Oppo Reno 11 5G Price In India, launch date and Specification

SHARE THIS POST

Oppo तयार है अपने Oppo Reno सीरीज़ को लॉंच करने के लिए। सीरीज का मतलब ओपो दो स्मार्टफोन लॉंच कर रहा है। जिनमे पहला Oppo Reno 11 5G Mobile और Oppo Reno 11 Pro 5G Mobile देखने को मिलने वाले है।

इस लेख मे हम बात करने वाले है 6.7 इंच की डिस्प्ले, Mediatek का प्रोसेसर और 67W के चार्जर के साथ लॉंच होने वाले Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन के बारे में इसके सभी पिक्चर्स हम देखने वाले हैं।

Oppo A38

Oppo Reno 11 5G launch date in India

ओप्पो रेनो 11 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट और चीन में 30 दिसंबर 2023 को लॉन्च हो चुका है। भारत मे ओप्पो स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से सूत्रों के आधार पर यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।

Oppo Reno 11 5G Price In India

साइड से ली कोई जानकारी से यह पता लगता है कि यह स्मार्टफोन कि भारत में कीमत 29,990 रुपए हो सकती है। और यह कीमत 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी।

Trending Now!!  IQOO 12 5G Price in India and all Specification

Oppo Reno 11 5G – Specification

कैमरा( 64MP + 8MP + 2MP )
डिस्प्ले6.7 inch
वजन184 ग्राम
मोटाई7.5 mm
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी4800 mAh
परफॉर्मेंसMediatek Dimensity 8200
भारत में कीमत29,990/-
Oppo Reno 11 5G
Oppo Reno 11 5G

Oppo Reno 11 5G Display Specification

Size : इस फोन के डिस्प्ले में आपको 6.7 इंच की कलर OLED स्क्रीन (1B Colors) मिलने वाली है। जो 1080 x 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती करती है। जिसमे 20:9 का एस्पेक्ट रेशों, ~ 394 PPI की पिक्सल डेंसिटी, ~ 89.8% स्क्रीन बॉडी रेशों के साथ पंच होल टाइप डिस्प्ले दिया है।

Refresh Rate : फोन के रिफ्रेशर में 120 का रिफ्रेश रेट मिलता है और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

Brightness : डिस्प्ले को और रौनक देने के लिए HDR10+, 800 nits की HBM ब्राइटनेस और 950 nits पिक ब्राइटनेस के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलती है।

डिजाइन : वजन से यह फोन 184 ग्राम होगा और मोटाई से 7.5 mm मिलेगा साथ में 162.4 mm की ऊंचाई और 74.1 mm की चौड़ाई देखने को मिलती है।

Color : Moonstone, Obsidian Black, Fluorite Blue,

Oppo A59

ओप्पो रेनो 11 5G Performance

operating system : ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया है जो Custom UI ColorOS 14 पर वर्क करता है।

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से Mediatek Dimensity 8200 MT6896Z चिपसेट दिया है। जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है जिसमे आर्किटेक्चर 64 bit और Mali-G610 MC6 ग्राफिक्स दिया है।

OPPO A79 5G

Oppo Reno 11 5G Camera size

Back Camera : इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50MP + 8MP + 32MP) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50MP का वाइड एंगल, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP का टेली फोटोग्राफी कैमरा मिलने वाला है।

Trending Now!!  Redmi Note 13 Pro Max Price : 200MP Camera वाला धसू Redmi 5G स्मर्टफ़ोने

Video Recording : में कैमरे की मदद से आप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स भी दिये हैं।

front Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Oppo Reno 11 5G
Oppo Reno 11 5G

ओप्पो रेनो 11 5G Battery mAh

Capacity : फोन को पावर देने के लिए Li – Polymer की तरफ से 4800 mAh की नॉन रिमूवल वाली बैटरी देखने को मिलती है। जो लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देगी।

Charger : 4800 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 67W का चार्ज दिया है और इस चार्ज की मदद से 0 – 50% केवल 19 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 40 मिनिट फोन को चार्ज कर सकते हैं।

VIVO Y29 Pro

Oppo Reno 11 5G Phone RAM ROM

इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला होगा। इस फोन में आपको एक्सपेंडेड मेमोरी का ऑप्शन नही मिलता है। स्टोरेज UFS 3.1 और रैम LPDDR5X टाइप देखने को मिलती है।

ओप्पो रेनो 11 5G Network and Connectivity

Network : इस फोन के नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट भी देखने को मिलता है|

Connectivity : कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ V5.4, Wi-Fi 6E, Direct Wi-Fi, Mobile Hotspot, USB connectivity, A – GPS के साथ NFC का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Trending Now!!  20+ Best Mobile Cover For Girls - लाडकीयो के लिये सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाईल कव्हर 
Oppo Reno 11 5G Price In India
12GB + 256GB : ₹ 29,990/-

Conclusion

इस लेख में हमने Oppo Reno 11 5G mobile के बारे में सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी।

FaQ.

a) Is Oppo Reno 11 5g Dual Sim ?

हां, ओप्पो रेनो 11 5G फोन मे आपको डुअल सिम सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन मे हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया है। जिससे दो सिम ओर स्टोरेग को बढ़ाने के लिए microSD card मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *