्यूल ( 50MP + 8MP) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे (f/1.8) 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है और 8MP का अल्ट्रा – वाइड कैमरा जो ऑटो फोकस के साथ आता है।

Features : Pro,Panorama,Timelapse, UHD, Gif, Beauty, HDR, Night, Portrait,Film, Slow Motion,AI, Filters, Intelligent Scanning

Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

front Camera : सेल्फी फोटोग्राफी के लिए फोन में (f /2) 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। फोन की सेल्फी कैमरा और बैक कैमरा यानी दोनों तरफ से आप इस 1080p में @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Capacity : इस फोन को पावर देने के लिए Li – Polymer टाइप की 5000 mAh बैटरी मिलती है। जो लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देगी।

लावा स्टॉर्म 5G Battery And Charger

Capacity : फोन को एनर्जी देने के लिए Li – Polymer की तरफ से 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जो नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी| और वह एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देखें।

Trending Now!!  5 Best Selfie Camera Phone Under 20000

Charger : 5000 mAh की बैटरी की बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से 0 – 100% 82 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी।

5 Top Moto Phone Under 15000

Lava Storm 5G Phone RAM ROM

उनकी वेरिएंट की बात कर तो फोन में आपको दो वेरिएंट मिलते हैं। डिस्कवरी सीरियल 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाला होगा और दूसरा 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज होगा। लेकिन फिलहाल इंडिया में एक ही वेरिएंट लांच होने। – 4GB+128GB

लावा स्टॉर्म 5G Network

Network : इस फोन के नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G साथ-साथ फोन में 5G का सपोर्ट भी मौजूद है।

Connectivity : बात करेंगे कनेक्टिविटी की तो Wi-Fi, Direct Wi-Fi, Bluetooth v5.0, Mobile Hotspot, USB Type C Port और 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक भी मिलता है।

Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

Lava Storm 5G Price In India

Lava Storm 5G स्मर्टफ़ोने अमज़ोन पर लॉन्च हो गया है। इस फ़ोन की भारत में क़ीमत 13,499 है और यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। इस फोन को आप अमेजॉन पर बैंक ऑफर और कूपन कोड जोड़कर और भी काम प्राइस में खरीद कर सकते हैं।

Lava Storm 5G Price In India
4GB + 128GB : ₹ 13,499/-

Conclusion

दिए गए इस लेख में हमने लव स्ट्रांग 5G के बारे में सारी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी। इस पोस्ट से संबंधित अगर आपको कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *