OPPO Reno 11 Pro Price in India : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

SHARE THIS POST

अप एक अपना बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है उसे फोन का नाम OPPO Reno 11 Pro है। फोन में आपको 12gb की रैम, 50MP का बैक कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा ऐसे कई सारे फीचर्स दिए हैं|

आगे हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं OPPO Reno 11 Pro Price in India क्या है यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होने वाला है और इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाली है तो चलिए देखते हैं।

OPPO Reno 11 Pro Launch date in India

लिक हुई जानकारी से माना जा रहा है ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में फरवरी 2024 तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी तक ऑफीशियली कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Oppo Reno 11 5G

OPPO Reno 11 Pro Price in India
OPPO Reno 11 Pro Price in India

OPPO Reno 11 Pro 5g – Full Specification

कैमरा( 50MP + 8MP + 32MP )
डिस्प्ले6.74 inchs
वजन190 grams
मोटाई8.1 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी4700 mAh
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
OPPO Reno 11 Pro 5g Full Specification in table

ओप्पो रेनो 11 Pro 5G Display Features

Size : इस फोन में आपको 6.74 inches (17.12 cm) की OLED डिस्पले पैनल मिलती है जो पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है जिसमें 20.9 एस्पेक्ट रेशों, 451 ppi पिक्सल डेंसिटी, 90.68 % स्क्रीन तो बॉडी रेशों और बेसिल लेस डिस्प्ले के साथ पंक्चुअल टाइप पैनल मिलेगी|

Trending Now!!  Redmi 13c 5G ने मचाया मार्किट में तहल्का मगर क्यूँ ?

Rrefresh Rate : गेमिंग के समय स्मूतथनेस के लिए 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है और साथ में ही 240 की टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगी और फोन ने HDR 10+ सपोर्ट होगा।

Build Quality : फोन का वजन 190 grams है और मोटाई 8.1 mm साथ मे इस फोन 163 mm की ऊंचाई और 74.2 mm की चौड़ाई देखने को मिलती है।

Colours : Obsidian Black, Turquoise Green, Moonstone

OPPO Reno 11 Pro Price in India
OPPO Reno 11 Pro Price in India

OPPO Reno 11 Pro 5G Camera Quality

Back Camera : फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में आपको ट्रिपल ( 50MP + 8MP + 32MP ) कैमरा सेट दिया है। जिसमे 50MP Wide Angle कैमरा, 8MP Ultra-Wide Angle कैमरा और 32MP का Telephoto कैमरा मिलने वाला है।

Video Recording : वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस कमरे की मदद से आप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080 मे @ 60 fps तक हाई लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन मे Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स दिया है।

Selfie Camera : सेल्फी फोटोग्राफी में 32MP का सेल्फी प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और इस कैमरा की मदत से आप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Oppo A38 Price

ओप्पो रेनो 11 Pro 5G Processor

operating system : बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की इस फोन में आपको सबसे लेटेस्ट Android v14 का सपोर्ट दिया है जो Custom UI ColorOS पर वर्क करती है।

Chipset : इस फोन को ताकत देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का पावरफुल चिपसेट दिया है जो फेब्रिकेशन 4nm पर आधारित है जिसमें 64-bit आर्किटेक्चर और Adreno 730 ग्राफिक दिया है।

Trending Now!!  Infinix Hot 40 5G mobile Price in india स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मंस और सरे फ़ीचर्स

Samsung Drone Camera Phone

OPPO Reno 11 Pro 5G Battery Backup

Capacity : इस फोन को पावर देने के लिए Li – Polymerटाइप की 4700 mAh की नॉन रिन्यूएबल बैटरी देखने को मिलती है।

Charge : 4700 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। जिससे 0 – 50% केवल 11 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 25 मिनिट मे फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A8

OPPO Reno 11 Pro 5G Battery Backup
OPPO Reno 11 Pro 5G Battery Backup

ओप्पो रेनो 11 Pro 5G RAM ROM

बात करें राम और स्टोरेज की तो इस फोन में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगी हालांकि इस फोन में आपको कोई भी एक्सपेंडेड स्टोरेज या मेमोरी का ऑप्शन नहीं मिलता।

OPPO Reno 11 Pro 5G Network and Connectivity

  • Sim Card : Dual Nano
  • Network : 2G, 3G, 4G, 5G
  • WI-FI : 6E, MIMO
  • Bluetooth : V5.3
  • Usb Type : C, USB charging
  • NFC : Yes
  • Direct Wi-fi : Yes
  • Mobile Hotspot : Yes
  • Loudspeaker : Yes

OPPO Reno 11 Pro Price In India

ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G स्मार्टफोन कि भारत में शुरुआती कीमत ₹41,990 हो सकती है और यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। बैंक ऑफर जोड़कर फोन पर अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं|

Oppo A59 price

OPPO Reno 11 Pro Price In India
12GB + 256GB : 1,32,100/-

Conclusion

इस पोस्ट में हमने Oppo फोन के बारे में बात की है जैसे OPPO Reno 11 Pro Price in India क्या है फोन कब लांच होने वाला है और साथ में इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में हमने बात की है। हमेशा करते हैं इस जानकारी से आपको काफी मदद होगी।

Trending Now!!  सिर्फ ₹144 मे 2GB डेटा 30 दिनों के लिए, Patanjali 5G Sim Card अगया भारत मे तहलका मचाने

FaQ.

a) Is Oppo Reno 11 Pro Dual Sim ?

हाँ, ओप्पो के इस रेनो 11 Pro 5G फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। जिसकी मदत से आप फोन मे एक साथ डो सीम चला सकते है। हालकी फोन मे डुअल सिम दिया है लेकिन फोन के स्टोरेग को बढ़ाने के लिए SD Card का नहीं मिलता।

Nokia 7610 5g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *