lenovo Tab P11 Pro Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

आजकल के इस जमाने में लैपटॉप हर किसी के पास नहीं है। उसे संभालना काफी और चलना कठिन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आजकल लोग टैबलेट की ओर जा रहे हैं। अगर आपको भी एक अच्छा स्मार्ट टैबलेट खरीदना है तो इस पोस्ट में बने रहे। हम आगे बात करने वाले हैं Lenovo tab P11 Pro टैबलेट के बारेमे।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Lenovo tab P11 Pro price in india साथ में इस टैबलेट के बारे में सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है। तो चलिए देखते हैं।

lenovo Tab P11 Pro Price In India

Lenovo Tab v11 Pro कि भारत में शुरुआती कीमत 57,999/- रुपए है यह कीमत 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। हालांकि यह एक सिंगल वेरिएंट टैबलेट है। जो आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।

Oneplus 12 Pro

lenovo Tab P11 Pro Full Specification

कैमरा( 13 MP + 5 MP )
डिस्प्ले11.5 inches
वजन485 ग्राम
मोटाई6.9 mm
रैम6 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी8600 mAh
परफॉर्मेंस SDM730 Snapdragon 730G
भारत में कीमत57,999/-
lenovo Tab P11 Pro Price In India

lenovo Tab P11 Pro Design

स्टेबिलिटी क्या भोजन की बात करें तो 485 ग्राम वजन दिया है और 6.9 mm मोटाई मिलती है साथ मे 264.3 की ऊंचाई होगी और 171.4 mm चौड़ाई देखने को मिलती है। यह टैब पूरी तरह से अल्युमिनियम का दिया है। इस टैबलेट में आपको दो अलग-अलग कलर मिलते हैं। पहला Slate Grey और दूसरा Platinum Grey दोनों रंग काफी अच्छे दिखते हैं।

Trending Now!!  Honor X50i Plus Price in india फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे..

lenovo Tab P11 Pro Display size

इस टैब की डिस्प्ले की बात करें तो टैब मे 11.5 inches ( 29.21 CM) की OLD डिस्पले पैनल मिलती है। जो 1600 × 2560 पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम करती है। टैब मे आपको 263 ppi पिक्सल डेंसिटी दी है, 16 : 10 ratio, Dolby vision का सपोर्ट होगा, कलर्स के लिए HDR10 मिलेगा और साथ मे 84.94% की स्क्रीन तो बॉडी रेशों देखने को मिलती है।

इस टैब की रिफ्रेश रेट की बात कर तो Lenovo tab P11 Pro 1st Gen मे 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 120 Hz कार्ड टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। और वही Lenovo tab P11 Pro 2st Gen मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 240 Hz का टच सैंपलिंग राते दिया है। यह रिफ्रेश आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

टैब की ब्राइटनेस की बात करें तो टैब मे 500 nits कीपिंग ब्राइटनेस देखने को मिलती है। घर के बाहर और धूप में कोई शिकायत का मौका नहीं नही मिलेगा। ओवरऑल देखो तो काफी अच्छा डिस्पले देखने को मिलेगा।

lenovo Tab P11 Pro Camera quality

इस टैबलेट में आपको बैक साइड में डुअल ( 13 MP + 5 MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 13 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। और साथ मे 5 MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया है। इन कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। बैक साइड में आपको LED फ्लैशलाइट का सपोर्ट भी मिलेगा।

Trending Now!!  5 Best 5g mobile under 12000 in hindi - 12000 हज़ार में आने वाले सबसे अच्छे 5g mobile

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में भी ( 8 MP + 8 MP ) डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 8 MP का मुख्य कैमरा दिया है और दूसरा 8 MP का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है। में कैमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। लोक देखे तो कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है ठीक-ठाक लेवल के फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है।

lenovo Tab P11 Pro Processor Quality

इस टैबलेट को पावर देता है स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला Qualcomm SDM730 Snapdragon 730G चिपसेट दिया है। यह प्रोसेसर फैब्रिकेशन 8 nm पर आधारित है आर्किटेक्चर 64 – bit और Adreno 618 ग्राफिक्स देखने को मिलता है।

टैब की स्कोर की बात करें Lenovo 1st Gen मे आपको लगभग 340,283 के आसपास अंतूतू स्कोर मिलता है और साथ में Lenovo 2st Gen मे लगभग 741,302 के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है। जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। हालांकि गेमिंग टैबलेट नहीं है लेकिन फिर भी आप इस प्रोसेसर की मदद से ठीक-ठाक गेमिंग कर सकते हैं।

lenovo Tab P11 Pro Battery Backup

इस टैबलेट को पावर देने के लिए Li – Polymer टाइप की 8600 mAh की🔋 non – renewable बैटरी देखने को मिलती है। यह काफी बड़ी बैटरी है जिससे नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

8600 mAh की बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इस टैब में आपको 20 W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस चार्ज की मदद से 0 – 50 % 1 से 1.5 hr मे पूरी होगी और 0 – 100 % 2 से 3 hr पूरी होगी। हालांकि इस टैबलेट को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है। टैबलेट की बैटरी बड़ी होने की वजह से बैटरी बैकअप काफि अच्छा मिलेगा।

lenovo Tab P11 Pro

lenovo Tab P11 Pro Connectivity

इस टैबलेट की नेटवर्क की बात करें तो 2G 3G और साथ में 4G का सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि इस समय भारत में इस टैबलेट के लिए 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी यह टैबलेट आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है।

Trending Now!!  Nubia Z50 Ultra Price in India

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टैब में फिंगरप्रिंट सेंसर, Wifi – v5, direct Wi-Fi mobile, hotspot, Bluetooth – V5. 0 का सपोर्ट दिया है Dolby एटमॉस को सपोर्ट भी होगा और साथ में 3.5 mm का हेडफोन ऑडियो जैक देखने को मिलता है। जिसकी मदद से अप आपके टैब कनेक्ट कर सकते हैं।

lenovo Tab P11 Pro Ram and Storge

इस टाइम में आपको 6 GB की रैम मिलती है और 128 GB स्टोरेज दी है। इस टैबलेट में आपको स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है तकरीबन 1 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। जिसकी मदद से आप आपके फोटोस और वीडियो लंबे समय तक स्टोर कर सकते है। यह एक सिंगल वेरिएंट टैबलेट है।

Conclusions

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Lenovo tab P11 Pro price in इंडिया मे क्या होगी, इस टैबलेट के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से यह टैबलेट आपके लिए है या नहीं यह पता चल जाएगा। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको एक अच्छा टेबलेट लेने में मदद होगी।

Lenovo Tab M10 5G

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *