Realme 12 Pro Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

अगर आप भी रियलमी के फैन है आपको भी रियलमी के स्मार्टफोन अच्छे लगते हैं और आज भी रियलमी कर आप भरोसा करते हैं। तो रियल में की तरफ से आने वाला Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन आपको आपको बेहद पसंद आएगा। इस फोन का लुक काफी बेहतरीन देखने को मिलता है।

आगे हम इस लेख में बात करने वाले हैं Realme 12 Pro Price In India क्या होगी ? Realme 12 Pro Launch Date In India और साथ में इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं। क्या स्मार्टफोन आपको लेना चाहिए या नहीं यह जानने के लिए पूरा लेख पड़े तो चलिए देखते हैं।

Realme 12 Pro Price In India

रियलमी 12 प्रो 8GB रैम और 28 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की भारत में शुरुआती कीमत 24,990/- रुपए हो सकती है साथ मे 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,990/- रुपए होगी। फोन में तीन अलग-अलग वेरिएंट होने के कारण फोन की कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है। समय और ऑफर के साथ फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

Best 5 Realme 5g Mobile Under 15000

Realme 12 Pro Launch Date In India

रियलमी फोन साइड से लीक हुई जानकारी से और खबरों के आधार पर रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में मार्च 2024 मैं लांच होने की संभावना है। रियलमी 12 प्रो यह एक अच्छे बजट में आने वाला प्रीमियम लुक देने वाला 5G स्मार्टफोन होगा।

Trending Now!!  lenovo Tab P11 Pro Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

Realme 12 Pro 5G Specification

कैमरा( 108 MP + 13 MP + 2 MP )
डिस्प्ले 6.7 inch
वजन190 grams
मोटाई8.2 mm
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
भारत में कीमत24,990/-
Realme 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G all Display Features

Size : अगर बात करें इस फोन के दमदार डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको मिलेगा 6.7 inch की IPS डिस्प्ले दी है। जो 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन पर आती है। इस फोन में पंच होल डिस्पले के साथ आपको 393 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।

Refresh Rate : इस फोन मे आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में ही 480 Hz का टॉर्च सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आपका गेमिंग परफॉर्मेंस और अच्छा होता है।

Brightness : बात करें इस फोन की ब्राइटनेस की तो फोन में आपको 900 nits की typ ब्राइटनेस मिलती है और 1800nits की (HBM) Maximum ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। फोन में काफी जबरदस्त ब्राइटनेस दी है हालांकि ज्यादा ब्राइटनेस रखने से फोन की बैटरी पर थोड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Display Review : फोन मे IPS पैनल की जगह Amoled डिस्प्ले होता तो कलर्स काफी अच्छे नजर आते फिर भी नॉर्मल कंटेंट वाचिंग के लिए काफी अच्छी डिस्प्ले है।

Redmi Note 14 Pro Max

Realme 12 Pro 5G Camera Quality

Back Camera : बैक साइड में आपको ट्रिपल लेयर ( 108 MP [ f/1.6 ]+13 MP [ f/1.8 ] + 2 MP [ f/2.4] ) कैमरा सेटअप मिलेगी। जिसमे 108 MP का Wide angle कैमरा मिलेगा, दूसरा 13 MP का Ultra wide कैमरा दिया है और आखिरी 2 MP का माइक्रो कैमरा देखने को मिलता है।

Video Recording : ( 108 MP + 13 MP + 2 MP ) में कैमरे की मदद से 1080p मे @ 30 fps तक और 720 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Features : Night Scene Mode, Street Mode,, Portrait Mode, 108M Mode, Professional Mode, Panorama Mode, AI Video Tracking, EIS, 20 Continous Shots,

Trending Now!!  VIVO V30 Pro Price in India : हो गया भारत मे लॉन्च

Video Feature : Multi-View Video, Movie Mode, Tilt-Shift, Slow Motion, Timelapse Photography, Video Mode

Selfie Camera : फ्रंट फोटोग्राफी में बात करे तो फोन मे आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Camera Review : कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी दी है। अगर आप YouTube shorts , Instagram real या किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं। तो यह कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करेगी। इस फोन की कैमरा क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी।

Realme 12 Pro 5G Phone Battery mAh

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए Li – Polymer की तरफ से 5000 mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे सकती है।

Charger : फोन के 5000 mAh की बैटरी कुछ चार्ज करने के लिए 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और साथ मे रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से 0 – 50 % केवल 20 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 45 मिनिट मे बैटरी को चार्ज करता है।

Battery Review : इस फोन में आपको काफी धमाकेदार चारजर मिलता है। हालांकि बैटरी बैकअप थोड़ा काम है। लेकिन बॉक्स के साथ एडेप्टर और चार्जिंग केबल साथ आता है यह काफी अच्छी बात है।

Nokia 7610 5g Price In India

Realme 12 Pro 5G Performance Size

Operating System : इस फोन को सपोर्ट करता है Android V14 जो Custom UI realme UI 5.0 पर संचालित है। इस फोन में आपको काफी लेटेस्ट एंड्राइड सपोर्ट मिलता है।

Chipset : इस फोन को पावर देता है स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset प्रोसेसर जो फेब्रिकेशन 6 nm पर संचालित है। आर्किटेक्चर 64 – bit के सारे CPU 2.63 GHz ( Octa Core ) देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy Tab S6 Lite : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

Review : यह प्रोसेसर सबसे अच्छे प्रोसेसर में से एक प्रोसीजर है इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल के गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। हाई लेवल की गेमिंग करने से यह प्रोसेसर गम नहीं होगा और हाई लेवल गेमिंग करते समय आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Realme 12 Pro Price In India
Realme 12 Pro Price In India

Realme 12 Pro 5G Connectivity

Network : नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G और साथ ही साथ 5G सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने के कारण फोन में आपको 14 – 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। जिससे आप हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

5 G Bands :- SA:n1/n5/n8/n28A/n41/n78, NSA:n41/n77/n78

Connectivity : कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ v5, Wi-Fi, Direct Wi-Fi, Mobile Hotspot, USB type – C और साथ में Dual Nano Sim का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Realme 12 Pro 5G Ram ROM

रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन में तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिन में 8GB रैम और , 128 GB स्टोरेज यह इस फोन का बेस वेरिएंट है और साथ में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज यह इस फोन का दूसरा वेरिएंट है और 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज यह इस फोन का तीसरा यानी आखरी वेरिएंट है।

8 GB + 128 GB
12 GB + 256 GB
12 GB + 512 GB

इस फोन में आपको मेमोरी और स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। जिसकी मदद से राम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं और स्टोरेज को लगभग 1TB तक बढ़ा सकते हैं। जिससे हम फोन में कई सारा डाटा स्टोर कर सकते हैं। यह इस फोन में एक प्लस पॉइंट है।

Realme 12 Pro price in India Amazon
( 8GB + 128GB ) : 24,990/-

Conclusions

इस लेख में हमने देखा Realme 12 Pro Price In India क्या है? और Realme 12 Pro Launch Date In India साथ इस फोन की सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी ली है। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको यह स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Nubia Z60 Ultra Price In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *