Poco C65 price in india – फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन

SHARE THIS POST

पोको मोबाइल कंपनी नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में ला रहा है। कुछ महीने पहले इंडिया में लॉन्च हुआ था POCO C55 जो 8000 के अंदर एक बेहद ही ऑलराउंडर फोन है। लेकिन अब पोको अपना एक और नया स्मार्टफोन जिसका नाम है POCO C65 Mobile.

इस पोस्ट में हम देखने वाले है POCO C65 price in India क्या है, फोन कब लांच होने वाला है, इस फोन के सारे फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Poco C65 price in india

अभी के समय पोको c65 की भारत में शुरुआती कीमत 9999 रुपए हो सकती। यह कीमत बेस वेरिएंट के लिए है यानि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। यह एक ऐसा फोन है जो 10000 के अंदर आने वाला कम प्राइस में सबसे अच्छे स्पेसिफिकेशन देने वाला फोन है।

Poco C65 lonch date in india

इस की मदद से आप आपका फोन में किसी भी प्रकार की App चला सकते है जैसे ( PUBG, free fire, call of duty) और आप आपका फोटो वीडियो लम्बे समय तक संभाल कर रख सकते हैं।

Poco C65 – स्पेसिफिकेशन

कैमरा(50MP + AI + 2MP)
डिस्प्ले6.74 inches
रिफ्रेश रेट90HZ
रैम6GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5000mAh
भारत में कीमत 9999

Poco C65 – डिजाइन

इस फोन का डिजाइन पुराने फोन POCO C55 की तरह नहीं होगा। बैक साइड में आपको प्रीमियम फोन का वजन 192g होगा और उसकी मोटाई लगभग 8.09mm होने वाली है। हाइट होगी 168mm और Width 78mm है। ये फ़ोन आपको तीन अलग अलग रंग में दिखेंगे। ( Black, Blue, Purple)

Trending Now!!  VIVO V26 Pro Price In India and Specification

Poco C65 – डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में आपको 6.74 inches Ultra large IPS LCD HD+ देखने को मिलेगी। जो की 1600×720 HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन पर आता है। 20.9 ratio, 260 ppi density और ~83.7% स्क्रीन बॉडी रेशों पर आती है।

इस फोन में 90HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180HZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आपका फोन काफी स्मूद चलेगा। आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए काफी अच्छी बात है।

600 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती हैजिससे आपको कड़ी धूप में भीआराम से मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं।

Poco c65 price in india

Poco C65 – परफॉर्मेंस

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको MediaTek hello | G85 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो फैब्रिक 12nm पर आधारित होगा। जिसका architecture 64 bit है। CPU Qcta-core और GPU mail – 52 MC2 देखने को मिलता है । OS की जब्त करे तो Android 13 Operating System और MIUI 14 पर देखने को मिलाने वाली है।

रही बात अंतूतू स्कोर की तो लगभग 422,000 के आसपास अंतूतू स्कोर मिलता है। प्रिंस के हिसाब से परफॉर्मेंस आपको काफी कमल का देखने को मिलता है।सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम बात करे तो फोन में मिलने वाला है Android 13 का क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

इस चिपसेट की मदद से आप गेमिंग भी कर सकते हैं हालांकि यह फोन गेमिंग के लिए नहीं बना लेकिन फिर भी आप मीडियम सी कैजुअल लेवल की गेमिंग कर सकते हैं

Poco C65 – कैमरा

बैक कैमरा में आपको ट्रिपल लेयर( 50MP + AI + 2MP ) कैमरा सेटअप दिया है।

Trending Now!!  Techno Pop 8: सिर्फ़ 5,999 में मिलेगा 5000mAh की बैटरी, 8GB रैम और भी कई फीचर्स

50MP (f/1.8) का Ultra-clear मुख्य कैमरा है और AI mood भी होगा और साथ में 2MP (f/2.4) का माइक्रो कैमरा देखने को मिलता है। इन कैमरा के साथ LED flash और HDR feature मिलेगा। साथ में इन कैमरा की मदद से आप 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बैक कैमरा फीचर्स :Film Camera | HDR mode | Night mode | Portrait mode | 50MP mode | Time-lapse

फ्रंट कैमरे में आपको 8MP ( f/2.0) का सेल्फी कैमरा मिलता है। HDR फीचर के साथ में। सेल्फी कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30fps मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। प्रिंस पॉइंट ऑफ़ यूसी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है।प्राइस पॉइंट ऑफ़ यु से देखें तो कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी देखने को मिलती है।

फ्रंट कैमरा फीचर्स :Film Filter | Soft-light ring | HDR mode | Portrait mode | Time-lapse

Poco C65 – रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं पहले 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज दूसरा 8GB रैम और 128 GB वाला स्टोरेज वाला मोडल है।

इस फोन में आपको रैम और स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे की8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम मिलती है और 128 GB स्टोरेज के साथ 1 TB expanded स्टोरेज देखने को मिलेगी। जिसकी मदत से इस की मदद से आप आपका फोन में किसी भी प्रकार की App चला सकते है जैसे ( PUBG, free fire, call of duty) और आप आपका फोटो वीडियो लम्बे समय तक संभाल कर रख सकते हैं।

Poco C65 – बैटरी

फोन मे 5000mAh की Li-Polymer टाइप की non-removable बैटरी देखने को मिलती है। कंपनी की तरफसे कॉलिंग के लिए 31hr और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 23 hr तक बैटरी मिलेगी। यानी नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन कब बैटरी बैकअप आराम से देगा।

Trending Now!!  सिर्फ 9,999/- मे 108MP कैमरा : Itel s24 kab launch hoga

चार्जर : 5000mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जर की मदद से 0 -50% केवल 55 mints मे और 0 – 100 केवल 110 mintsमे चार्ज कर सकते है। हालांकि बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लगता है लेकिन बैटरी आराम से अच्छा बैकअप देगी।

Poco C65 – कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको Bluetooth V5.3, multifunction NFC सपोर्ट, Wi-Fi, FM रेडियो, 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक और साथ में USB type – C v2.0 सपोर्ट देखने को मिलेगा। हालांकि इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी यह फोन आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Poco C65 – सेंसर

सेंसर की बात करें तो side mountain fingerprint सेंसर, face अनलॉक सेंसर और ऐसे ही सारे महत्वपूर्ण दिए है जिसकी जरुरत पड़ती है। जैसे की Accelerometer Sensors, Virtual proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor, Electronic compass

Poco C65 price in india amazon
( 6GB +128 )

5G Redmi Phone Under 20000

Conclusion

इस पोस्ट में हमने poco C65 price in india क्या होगी, कब लॉन्च हुआ, फीचर्स , पर्फोर्मंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी दी है।यह जानकारी आपके लिए बेहद इंसान फायदेमंद साबित हो सकती है जिससे आपको फोन की जानकारी होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको फोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *