Oneplus 12 Launch Date फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

वनप्लस तैयार है अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जिसका नाम है Oneplus 12 5G Smartphone

इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं Oneplus 12 Price In India क्या है ? Oneplus 12 Launch Date क्या होगी? फोन के कैमरे कैसे होगी आपको परफॉर्मेंस कैसे मिलने वाली है साथ में सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे। जिससे आपको यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी। तो चलिए देखते हैं क्या-क्या नये फ़ीचर्स आये है।

Oneplus 12 स्मार्टफोन कि भारत में शुरुआती कीमत ₹ 69,999 रुपए है। यह कीमत 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। हालांकि समय और ऑफर के Oneplus 12 5G फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। यह एक सिंगल वेरिएंट में आने वाला 5G स्मार्टफोन है।

Oneplus 12 स्मार्टफोन भारत में 2024 नये साल मैं लांच होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। बाद में कुछ दिन बाद यह स्मार्टफोन इन भारत में भी लॉन्च होगा। यह एक प्रीमियम फूल देने वाला 5G स्मार्टफोन होगा।

3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000

कैमरा50MP + 64MP
+ OIS + 48MP
डिस्प्ले6.82 inch
वजन200 G
मोटाई8.53 mm
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5400 mAh
परफॉर्मेंसSapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत₹ 69,999
Oneplus 12 Price In India

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी मेटल की दी है। सुरक्षित की बात करें तो खबरों के आधार पर कहा जाता है कि फ्रंट में आपको Calling Gorilla Glass V 5 का protection देखने को मिलता है साथ मे IP68 की वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलती है जिससे की मदद से हल्की-फुल्की वाटर प्रोटेक्शन मिलता है। 200G इस फोन का वेट होगा और 8.53 mm फोन की मोटाई दी है।

Trending Now!!  Honor Magic 6 Pro Full Specification

डिजाइन
बैक साइड में आपको Circular शेप मे 4 कैमरे दिये है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं। फ्रंट में आपको Centre punch hole के साथ कर्व डिस्प्ले देखने को मिलता है।

स्मार्टफोन आपको तीन अलग-अलग कलर में दिये है।

  • 1) Rock Black
  • 2) Ever Green
  • 3) White

इस फोन में आपको 6.82 inch ( 17.32) की 2X 10Bit X1 OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 1440 × 3168 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 20.9 की अपसेट रेशों, 510p की पिक्सल डेंसिटी, HDR 10+ कलर्स, Widevine L1 के साथ Dolby vision का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

बात करें ब्राइटनेस की तो इस फोन में आपको 2600 nits की पिक ब्राइटनेस भी है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया है। जिसकी मदद से फोन काफी smoothly वर्क करेगा। 2600 nits की ब्राइटनेस से घर के बाहर कड़ी धूप में भी आपको ब्राइटनेस में कोई भी शिकायत नहीं होगी। अगर आप कंटेंट वाचिंग करते हैं| तो Netflix, Amazon और YouTube पर HDR 10+ मे कंटेंट कंज्यूम कर सकते हैं।

प्रोसेसर में oneplus 12 5G smartphone को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है। जो फेब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है, 64 – bit आर्किटेक्चर दिया है और ग्राफिक्स Adreno 750 मिलता है।

अंतूतू स्कोर की बात करें तो इस फोन में आपको लगभग 21 लाख के आसपास अंतूतू स्कोर मिलता है। यह स्मार्टफोन आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। अगर आप गेमिंग करते हो तो heating issue भी काफी कम महसूस होता है। इस फोन से बिना किसी समस्या के आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आराम से कर सकते हैं।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S24 5G Price In India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

अपडेट
ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है। जो Oxygen OS 14 पर आधारित होगा।

oneplus 12 5G फोन मे क्वाड्रा लेयर ( 50MP+64MP+OIS+48MP ) कैमरा सेटअप दिया है । 50MP सोनी का lyt – 808 नया सेंसर, 64MP का पेरिस्कोप तेल फोटोग्राफी कैमरा, OIS + OV64B 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का Ultrate + IMX581 कैमरा देखने को मिलता है। में कैमरे की मदद से आप 8k में @ 24 fps तक और 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

आपकी खूबसूरत चेहरे को कैप्चर करने के लिए Reel, Shorts और selfie video बनाने के लिए। 32MP का सेल्फी फोटोग्राफी कैमरा दिया है। इस कमरे की मदद से 4k मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा क्वालिटी काफी शानदार दी है।overall फ़ोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी दी है जिस से आप हाई लेवल में फोटो निकाल सकते हैं अगर आप vlogging करते हैं तो वीडियो क्वालिटी में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो 5400 mAh की Li – Polymer बैटरी बैकअप दी है। जो एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। बैटरी बैकअप काफी अच्छा दिया है। चार्जर एडेप्टर बॉक्स के साथ आता है।

5400 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए 100 W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% केवल 10 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 25 मिनिट मे चार्ज कर सकते हैं।

Oneplus 12 Launch Date

वनप्लस 12 5G का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आयेगा। खबरों के आधार पर स्माटफोन आपको यह स्मार्टफोन कई अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलता है।

  • 8GB + 128 GB
  • 12 GB + 256 GB
  • 16 GB + 25 6gb
  • 16 GB + 512gb
  • 21 GB + 1TB
Trending Now!!  Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India : चाँद की फोटो लेने वाला 200MP का कैमरा वाला
  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड
Oneplus 12 Price In India Amazon
8GB + 128Gb : ₹69,999

इस पोस्ट में हम देखेंगे Oneplus 12 Price In India क्या है ? Oneplus 12 Launch Date क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कैसा होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस किस प्रकार होगी और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल में हमने जानकारी दी है। जिसे की मदत से आपको यह पता चल जायेगा की यह फोन आपके लिए है या नहीं। हम आशा करते है आपको Oneplus 12 5G स्मार्टफोन की जानकारी से फ़ोन लेने में मदत होगी।

Oneplus Pad Go

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *