Meizu 20 Infinity 5G Phone – सबसे अनोखा फ़ोन

SHARE THIS POST

Meizu कंपनी के सभी स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रहे हैं। मीशो की साइट से ली कोई जानकारी चाहिए पता लगता है कि अब एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जिसकी डिजाइन और कैमरा सेटअप देखकर आप दीवाने हो जाओगे। Meizu की तरफ से आने वाले इस नाइस स्मार्टफोन का नाम Meizu 20 Infinity 5G है।

आज किस लेख में हम बात करने वाले हैं Meizu 20 Infinity price in India क्या है और साथ में इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में सारी जानकारी लेने वाले हैं। जिसकी मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि यह स्मार्टफोन आपके लिए है या नहीं तो चलिए देखते हैं।

Meizu 20 Infinity
Meizu 20 Infinity

Nubia Z50 5G Price

Meizu 20 Infinity Price In India

Meizu की तरफ से आने वाले Meizu 20 Infinity 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती की 49,999/- रुपए होगी और यह कीमत 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। ये स्मार्टफोन काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला 5G स्मार्टफोन होगा।

IQOO 12 5G

Meizu 20 Infinity Specification

कैमरा( 13 MP + 2 MP)
डिस्प्ले6.79 inch
वजन215 ग्राम
मोटाई8.2 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256GB
बैटरी4800 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
भारत में कीमत₹ 49,999/-
Meizu 20 Infinity
Meizu 20 Infinity

Meizu 20 Infinity Display Quality

Size : सबसे पहले बात करें फोन की डिस्प्ले की तो फोन में आपको 6.79 इंच ( 107.7 cm2) की OLED डिस्पले पैनल मिलती है। जो 1368 × 3192 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 89.90 % स्क्रीन तो बॉडी रेशों दिया है। 511 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।20:09 एस्पेक्ट रेशों दिया है साथ में पंच होल टाइप डिस्प्ले देखने को मिलती है।

Trending Now!!  देखे इतनी काम कीमत मे 12GB रैम 256GB स्टॉरिज वाला Tecno फोन साथ मे Is Tecno Pova 6 Pro 5G Good For Gaming

Refresh Rate : फोन की रिफ्रेशर में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। जो आपको हाई लेवल गेमिंग के समय काफी फायदेमंद साबित होगा।

Brightness : इस फोन की ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में 500 nits की typ और 1800 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। जो काफी अच्छी बात है घर के बाहर फोन चलाने में दिक्कत नहीं होगी। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दु हर समय ज्यादा ब्राइटनेस रखने से हमारी आंखें और मोबाइल की बैटरी भी खराब होने की संभावना होती है।

Infinix Hot 40 5G

Meizu 20 Infinity 5G Build Quality

Size : इस फोन की बिल्ड क्वालिटी मेटल की देखने को मिलेगी। फोन का वजन तकरीबन 215 ग्राम होगा और 8.2 mm मोटाई दी है, वजन से ये फोन थोड़ा भारी हो सकता है। साथ में 163.4 mm ऊंचाई और 73.3 mm मोटाई मिलती है। इस फोन में आपको तीन अलग-अलग कलर मिलते हैं।

Colors : 1) Green 2) Grey 3) Silver

Meizu 20 Infinity Phone Performance

Chipset : इस फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से आता है सबसे नया Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – Bit दिया है और Adreno 740 ग्राफिक्स मिलता है साथ मे 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Antutu score : बात करें अंतूतू स्कोर की तो फोन में आपको लगभग 1 million के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Oneplus 12 Launch Date फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

Review : स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला यह सबसे नया चिपसेट है। इस प्रोसेसर की मदद से आप PUBG, Free Fire, Call Of Duty जैसे हाई लेवल गेमिंग आप आसानी से कर सकते हैं बिना किसी परेशानी की और यह प्रोसेसर आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।

Asus Rog Phone 8 5G

Meizu 20 Infinity 5G Camera Size

Back Camera : Meizu 20 Infinity स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50 MP + 12 MP + 12 MP) कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो OIS के साथ आता है। जिसमे ( f/ 1.8 ) 50 MP का वाइड एंगल कैमरा होगा, ( f/ 2.0 ) 12 MP का तेल फोटोग्राफी कैमरा दिया है और आखिर में ( f/ 2.2 ) 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल देखने को मिलता है।

Video Recording : इन कैमरे की मदद से आप 4320 मे @ 30 fps तक, 2160 मे @ 30 fps तक औरमे 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आपको व्लॉग्गिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग का शौक है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Features : इन कैमरे के साथ आपको कोई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं जैसे कि डिजिटल जूम, आटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टॉक टू फेस जैसे फीचर्स दिया है। जिसे आप काफी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं।

front Camera : बात करें इस फोन की सेल्फी फोटोग्राफी की तो फोन में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 2160 मे @ 30 fps तक औरमे 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Meizu 20 Infinity
Meizu 20 Infinity

Meizu 20 Infinity Phone Battery Backup

Capacity : इस स्मार्टफोन को एनर्जी देने के लिए Li – Polymer की तरफ से 4800 mAh की बैटरी मिलती है। हलकी दूसरे फोन के मुकाबले मे बैटरी🔋थोड़ी दी है लेकिन बैटरी बैकप् काफी अच्छा देखने को मिल सकता है।

Trending Now!!  What generation is the Amazon Fire Max 11

Charger : 4800 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 65 W का फास्ट चार्जिंग ⚡ स्पोर्ट मिलता है। 50 W का वेरलेस चर्जिंग स्पोर्ट मिलेगा और 10 W का रिवर्स चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है फोन को चार्ज करने के लिए USB type – C पोर्ट मिलती है।

Samsung Drone Camera Phone

Meizu 20 Infinity RAM and storage

इस फोन का बेस वेरिएंट आपको 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के साथ देखने को मिलेगा। हालांकि कहां जा रहा है कि इस फोन के साथ आपको एक दूसरा फ्रेंड भी देखने को मिलेगा जो 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। साथ में आपको LPDR5X की रैम मिलती है और UFS 4.0 का स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा ।

  • 12 GB + 256 GB
  • 12 GB + 512 GB

Meizu 20 Infinity Connectivity

Connectivity : कनेक्टिविटी में आपको Wi-Fi v5, Bluetooth v5 Direct WI-Fi, Stereo Speaker, A – GPS, Dual Nano Sim Card के साथ NFC का सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि इस फोन में आपको 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक FM रिड्यूस सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Network : जब से 5G लांच हुआ है तब से हर किसी को एक 5G फोन चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन में भी आपको 5G का स्पोर्ट मिलता है। जिससे आप इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

Meizu 20 Infinity Price In India Flipkart
12GB + 256GB : ₹ 49,999/-

Conclusion

इस लेख में हमने देखा Meizu 20 Infinity price in India क्या है? क्या यह स्मार्टफोन आपको लेना चाहिए इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको योर स्माटफोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *