Oneplus 12 Pro Price In India – Oneplus के इस ने दी Iphone को टक्कर 

SHARE THIS POST

वनप्लस एक कमल का स्मार्टफोन है। हाल ही में वनप्लस ने कुछ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। जिसमें दो स्मार्टफोन आने वाले हैं। पहले Oneplus 12 5G फोन और दूसरा Oneplus 12 5g Pro स्मार्टफोन होगा। जो काफी अमेजिंग फीचर के साथ आते हैं।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। Oneplus 12 Pro 5G फोन के बारे में जिसमे Oneplus 12 Pro price India क्या होगी ? Oneplus 12 Pro Price In India और इस फोन की सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में हम पूरी जानकारी लेंगे जिसकी मदद से आपको इस फोन के बारे में आपको सारी जानकारी पता होगी। अगर आपको Oneplus 12 5G फोन के बारे में जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें।

3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000

oneplus 12 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत ₹65,999/- है। यह कीमत 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के की कम ₹69,999/- है और 12 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹89,999/- है साथ में 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत रुपए है।

oneplus 12 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में मार्च महीने मे 2024 को लॉन्च हो सकता है। हालांकि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। जल्दी भारत में आने की संभावना है। यह वनप्लस का बेहद लोकप्रिय 5G स्मार्टफोन होगा।

Trending Now!!  Infinix Y2 Plus Price In India : काम क़ीमत में धासु लैपटॉप

Oneplus Pad Go

कैमरा64MP + 50MP
+ 8MP + 2MP
डिस्प्ले6.7 inches
(17.02 cm)
वजन200 G
मोटाई8.53 mm
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंस Snapdragon 8 Gen 3
भारत में कीमत₹ 69,999
oneplus 12 pro price in india

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी मेटल की दी है। सुरक्षित की बात करें तो खबरों के आधार पर कहा जाता है कि फ्रंट में आपको Calling Gorilla Glass V का protection देखने को मिलता है साथ मे IP68 की वाटर रेसिस्टेंट देखने को मिलती है जिससे की मदद से हल्की-फुल्की वाटर प्रोटेक्शन मिलता है। 200G इस फोन का वेट होगा और 8.53 mm फोन की मोटाई दी है।

डिजाइन
बैक साइड में आपको Circular शेप मे 4 कैमरे दिये है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं। फ्रंट में आपको Centre punch hole के साथ कर्व डिस्प्ले देखने को मिलता है।

स्मार्टफोन आपको तीन अलग-अलग कलर में दिये है।

  • 1) Rock Black
  • 2) Ever Green
  • 3) White

इस फोन में आपको 6.7 inches (17.02 cm) की Fluid टाइप AMOLE डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 1440 x 3200 pixels रेजोल्यूशन पर आती है। 524 की पिक्सल डेंसिटी, कलर्स में आपको HDR10+ का स्पोर्ट मिलेगा।

ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन में मिलेगी 600 nits की typ ब्राइटनेस, 900 nits की HBM ब्राइटनेस और 1500 nits की peak ब्राइटनेस देखने को मिलती है। जिसकी मदद से फोन को घर के बाहर और कड़ी धूप में भी चलाने में आसानी होगी। रिफ्रेश में आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 350 Hz का टच सैंपलिंग ग्रेट दिया है।डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। जो काफी अच्छी बात है।

Trending Now!!  VIVO V26 Pro Price In India and Specification

इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट दिया है। जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है, आर्किटेक्चर 64 – bit दिया है और Adreno 750 ग्राफिक्स मिलता है।

यह प्रोसेसर भारत के सबसे नए प्रोसेसर में से एक है। सबसे शक्तिशाली और बेहतरीन प्रोसीजर है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के यह चिपसेट आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android V 13 पर देखने को मिलेगा और कस्टम UI में Oxygen OS का सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में आपको Quad ( 64MP + 50MP + 8MP + 2MP ) कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 64MP का मुख्य कैमरा होगा, 50MP का Ultra Wide Angle दिया है, 8MP का Telephoto कैमरा और आखरी 2MP Macro लेंस देखने को मिलती है।

इन में कैमरे की मदद से आप 8K मे @ 24 Fps तक, 4K मे @ 30 Fps तक और 1080p मे @ 60 Fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आप्शन उपलब्ध है। अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते होती है फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 30MP का फ्रंट कैमरा दिया है। जिसकी मदत से आप 4K मे @ 30 Fps तक और 1080p मे @ 60 Fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आप्शन उपलब्ध है। अगर आप सेल्फी कैमरा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं Shorts या Reels बनाने के लिए तो सेल्फी कैमरा आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Trending Now!!  Asus Rog Phone 8 5G : आगया गैमिंग फ़ोन का बाप (12GB+512GB)

बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 mAh की Li – Polymer बैटरी मिलती है। जो नार्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। चार्जर एडेप्टर बॉक्स के साथ आता है।

5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W का Wireless Reverse Charging स्पोर्ट दिया है और 100W का Super fast चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। जो 0 – 50% केवल 12 मिनिट मे और 0 – 100% 25 मिनिट मे चार्ज का सकते है।

oneplus 12 pro price in india

वनप्लस 12 Pro 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज है। और इस फ़ोन आपको यह स्मार्टफोन कई अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलता है। जिसे आप आपके बजट के आधार प् खरेदी कर सकते है।

  • 8GB + 128 GB
  • 12 GB + 256 GB
  • 16 GB + 256 Gb
  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड
Oneplus 12 Pro Price In India Amazon
8GB + 128Gb : ₹65,999

Oneplus Pad Go

इस पोस्ट में हम देखेंगे Oneplus 12 Price In India क्या है ? Oneplus 12 Launch Date क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कैसा होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस किस प्रकार होगी और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल में हमने जानकारी दी है। जिसे की मदत से आपको यह पता चल जायेगा की यह फोन आपके लिए है या नहीं। हम आशा करते है आपको Oneplus 12 5G स्मार्टफोन की जानकारी से फ़ोन लेने में मदत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *