Lenovo Tab M10 5G Price In India – 7700 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया

SHARE THIS POST

अगर आप एक नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे हो। और समझ नहीं आ रहा कि कौन सा ले तो इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टैबलेट के बारे में जिसमें आपको 5G का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Lenovo Tab M10 5G price in India क्या है, क्या टैब आपके लिए है या नहीं, इस टैब के सभी अच्छी बातें और कई बुरी बातें दी है और साथ में इस टैब के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से आपको यह टैबलेट खरीदने समय आसानी होगी।

Lenovo Tab M10 5G टैब की भारत में शुरुआती कीमत 24,999/- रुपए है यह कीमत 6GB रैम और 128GB वाले मॉडल के लिए है। हालांकि यह एक सिंगल वेरिएंट टैब है। जो आपको 5G इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है।

कैमरा ( 13 MP)
डिस्प्ले10.61 inchs
वजन490 ग्राम
मोटाई8.3 mm
रैम6GB
स्टोरेज128GB
बैटरी77000 mAh
परफॉर्मेंसSnapdragon 695
भारत में कीमत24,999/-
Lenovo Tab M10 5G Price In India

Lenovo Tab M10 का वजन 490 ग्राम हैं और इस टैब की मोटाई 8.3 mm दी है साथ में 252.7 mm ऊंचाई होगी और 160.3 mm इस टैब की चौड़ाई देखने को मिलती है। इस टैबलेट में आपको एक ही कलर मिलाने वाला है Abyssu Blue जो काफी शानदार दिखता है। जो हर किसी को पसंद आ सकता है।

Trending Now!!  OPPO का सबसे सस्ता सस्ता 5G फ़ोन | Oppo A59 price

Lenovo Tab M10 5g तब में आपको 10.61 इंचेज ( 319.8 CM° ) की IPS LCD पैनल देखने को मिलती है जो 1200 × 2000 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन पर आती है। 220 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है और 79.1% स्क्रीन बोर्ड रेशों देखने को मिलता है। ओवरऑल देखे तो डिस्प्ले काफी बेहतरीन दिया है।

रिफ्रेशर की बात करें तो इस टैबलेट में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया है। जिसकी मदद से आपका टैब काफी स्मूद वर्क करेगा। टैब की ब्राइटनेस की बात करें तो 400 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। जो घर के बाहर भी आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।

डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो टैबलेट में IP52 की रेटिंग मिलती है। जिसकी मदद से लिनोवो का टैब धूल मिट्टी और हल्के-फुल्के वाटर प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। जो काफी अच्छी बात है।

इस टैब मे आपको सिंगल ( 13 MP) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 13 MP का मुख्य कैमरा दिया है। इस कमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। यह कैमरा भी आपको ठीक-ठाक फोटोग्राफी निकालकर देगा।

बैक कैमरे में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स है जैसे की डिजिटल जूमफॉक्, टॉक टू फेस, अटो फ्लैश और साथ मे LED फ्लैशलाइट का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो लेनोवो की तरफ से 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। और इस कमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं।

Trending Now!!  OPPO Reno 11 Pro Price in India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

Lenovo Tab M10 5g टैब को पावर देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 695 का बेहतरीन चिपसेट देखने को मिलता है। जो 6 nm फेब्रिकेशन पर आधारित है। 64 – bit आर्किटेक्चर और Adreno 619 ग्राफिक्स दिया है।

स्कोर की बात करें तो इस टैबलेट लगभग 399,722 के आसआपस देखने को मिलता है। हालांकि है गेमिंग प्रोसेसर नहीं है फिर भी इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। इससे आप निराश नहीं होगी क्योंकि यह चिपसेट आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Oneplus Pad Go

Lenovo Tab M10 5g टैब मे 7700 mAh की Li – Polymer बड़ी बैट्री कैपेसिटी दी है। 7700 mAh की बड़ी बैटरी नॉर्मल यूजर के लिए आधे से 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

बात करें चार्जर की तो 7700 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए बॉक्स के साथ 20 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। 20 W के चार्जर की मदद से 0 – 50% के मिनट में और 0 – 100% 1 घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप काफी अच्छा दिया है।

Lenovo Tab M10 5G

बात करें नेटवर्क की तो इस टैब में आपको 2G, 3G, 4G और साथ ही साथ 5G का सपोर्ट भी मिलता है। सभी नये टैबलेट में आजकल Wi-Fi और 4G का सपोर्ट मिलता है। इसी टैबलेट मे 5G सपोर्ट है। जो काफी अच्छी बात है।

Trending Now!!  Apple Iphone 8 Plus 128GB फ़ोन पर भरी भारी छूट

कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो कनेक्टिविटी में wifi – 6 का सपोर्ट है, ब्लूटूथ v 5.1 का सपोर्ट है, मोबाइल हॉटस्पॉट, A – GPS और साथ में USB Type – C 2.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि इस टैबलेट में आपको NFC का सपोर्ट नहीं मिलता।

मल्टीमीडिया
टैबलेट की स्पीकर काफी लाउड होंगे, म्यूजिक सुनने के लिए 3.5 mm का हेडफोन ऑडियो जैक दिया है जो Dolby Atmos फीचर के साथ आता है। हालांकि इस टैब में FM रेडियो का सपोर्ट नहीं देखने को मिलता।

यह एक सिंगल वेरिएंट टैबलेट है। जिसमे 6 GB की राम आती है और 128 GB का स्टोरेज मिलता है। साथ में आपकी फोटोस वीडियो स्टोर करने के लिए इस टैबलेट की मेमोरी को आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं। जो काफी अच्छी बात है। जिसकी मदद से टैब की हेल्थ भी अच्छी रहेगी।

Lenovo Tab M10 HD Price
6GB + 128GB : 24,999/-

इस पूछने हमने देखा क्या होगी इस टैब के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से इस टैबलेट के बारे में आपको सारी जानकारी प्राप्त होगी और हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको यह टैबलेट खरीदने में आसानी होगी।

Redmi 13c
Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro Max
5G Redmi Phone Under 20000
5G mobile under 10000
5 Best 5g mobile under 12000
Best 5G Samsung Galaxy Under 15k
Samsung 5g Mobile Under 15000
Best Gaming Phone Under 15000
Best 4 Vivo 5g mobile under 15000
5G Redmi Phone Under 20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *