Nubia Z60 Ultra Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

बाजार में हर एक दिन नया स्मार्टफोन आ रहा है। लेकिन कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही है यह बहती मुश्किल है। यह स्मार्टफोन आपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है इस जिसका नाम है Nubia Z60 Ultra 5G फोन।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। Nubia Z60 Ultra Price in India क्या होगी ? Nubia Z60 Ultra Launch date in India और साथ में इस फोन की सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं और क्या यह स्मार्टफोन आपके लिए फायदेमंद है या नहीं इसके बारे में भी चर्चा करेंगे। तो चलिए देखते हैं।।

स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 49,990 रुपए है। और यह कीमत 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। यह एक 5G सपोर्ट करने वाला काफी अच्छा स्मार्टफोन है। हालांकि यह स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ।

यह स्मार्टफोन 2023 में ही लांच होने वाला था लेकिन कुछ समस्या के कारण अब यह स्मार्टफोन नए साल मे शुरुआती समय में लॉन्च हो सकता है। सबसे पहले यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होगा बाद में भारत में आएगा। बहुत जल्द यह स्मार्टफोन इंडिया में भी लॉन्च होने वाला है।

Trending Now!!  ₹6999/- में 12GB+128GB, 5000mAh बैटरी पहली बार मिल रहा है - Itel A70 price in india
कैमरा ( 108 MP + 64 MP + 50 MP)
डिस्प्ले6.82 inch
वजन228 grams
मोटाई8.3 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5500 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत49,990
Nubia Z60 Ultra

बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको मिलने वाला है। 6.82 inch की OLED डिस्पले पैनल दी है। जो 1116 × 2480 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 20.9 एस्पेक्ट रिशु दिया है। 400 ppi पिक्सल डेंसिटी और बझेल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल टाइप पैनल देखने को मिलती है।

बात करें फोन की रिफ्रेशर की तो फोन में आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में ही 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलने वाला है। जिसकी मदद से आपका फोन काफी स्मूद वर्क करेगा। जो काफी अच्छी बात है।

फोन की ब्राइटनेस में आपको 2100 nits की पिक ब्राइटनेस दी है। जिसकी मदद से घर के बाहर कड़ी धूप में भी आप आपका फोन काफी अच्छी तरह से उसे कर सकते हैं।

इस फोन के बैक साइड में आपको ट्रिपल लेयर ( 108 MP + 64 MP + 50 MP) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 108 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा मिलता है। दूसरा 64 MP का Ultra Wide Angle कैमरा है और आखरी में 50 MP का तेली फोटोग्राफी कैमरा देखने को मिलता है।

इन कैमरे की मदद से आप 4K मे @ 30fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक UHD मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कैमरा में आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं जैसे की OIS का सपोर्ट, ring led flashlight, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टॉक टू फेस जैसे फीचर्स दिए हैं।

Trending Now!!  Best Gaming Phone Under 10000 For Free Fire (2024)

सेल्फी कैमरा
सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में आपको 32 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इस कमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आपको सेल्फी कैमरा से YouTube Short Instagram Reel या किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि सेल्फी कैमरा आपको काफी अच्छी लेवल की फोटोग्राफी करता है।

3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 bit और Adreno 750 ग्राफिक्स दिया है और CPU मे Octa core (Cortex A520) मिलता है जो आपको काफी अच्छे परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

बात करें स्कोर की तो प्रोसेसर अच्छा होने के कारण इस फोन में आपको लगभग 1,533,758 के आसपास अंतूतू स्कोर मिलने वाला है। इस फोन में काफी अच्छा प्रोसेसर होने की वजह से आप इस फोन में काफी हाई लेवल की गेमिंग( Pubg, Call Of Duty, Free Fire) आसानी से खेल सकते हैं। एक और अच्छी बात है कि यह फोन ज्यादा गेमिंग करने से गम भी नहीं होता। ओवरऑल देखें तो स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला यह सबसे अच्छा प्रोसीजर में से एक है।

Nubia Z60 Ultra Price In India

इस फोन को पावर देने के लिए Li – Polymer की तरफ से आने वाली 5500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिलेगा।

Trending Now!!  Poco C65 price in india - फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन

5500 mAh की बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए 100 W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50 % केवल 15 मिनिट मे और 0 – 100 % केवल 30 मिनिट मे स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। इस फोन में आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप और चार्जर देखने को मिलता है।

बात करें राम और स्टोरेज की तो यह एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन है। जिसमें आपको 12GB की रैम और 256 GB की स्टोरेज मिलती है। हालांकि इस फोन में आपको कोई भी एक्सपेंडेड स्टोरेज का ऑप्शन नहीं मिलता। फिर भी काफी अच्छा स्मार्टफोन दिया है।

बात करें इस फोन के नेटवर्क की तो इस फोन में आपको 2G, 3G, 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक 5G स्मार्टफोन होने की वजह से इस फोन में आपको सारे 14 – 5G Bands देखने को मिलते हैं। जिसकी मदद से आपको काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।

कनेक्टिविटी में आपको Wi-Fi v5, Mobile Hotspot, Bluetooth V 5.2, A – GPS Usb Type – C, Loudspeaker और साथ में आपको NFC का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Nubia Z60 Ultra Price In India
( 12GB + 256GB )

इस पोस्ट में देख Nubia Z60 Ultra Price in India क्या होगी ? Nubia Z60 Ultra Launch date in India और फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन बारे में डिटेल से जानकारी ली है। जिसकी मदद से आपको यह स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको यह फोन लेने में मदद होगी।

Nokia 7610 5g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *