Samsung Galaxy Tab S9 Full Specification

SHARE THIS POST

सैमसंग की तरफ से हाल ही में एक और टैबलेट लांच हुआ है जिसका नाम है Samsung Galaxy Tab S9 इस टाइप में आपको Amoled डिस्प्ले, Snapdragon प्रोसेसर, 13 कैमरा, 8400 mAh की बैटरी के साथ कोई और फीचर्स देखने को मिलते हैं। तो चलिए देखते क्या खास बात है इस टैबलेट में।

Lenovo Tab P12 Pro

Samsung Galaxy Tab S9
Samsung Galaxy Tab S9

Samsung Tab S9 Full Specification

कैमरा(8MP)
डिस्प्ले10.4 inchs
वजन465 grams
मोटाई7 mm
रैम4 GB
स्टोरेज64 GB
बैटरी7040 mAh
परफॉर्मेंसSamsung Exynos 9 Octa 9611
Samsung Tab S9 Full Specification in table

Samsung Tab S9 Display

Size : इस टैब मे 11 इंच (27.94) की Dynamic Amoled डिस्प्ले मिलती है जो 1600 × 2560 pixels रेजोल्यूशन पर वर्क करती है जिसमें 274 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 83.5% की स्क्रीन टू बॉडी रेशों दी है।

Colour : Graphite, Beige

Besign : इस टैबलेट की बिल्ड क्वालिटी आपको| Aluminium की मिलती है। जिसमे Graphite और Beige दो कॉलर मिलते है साथ मे सुरक्षा के लिए IP68 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Size : टैब का वजन 498 Grams और 5.9 mm मोटाई दी है साथ मे 254.3 mm उचाई और 165.8 mm चौढाई मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 Camera
सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 Camera

सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 Camera

Back Camera : फोटोशूट और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बैक साइड में आपको ( f/ 2.0) 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। जो LED फ्लैशलाइट के साथ आता है।

Trending Now!!  Realme 12 Pro Plus Price In India and Specification

Video Recording : बैक साइड कैमरे की मदद से 2160 @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। साथ मे Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Face जैसे फ़ीचर दिया है।

Selfie Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की तो फ्रंट मैं आपको 12MP का Ultra Wide Angle प्राइमरी कैमरा मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 2160 @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

सैमसंग Tab S9 Performance

operating system : इस टैबलेट की ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Android v11 पर देखने को मिलती है। जो custom UI Fire OS परिवार करती है।

Chipset : इस टैबलेट को शक्ति देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जो 64 bit आर्किटेक्चर और Adreno 740 ग्राफिक मिलेगा।

Lenovo Tab M10 5G

गैलेक्सी Tab S9 Battery mAh

Capacity : फोन को एनर्जी देने के लिए Li – ion टाइप की 8400 mAh पावरफुल बैटरी मिलती है। जो आपको काफी लंबा बैटरी बैकअप देगी।

8400 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 W का USB type c फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है वाला है।

Samsung Galaxy Tab S9
Samsung Galaxy Tab S9

सैमसंग Tab S9 RAM and storage

इस फोन का बेस वेरिएंट आपको 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए मिलता है। जिसमे 1TB तक इंटरनल मेमोरी बढ़ा सकते हैं।

Samsung Tab S9 Network

  • Voice Calling : no
  • Connectivity : Wi-Fi, USB, Bluetooth
  • WI-FI : Yes, Wi-Fi 5
  • Bluetooth : Yes, v5.3
  • Audio Jack 3.5 mm
  • NFC : no
  • Loudspeaker : Yes
Trending Now!!  What generation is the Amazon Fire Max 11

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price In India

अभी के समय Samsung Tab S9 टैबलेट की भारत में शुरुआती कीमत ₹65,990 है और यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोडल के लिए है इस टैबलेट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरेदी कर सकते है।

Samsung Galaxy Tab A8

Samsung Galaxy Tab S9 Price In India
4GB + 64GB : 65,990 /-
Tab Price

Conclusion

दिए गए इस लेख में हमने Samsung Galaxy Tab s9 के बारे में सारी जानकारी दी है जिसकी मदद से आपको यह टैबलेट खरीदने में आसानी होगी अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

Nokia 7610 5g

VIVO Y200 5G 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *