Realme C35 6/128 Price in India सभी फीचर्स और स्पेसिफिकैशन

SHARE THIS POST

realme कंपनी अपने तगड़े फीचर्स के लिए नहीं जाती है। इसी लिए लोग realme कंपनी पर भरोसा करते है। अगर आपको एक काम बजट मे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल चाहिए तो रियालमि की तरफ़से Realme C35 6/128 mobile आपके लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है।

Realme C35 6/128 फोन मे आपको ट्रिपल लेयर कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, 6.6 inch की डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए है। आगे हम इन सभी फीचर्स के बरेमे डिटेल मे जानकारी लेने वाले है तो भी किसी देरी के देखते है।

Realme C35 6/128 Price in India

इस फोन के कीमत मे कई बार उतार चढ़ाव आए है लेकिन अभी के समय इस फोन की भारत मे कीमत लगबग़ ₹12,490 देखने को मिलती है। जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। इस फोन को आप Offline और online मे amazon, flipkart जैसे किसी भी e-commerce साइट से खरेदी कर सकते हो।

Realme C35 6/128 Price in India
Realme C35 6/128 Price in India

Realme C35 Specifications

Camera(50MP + 2MP + 2MP)
Display6. inchs
Refresh rate90 Hz
Weight189 g
Thickness8.1 mm
Ram6 GB
Storage128 GB
Battery5000 mAh
PerformanceUnisoc Tiger T616
Samsung F15 5G Specifications in table

Realme C35 Display Size

Size : रियलमी C35 के डिस्प्ले मे 6.6 inches की Color IPS LCD स्क्रीन मिलती है। जो 1080 x 2408 pixels पर वर्क करती है जिसमे 20:09 Aspect Ratio, ~ 401 PPI और~ 90.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशीव मिलता है।

Trending Now!!  Xiaomi 13 Pro 5G Price In India : फ़ोन के सभी फ़ीचर्स ….

Rrefresh rate : बात करे गेमिंग के लिए रिफ्रेश रेट की तो फोन मे आपको 90 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ मे 180hz का टच संपलिंग रेट देखनेको मिलता है। जो आपकी गेमिंग मे मदत करता है।

Build Quality : इस फोन का वजन 189 g होगा और 8.1 mm मोटाई दी है साथ मे 75.6 mm की चौड़ाई और 164.4 mm की उचाई दी है।

Realme C35 Camera Quality

Back Camera : रियलमी C35 मोबाईल फोन मे आपको ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP का Main कैमरा , 2 MP का Macro कैमरा और आखिर मे 2 MP वाला मैक्रो कैमरा दिया है। इन कैमरा के साथ autofocus फीचर्स भी दिया है।

Video Recording : इन कैमरा की मदत से आप 1080p मे @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर अकते है। नॉर्मल यूजर के लिए कैमरा से कोई भी शिकायत नहीं होगी।

Selfie Camera : बात करे सेल्फ़ी फोटो ग्राफी की तो फ्रंट मे 8 mp का प्रयामेरी सेल्फ़ी कैमरा दिया है और इस कैमरा की मदत से 720 मे @30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।

VIVO V30 Pro Processor Details and features

operating system : यह एक काम कीमत मे पुराना फोन होने के कारण इस फोन मे android v11 का सपोर्ट मिलता है। जो Realme UI पर आधारित है।

Chipset : आगे बात करे फोन के प्रोसेसर की इस फोन मे आप को Unisoc Tiger T616 का एक अच्छा प्रोसेसर मिलता है। जो फैब्रिकैशन 12 nm पर आधारित है। इस प्रोसेसर की मदत से अप नॉर्मल लेवल के गेमिंग कर सकते है।

realme c35 price
realme c35 price

Realme C35 Battery mAh Life

Capacity : सभी नॉर्मल फोन की तरफ इस फोन मे भी आपको Li-ion टाइप की 5000 mAh बैटरी मिलती है, जो non-Removable होगी। यह फोन आपको लगबग़ एक दिन का बैटरी बैकअप देगा। जो अभी के समय ठीक – ठाक है।

Trending Now!!  Oneplus 12 Launch Date फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

Charge : 5000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिससे 0 – 50% 60 मिनिट मे और 0 – 100% 120 मिनिट मे फोन को चर्ग कर सकते है।

Realme C35 Ram and Rom

इस रियलमी C35 mobile फोन मे हमे तीन अलग अलग वेरिएन्ट देखने को मिलते है जिसमे 4 gb रैम और 64 gb स्टोरेग यह इस फोन क बेस वेरिएन्ट है, 4 gb रैम और 128 gb स्टोरेग और आखिर मे 6 gb रैम और 128gb स्टोरेगे वाला मॉडल दिया है।

  • 4GB + 64GB
  • 4GB + 128GB
  • 6GB + 128GB

Realme C35 Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G,
  • USB :  USB charging
  • WI-FI : Wi-Fi 5
  • Bluetooth : Yes, 5.0
  • GPS : A-GPS, Glonass
  • NFC : no
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
  • Audio Jack : Yes, 3.5 mm
realme c35 Price in India Amazon
realme c35 Price in India Amazon

Conclusion

हमने इस लेख मे आपको Realme C35 6/128 Price in India के बरेमे सभी जानकारी दी है। हम आशा करते है इस जानकारी की मदत से आपको ये फोन खरीदने मे आसानी होगी। अगर आपको इस लेख या फोन से संबंधित कोईभी प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स आपके लिए खुला है।

FaQ.

1) when was realme c35 released

रेयलमी C35 फोन भारत मे 7 मार्च, 2022 को लॉन्च किया गया था। ये बात ध्यान रहे अभी के समय 2024 चल रहा है।

VIVO Y29 Pro Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *