Oneplus Pad Go Price In India hindi : सबसे सस्ता लेकिन सबसे ज्यादा फीचर्स जैसे 8000mAh की दमदार बैटरी –

SHARE THIS POST

अभी के समय भारत में टैबलेट का मार्केट काफी गरमा गरम चल रहा है क्योंकि टैबलेट की आवश्यकता हर किसी को पढ़ रही है और किसी आवश्यकता पर ध्यान देखकर वनप्लस ने अपना नया Oneplus Pad Go टैबलेट लांच किया है। जो कम प्राइस में आपको अच्छे फीचर्स देता है।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Oneplus Pad Go Price In India क्या है, लॉन्च डेट क्या है, उसके फीचर्स परफॉर्मेंस और भी कई बातें जानने वाले है। तो चलिए जानते हैं क्या-क्या है इस टैब में नये चीजे।

Oneplus Pad Go Price In India

oneplus pad go की भारत में शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। वही LTE वर्जन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 21999 रुपए देखने को मिलती है। जबकि 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज वाले लाइट मॉडल की कीमत 23999 रुपए होगी।

OnePlus Pad Go price in india

Oneplus Pad Go 2023 – Specification

कैमरा8MP
डिस्प्ले11.35 inch
रैम8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी8000mAh
भारत में कीमत₹ 19,999

Oneplus Pad Go 2023 – Design

इस टैबलेट के प्राइस के हिसाब से डिज़ाइन काफी premium देखने को मिलता है। एकदम unique बॉडी मैटेरियल का बना है यहां पर फ्रेम के साथ बैक पैनल भी मेटल का मिलता है साथ में आपको ड्यूल तूने बैक पैनल मिलता है। नीचे की तरफ मैट फिनिश है और ऊपर की तरफ ग्लासी फिनिशिंग मिलती है जो काफी हद तक मिरर का काम करती है।

Trending Now!!  Nokia 2660 Flip Phone all features

टैबलेट को पकड़ने के बाद fingerprints इसमें छप जाते हैं जिसे आपको बार-बार साफ करना पड़ेगा। कॉर्नर की बात करें तो इस टैब में आपको राउंडेड कॉर्नर मिलते हैं आपके हाथ में यह कंफर्टेबल फील देगा। ओवरआल डिजाइन की बात करें तो डिजाइन काफी प्रीमियम दिया है।

Oneplus Pad Go – Display

डिस्प्ले की बात करें तो इस टैबलेट में हमें 11.35 inch (28.83 cm) का LCD डिस्पले देखने को मिलता है जोकि 2408 x 1720 पिक्सल Resolution पर आता है इस टैब में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz का टच सैंपलिंग राते दिया है। यहां पर लगभग 400 nits की पिक brightness मिलती है और साथ में डिस्प्ले PPI 260 दी गई है। ओवरऑल डिस्प्ले अच्छा दिया है।

Oneplus Pad Go 2023 – Camera

इस टैब में आपको back कैमरा 8MP का और selfie camera भी 8MP मेगापिक्सल का दिया है जिनकी मदत से Full HD में @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कैमरा की क्वालिटी इतनी अच्छी भी नहीं देखने को मिलती।

OnePlus Pad Go 2023

यह टैबलेट आपको आउटडोर में काफी अच्छी लेवल की फोटो निकाल कर दे सकता है। खास करके कैमरा के लिए यह टैबलेट अच्छा नहीं है, इन टाइप के कैमरा खास करके बच्चों के वीडियो calling, ऑनलाइन classes, ऑनलाइन meetings के लिए बने होते हैं। इसी वजह से कैमरा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है।

Oneplus Pad Go – Performance

वनप्लस पद टैबलेट में आपको मीडियाटेक Mediatek Helio G99 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 4 MM पर आधारित है यह एक 5G चिपसेट है जिसकी स्पीड 3.36Hz देखने को मिलती है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर मिलेगा और यह ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन ऑक्सीजन ओएस 13.2 पर आता है साथ में अंतूतू पर लगभग 350,000 के आसपास Antutu score मिलता है।

Trending Now!!  5G Mobile Under 10000 Rupees

इस टैबलेट की परफॉर्मेंस की मदद से आप हल्की-फुल्की वीडियो editing, gaming कर सकते हैं हालांकि यह वनप्लस पैड गो गेमिंग के लिए नहीं बना इसी वजह से आप इस फोन में हाई लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते और प्रोसेसर भी सपोर्ट नहीं करेगा और टैब चलने में दिक़्क़त आ सकती है। लेकिन फिर भी यह टैबलेट आपको अच्छा यूजर experience देता है।

Oneplus Pad Go – Connectivity

टैबलेट कनेक्टिविटी के फीचर्स की बात करें तो Bluetooth version 5.2 का सपोर्ट दिया है USB type – C और साथ में Wi-Fi version 5 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

OnePlus Pad Go price in india

E xtra फीचर की बात करें तो इस तब में Nano SIM स्लॉट ऑप्शन, Nano SD कार्ड ऑप्शन, साउंड क्वालिटी sterius स्टूडियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos support भी मिलता है जिसकी मदद से साउंड क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है जिसकी मदत से user experience काफी अच्छी होता है।

Oneplus Pad Go – Ram & Storage

इस टैबलेट में एक 8GB की LPDDR4X की रैम दी है और स्टोरेज के दो अलग-अलग वेरिएंट दिए हैं 128GB स्टोरेज के साथ UFS 2.2 दिया है और 256 GB स्टोरेज के साथ UFS 2.2 मिलता है। इस टैबलेट में आपको अच्छा खासा स्पेस दिया गया है जिसकी मदत से आपके फोटो या विडियो संभलकर रखने में मदत होगी।

Oneplus Pad Go 2023- Battery Backup

टैब में 8000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो नॉर्मल यूजर के लिए दो दिनों तक बैटरी बैकअप आराम से देगी और high level users के लिए एक दिन तक बैटरी बैकअपआरामसे देखनेको मिल सकता है।

8000 बैटरी के साथ आपको 33W को सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसकी मदद से 0-50% केवल 30 मिनट में, 0 – 80% केवल 60 मिनट में और 0 – 100% केवल 78 मिनिट्स में फुल चार्ज कर सकते है।

Trending Now!!  Realme 11X 5G Price In India फ़ोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन

33 वाट के चार्जर के साथ USB type – C का ऑप्शन देखने को मिलता है यह काफी अच्छी बात है।

Oneplus Pad Go – Pros and Cons

Pros

  • दूसरे टैबलेट के मुकाबले से सस्ता मिलता है।
  • बेहद slim body और हल्का है।
  • 11.35 inch का बड़ा डिस्प्ले देखने को दिया है।
  • 8000mAh कि बड़ी बैटरी दी है।
  • OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट होगा।

Cons

  • 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं मिलता।
  • high लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते।
  • केवल Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिलता है।
  • कम रेजोल्यूशन डिस्प्ले है।
Oneplus Pad Go Price In India Amazon
19,999/- (Click here)

FAQs

Q.1) Oneplus Pad Go launch date in india

6 अक्टूबर 2023 में वनप्लस पैड गो टैब भारत में लॉन्च हुआ है। यह टैबलेट कम प्राइस में अच्छी स्पेसिफिकेशन प्रोवाइड करता है। साथ में यह एक आपको प्रीमियम फूल देता है।

Q.2) क्या Oneplus Pad Go टैब 5G है ?

नहीं, वनप्लस पैड गो टैब में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती। इस टैबलेट में केवल Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिलता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने देखा Oneplus Pad Go Price In India के बारे में साथ में यह टैबलेट कब लांच होने वाला है, इसके सारे फीचर्स, परफॉर्मेंस, के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। अगर आप इस टैब को लेकर कन्फ्यूज थे तो इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी से आपके प्रश्नों के उत्तर मिल चुके होंगे। हम आशा करते हैं कि इस जानकारी से आपको Oneplus Pad Go टेबलेट लेने में मदद होगी

5 Best Realme 5g Mobile Under 15000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *