Nubia Z50 Ultra Price in India

SHARE THIS POST

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। Nubia Z50 Price in India क्या होगी ? Nubia Z60 Ultra Launch date in India और साथ में इस फोन की सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं और क्या यह स्मार्टफोन आपके लिए फायदेमंद है या नहीं इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

Nubia Z50 ultra फोने की भारत में शुरुआती कीमत 35,999/- रुपए है और यह कीमत 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। हालांकि समय के साथ इस फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है और ऑफर आने के बाद इस फोन में आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।

साइट से लिखी हुई जानकारी किस और खबरों के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है कि यह स्मार्टफोन 2024 में लांच होने की संभावना है। यह काफी बेहतरीन कैमरे के साथ आने वाला एक 5G स्मार्टफोन होगा। जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

कैमरा( 64 MP + 50 MP)
डिस्प्ले6.67 inch
वजन197 grams
मोटाई8.5 mm
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
भारत में कीमत35,999/-
Nubia Z50 Ultra Price in India
Nubia Z50 Ultra Price in India

Size : इस फोन में आपको 6.67 inch की Amoled पैनल देखने को मिलती है। जो 1080 × 2400 pixels रेजोल्यूशन पर आती है और फोन में आपको 20.9 एक्सेप्ट रेशिव दिया है। 395 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। 90.45 % स्क्रीन तो बॉडी रेशों दिया है। फोन मे बिजनेस डिस्प्ले के साथ पांच वोल्टेज पैनल देखने को मिलती है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy A15 5G Price In India & Specification :

Brightness : फोन की ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में आपको लगभग 1000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। जब आप कांटेक्ट कंज्यूम करते हो तब यह ब्राइटनेस आपको काफी अच्छा रिजल्ट निकल कर देती है।

Refresh Rate : Nubia इस फोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। यह ब्राइटनेस आपको गेमिंग और हाई लेवल के काम अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Review : ओवरऑल फोन में अमोलेड डिस्पले, 144 hz का और HDR 10+ का सपोर्ट देने की वजह से काफी कमल का ब्राइटनेस मिलेगा। यूट्यूब नेटफ्लिक्स अमेजॉन जैसे कंटेंट कंज्यूमर करने के लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है।

फोन का वजन तकरीबन 197 ग्राम है और मोटाई 8.5 mm मिलती है। साथ मे 72.9 mm की चौड़ाई मिलती है और साथ में 162.9 mm की ऊंचाई देखने को मिलती है। इस फोन में आपको तीन अलग-अलग ( Black, Silver, Mint ) कलर मिलते हैं।

Back Camera : इस फोन में आपको ड्यूल ( 64 MP + 50 MP) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 64 MP का कैमरा दिया है और 50 MP Ultra wide – Angle सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है। इन कमरे में आपको IMX787, Exmor-RS CMOS सेंसर मिलते हैं।

video recording : ( 64 MP + 50 MP) इन कैमरे की मदद से आप 4320 मे @ 30 fps तक, 1080p मे @ 30 fps तक हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ में इन कमरे में आपको एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं जैसे कि डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फेस देसी फीचर्स दिए हैं।

Trending Now!!  OnePlus Ace 3 5G Price In India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

सेल्फी कैमरा : इस फोन की सेल्फी फोटोग्राफी में आपको 16 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है। इस फ्रंट कैमरे की मदद से आप लगभग 1080p मे @ 30 fps तक हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रेल यूट्यूब पर शॉर्ट या सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने में सेल्फी कैमरा काफी अच्छा है।

Nubia Z50 Ultra Price in India
Nubia Z50 Ultra Price in India

3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000

Size : स्मार्टफोन को पावर देने के लिए फोन में स्नैपड्रेगन की तरफ से आता है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। फोन में आर्किटेक्चर 64 – bit दिया है और ग्राफिक्स Adreno 740 देखने को मिलता है। फोन मे काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया है।

8 GB + 128 GB के लिए यह स्मार्टफोन अंतूतू पर लगभग 1,537,515 के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है। जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। इस पावरफुल चिपसेट की मदद से आप मीडियम से हैवी लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। एयरफोन हाई लेवल की गेमिंग करने से ज्यादा गम नहीं होगा क्योंकि फोन में कूलिंग सिस्टम भी दिया है।

Backup : इस फोन को एनर्जी देने के लिए Li – Polymer टाइप की 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देखने को मिलता है।

Charge : 5000 mAh की बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए फोन के साथ फास्ट 80 W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50 % केवल 20 मिनित मे और 0 – 100 % केवल 45 मिनिती मैं बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं। हालांकि फोन का बैटरी बैकअप थोड़ा काम है लेकिन चार्जिंग सपोर्ट काफी अच्छा देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Samsung A13 4/64 Price In India

इस फोन में आपको कोई अलग-अलग पैटर्न देखने को मिलते हैं। लेकिन फोन का बेस वेरिएंट 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया है और 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज और आखिर में 16GB रैम के साथ 1 TB स्टोरजे मिलता है।

  • 8 GB + 128 GB
  • 12 GB + 256 GB
  • 12 GB + 512 GB
  • 16 GB + 1 TB
Nubia Z50 Ultra Price in India
Nubia Z50 Ultra Price in India

बात करें इस फोन के नेटवर्क की तो इस फोन में आपको 2G, 3G, 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक 5G स्मार्टफोन होने की वजह से इस फोन में आपको सारे 14 – 5G Bands देखने को मिलते हैं। जिसकी मदद से आपको काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

कनेक्टिविटी में आपको Wi-Fi v5, Mobile Hotspot, Bluetooth V 5.2, A – GPS Usb Type – C, Loudspeaker और साथ में आपको NFC का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Nubia Z50 Ultra Price In India flipkart
( 12GB + 256GB ) : 35,999/-

इस लेख में हमने देखा Nubia Z50 Ultra Price in India क्या है और साथ में इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदी कर लेना आसानी होगी।

Nokia 7610 5g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *