Realme 11X 5G Price In India फ़ोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन

SHARE THIS POST

Realme कंपनी मार्केट में तहलका मचा रही है। एक के बात एक नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। रियलमी ने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Realme 11x 5g Mobile यह एक काम बजट मे आने वाला 5G स्मार्टफोन है।

इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं। Realme 11X 5g Price In India क्या है, इस फोन के सभी फीचर्स, फोन में आपको परफॉर्मेंस कैसे मिलेगा और साथ में सभी स्पेसिफिकेशन हम डिटेल्स में बात करने वाले हैं जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि यह फोन आपके लिए है या नहीं तो चलिए देखते हैं।

Realme 11X 5G Price In India

यह फोन दो वेरिएंट में आता है। अभी के समय इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत ₹13,999 है यह कीमत 6GB राम और 128 जीबी वाले मॉडल की है। और दूसरे मॉडल यानी 8GB राम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹15,550 है। समय और ऑफर के साथ इस फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। हालांकि इन फोन पर बैंक ऑफर जोड़कर आपको ₹2000 से ₹3000 का डिस्काउंट मिल सकता है। यह एक कम बजट में आने वाला अच्छा 5G स्मार्टफोन है।

Best 5 Realme 5g Mobile Under 15000

Realme 11X 5G – डिजाइन

कैमरा( 64mp + 2mp)
डिस्प्ले6.72 inches (17.07 cm)
वजन190 g
मोटाई7.8 mm
रैम6 GB
स्टोरेज128 Gb
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹ 13,999
realme 11x 5G price in india

Realme 11X 5G – डिजाइन

फोन के वजन की बात करें तो 190 g फोन का वजन है, 7.8 mm स्मार्टफोन की मोटी है, 165.7 mm फोन की हाइट है और 76 mm फोन की चौड़ाई है। इस फोन में आपको दो कलर मिलते हैं। पहला Purple Down और दूसरा Midnight Black यह दोनों कलर दिखने में काफी प्रीमियम लगते हैं। ओवरऑल देखे दूसरे फोन के मुकाबले यह फोन हल्का है यानी एक हाथ में ज्यादा समय तक पकड़ने से आपके हाथ में दर्द नहीं होगा।

Trending Now!!  Realme 12 Pro Plus Price In India and Specification

Realme 11X 5G – डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो realme11 X 5G फ़ोन मे 6.72 inches (17.07 cm) की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 1080 × 2400 स्क्रीन रेजोल्यूशन पर आती है और 20.9 एस्पेक्ट रेशों, 392 ppi पिक्सल डेंसिटी, , 85.58% स्क्रीन बॉडी रेशों, बेज़ल लेस के साथ पंच होल डिस्पले मिलता है।

120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 240 HZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। ब्राइटनेस की बात करें तो 680 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। जिसकी मदद से घर के बाहर और अंदर ब्राइटनेस में कोई भी शिकायत नहीं होगी। प्रिंस के अकॉर्डिंग डिस्प्ले काफी अच्छा दिया है।

Realme 11X 5G – कैमरा

इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा ( 64mp + 2mp) सेटअप मिलता है। जिसमे 64 mp ( f/ 1.79 ) का प्राइमरी कैमरा और 2 mp ( f/ 2.4 ) का डेथ कैमरा देखने को मिलता है। इन कैमरा की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक और 720p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कैमरा में आपको कई कमल के फीचर्स मिलते हैं जैसे की 10x डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टॉक टू फेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो 8 MP ( f/ 2.05 ) का Wide Angle सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इस कमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक और 720p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Realme 11X 5G – बैटरी

इस फोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैट्री कैपेसिटी मिलती है। जो Li – Polymer और non removable के साथ आती है। इस फोन की बैटरी नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

Trending Now!!  Xiaomi Poco X6 Neo Price in india : मार्केट मे धमाका मचेगा इस धसू फोन से

5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 W का सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50% 29 मिनिट मे और 0 – 100% 60 मिनिट मे फुल चार्ज करता है। बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपको बैटरी बैकअप आराम से एक-दो दिनों का मिलेगा।

Realme 11X 5G Price In India

Realme 11X 5G – परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक की तरफ से MediaTek Diamond City 6100+ स्कॉच चिपसेट देखने को मिलता है जो फेब्रिकेशन 6 nm पर आधारित है। जो आर्किटेक्चर 64 bit और ग्राफिक Mail – G57 MC2 मिलेगा।

काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है। हालांकि यह एक गेमिंग प्रोसेसर नहीं है लेकिन फिर भी आप इस प्रोसेसर की मदद से मीडियम लेवल की गेमिंग कर सकते हैं। जिसकी मदद से यह प्रोसेसर आपको अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करेगा।

Realme 11X 5G – स्टोरेज

इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं । इस फोन का बेस वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में आप 8 GB रैम और 2 TB तक स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। LPDDR4X की रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दिया है। स्टोरेज की मदद से फोन मे आप कितनी भी बडी एप चला सकते हैं। साथ मे फोटो और वीडियो संभाल कर रख सकते हैं।

  • 6GB + 128GB
  • 8GB + 128GB

Realme 11X 5G – नेटवर्क और कनेक्टिविटी

नेटवर्क की बात करें तो इस फोन में आपको 2G 3G 4G और साथ में 5G का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको 11 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप है इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सकते हैं।

Trending Now!!  Nokia Aurora Ultra 5G Mobile के साथ नोकिया करने वाल है "Come Back"

5G Bands:
NR SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41 (2535-2655MHz)/n77/n78
NR NSA: n1/n3/n41 (2535-2655MHz)/n78

कनेक्टिविटी के मामले में आपको Wi-Fi v 5, मोबाइल होस्पॉट, ब्लाटूथ V 5.2, A – GPS, USB type – c, OTG support, loud speaker support और साथ में 3.5 mm headphone audio jack देखने को मिलता है। हालांकि इस फोन में आपको FM रेडियो और NFC का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Best 5 Realme 5g Mobile Under 15000

IQOO 12 Pro

Conclusion

अपने इस पोस्ट में Realme 11X 5G Price In India क्या है , फ़ोन के सारे फीचर्स के बारे में, स्पेसिफिकेशन के बारे में और फोन के परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से सही जानकारी दी है। इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *