OPPO का सबसे सस्ता सस्ता 5G फ़ोन | Oppo A59 price

SHARE THIS POST

ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी काफी समय से मार्केट में है और लोग आज भी ओप्पो के सभी स्मार्टफोन पर भरोसा करती है। जो टिकाऊ और और भरोसेमंद होते हैं। अगर आपको ओप्पो कंपनी के तरफ से एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश हुई खत्म क्योंकि अप कम प्राइस में अच्छे स्पेसिफिकेशन देने वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है OPPO A59 5G स्मार्टफोन।

आज किस जिले में हम बात करने वाले हैं Oppo A59 price in India क्या होगी? यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा और साथ में इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में सारी जानकारी लेने वाले हैं। क्या स्मार्टफोन आपके लिए है ? यह जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़े।

Oppo A59 price
Oppo A59 price

Infinix Smart 8

OPPO A59 Price In India

ओप्पो कंपनी की साइड से ली कोई जानकारी से और खबरों के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 14,999 हो सकती है और यह कीमत 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी और उसी के साथ 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 होगी।

OPPO A79 5G

Trending Now!!  Best 5G Smartphone Under 25000

OPPO A59 5g all Specification

कैमरा( 13 MP + 2 MP)
डिस्प्ले6.56 inch
वजन185 ग्राम
मोटाई8.5mm
रैम4 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसMediaTek Dimensity 6020
भारत में कीमत₹ 14,999
Oppo A59 price
Oppo A59 price

OPPO A59 5G Display features

Size : बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.56 – inch की LCD पैनल देखने को मिलती है। जो 1080 × 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है। जिसमे 64 – bit का आर्किटेक्चर दिया है। बिजनेस डिस्प्ले के साथ पांच ऑल टाइप पैनल देखने को मिलेगी

Refresh Rate : इस फोन में आपकोआपको 90 Hz का रिफ्रेशर दिया है और साथ में 180 की टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलती है। जो हाई लेवल गेमिंग करते समय आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Protection : डिस्प्ले की सुरक्षा में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन मिलेगा और साथ में IP54 की रेटिंग मिलेगी जिससे आपका फोन का डिस्प्ले काफी सुरक्षित रह सके।

Infinix Hot 40 5G

OPPO A59 5G Phone Build Quality

Size : बात करें इस फोन के वजन की तो फोन में आपको लगभग 185 ग्राम वजन दिया है और 8.5 mm इस फोन की मोटी होगी। फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट और कलर देखने को मिलते हैं। 1) Silk Gold 2) Starry Black

OPPO A59 Price Performance

operating system : ऑपरेटिंग सिस्टम की बात कर तो फोन में आपको Android v 13 का सपोर्ट मिलता है जो custom UI Coloros 13.1 पर आधारित आता है।

Chipset : इस फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से आता है MediaTek Dimensity 6020 का प्रोसेसर दिया है। जो फेब्रिकेशन 7 nm पर आधारित होगा। आर्किटेक्चर 64 – bit दिया है और GPU मे mail – G57 MC2 मिलने वाला है।

Trending Now!!  ITel P55 5G Price In India : सिर्फ़ 9,499/- में 5G का सपोर्ट मिलेगा

Review : इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। इस फोन में दिया गया चिप्स एक 5G चिपसेट होगा जिसकी वजह से आपको हाई लेवल परफॉर्मेंस मिलेगी।

Infinix GT 10 Pro 5g

OPPO A59 Price Camera Size

Back Camera : फोन के कैमरा में आपको ड्यूल ( 13 MP + 2 MP) का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 13 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है और दूसरा 2 MP सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है।

Video Recording : ( 13 MP + 2 MP) इन कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक और 720 @ 30 fps तक वीडियो recoding आसानी से कर सकते हैं। यह कैमरा आपको ठीक-ठाक लेवल की फोटोग्राफी करवा ता है।

front Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की तो फ्रंट मैं आपको का 8 MP कैमरा दिया है और इस कमरे की मदद से भी आप 720 @ 30 fps तक वीडियो recoding आसानी से कर सकते हैं।

Oppo A59 price
Oppo A59 price

OPPO A59 Price Battery Backup

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए Li – polymer टाइप की तरफ से 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जो आजकल के सभी स्मार्टफोन के बराबर दी है और उन्हें फोन की तरह यह फोन भी आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगा।

Charger : फोन की 5000 mAh की बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए 33 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्जिंग सपोर्ट की मदद से 0 – 50 % केवल 30 मिनिट मे और 0 – 100 % 60 मिनिटेम योर स्माटफोन फुल चार्ज हो सकता है।

Trending Now!!  देखे Infinix Smart 8 Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशनदेखे

Infinix Hot 40 5G

OPPO A59 Price RAM Storage

इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं । स्मार्टफोन का बेस्ट वेरिएंट 4GB राम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा और साथ में इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल होगा।

  • 4 GB + 128 GB
  • 6 GB + 128 GB

Infinix Note 13 Pro Connectivity

Network : हम सबको पता है कि आज के जमाने में 5G फोन कितना इंपॉर्टेंट है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अप अपने सारे फोन 5G में निकल रहा है। इस कारण इस फोन में भी आपको 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिसकी मदद से आप हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

Connectivity : फोन के कनेक्टिविटी में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, डायरेक्ट वाई-फाई मोबाइल हॉटस्पॉट ड्यूल लेनेवो सिम कार्ड 3.5 म हेडफोन ऑडियो जैक का सपोर्ट देखने को मिलता है

Infinix Note 13 Pro Price In India Flipkart
6GB + 128GB : ₹ 14,999/-

Conclusion

इस लेख में हमने Oppo A59 5G price in India क्या है? और इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी दी है। हमेशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको इस फोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हुई है और आपको यह स्मार्टफोन खरीदी करने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *