Redmi 13c 5G ने मचाया मार्किट में तहल्का मगर क्यूँ ?

SHARE THIS POST

हम आगे देखेंगे कि रेडमी अपने पुराने फोन Redmi 12C का न्यू वर्जन लॉन्च किया है जिसका नाम है redmi 13c इस पोस्ट में हम देखेंगे की इस न्यू फोन में क्या-क्या नए फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं या फिर रेडमी ने डिजाइन चेंज करके वही फीचर्स लॉन्च किए हैं। तो चलिए देखते है।

Redmi 13c price in india

अभी के समय इस रेडमी 13c की भारत में शुरुवाती की क़ीमत 10,999 रुपये हो सकती है। यह कीमत बेस वेरिएंट यही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है। यह एक काम कीमत में अच्छे फीचर्स देने वाला Redmi 13C mobile है।

Redmi Note 14 Pro Max price in india

Redmi 13c launch date in india

खबरो के आधार पर यह अनुमान लगया जा रह है Redmi 13C mobile भारत में नये साल जनवरी 2024 में आएगा। हाला की यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो गया है। कुछ ही दिन में भारत में भी यह रेडमी 13c मोबाइल लॉन्च होगा।

Redmi 13c – स्पेसिफिकेशन

कैमरा(50MP + 8MP + 2MP)
डिस्प्ले 6.74 inch
पीक ब्राइटनेस500 nits
रैम4GB
स्टोरेज64GB
बैटरी5000mAh
भारत में कीमत₹ 10,999
Redmi 13c price in india
Image source : Social edia

Redmi 13c डिजाइन

अबकी बार redmi 12c से redmi 13C मे सबसे बड़े बदलाव यह किया है कि उसने अपनी डिजाइन बदल दी है । पहले काफी हद तक बजट मैं आने वाला स्मार्टफोन लगता था। लेकिन इस बार की डिजाइन काफी प्रीमियम फूल देने वाली है। हाला की स्मार्टफोन के फ्रंट साइट और बैक साइड बिल्कुल फ्लाइट बिल्ड बॉडी दी गई है। लेकिन फिरभी बिल्ड कोलिटी काफी अच्छी है। इस बजट के पुराने फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में होता था लेकिन इस बार साइड में देखने को मिलाने वाला है।

Trending Now!!  Realme 12 Pro Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

Redmi 13c – डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.74 inch का Full HD + IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1650 पिक्सल और 20.9 ratio होगा।IPS LCD डिस्प्ले की वजह से कम बैटरी काम कन्जुम होगी।

500 nits का पिक ब्राइटनेस है जिसकी मदद से आप कड़ी धूप में भी आसानी से मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं। 90 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और 180 HZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। जिसकी मदद से आपका फोन स्मूथ होगा और अच्छी गेमिंग कर सकते हैं। हालांकि यह फोन गेमिंग के लिए नहीं है लेकिन फिर भी medium लेवल की गेमिंग कर सकते हैं।

डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करें तो Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन सपोर्ट देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। कंटेंट कंज्यूम करने के लिए काफी अच्छा डिस्प्ले है । कोलिटी

Redmi 13c – बिल्ड़

यह एक बजट प्रूफ स्मार्टफोन है उसी की वजह से आपको इस फोन में बैक साइड और फ्रंट साइड दोनों प्लास्टिक बिल्ड की मिलती है लेकिन बैक साइड की फिनिशिंग काफी हद तक दूर से ग्लास जैसी दिखती है। जो काफी प्रीमियम फील देता है। अब की बार इस फोन की कैमरा की लेआउट चेंज कर दी है। डिजाइन काफी हद तक पहले से ज्यादा अच्छा हो गया है।

Redmi 13c – कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल (50MP + 8MP + 2MP) लेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

50MP (f/1.8) का प्राइमरी(wide angle) कैमरा होगा 8MP का ultrawide sensor और 2 MP का macro के साथ autofocus दिया होगा। इन कैमरा की मदद से 1080p मे @ 30fps FHD तक और 720P मे @ 30fps HD मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Trending Now!!  5G mobile under 10000 Best Smartphone - 10000 रुपये में बेस्ट 5G मोबाइल फोन्स

Features : Standard HDR, Portrait Mode

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 MP (f/2.2) का (wide angle) सेल्फी कैमरा दिया है। जिसकी मदद से आप 1080p मे @ 30fps FHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जो काफी अच्छी बात है।

Redmi 13c – बैटरी

5000mAh की बैटरी मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए आराम से एक दिन का बैटरी बैकअप देगी।

5000mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% 50 मिनिट मे और 0 – 100% 110 मिनिट मे चार्ज करता है। हालांकि बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा देगा।

पुराने फोन में बॉक्स के साथ चार्ज नहीं मिलता था इस बार 18W का फास्ट चार्जर बॉक्स के साथ मिलेगा। HD IPS display होने की वजह से बैटरी कम कंज्यूम होगी। जो काफी अच्छी बात है।

Redmi 13c – परफॉर्मेंस

इस फोन में 2 साल पुराना MediaTek Diamond City 6100+ प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है CPU 2.2 GHz, Octa core प्रोसेसर, GPU arm mali – G57 MC2 , होगा।

इस फोन मे आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो MIUI 14 पर आएगा ।

Redmi 13c – सिक्योरिटी अपडेट्स

सिक्योरिटी अपडेट की बात करें तो रेडमी इस फोन में दो मेजर अपडेट देखने को मिलते हैं और साथ में 2 साल के ही सिक्योरिटी अपडेट होंगे।

Redmi 13c price in india
Image source : Social edia

Redmi 13c – रैम और स्टोरेज

एस स्मार्टफोन आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेंगे। पहले वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दूसरा वेरियंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और आखरी 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज देखने को मिलने वाले हैं।

  1. 4GB + 64GB
  2. 4GB + 128 GB
  3. 6GB + 128 GB
Trending Now!!  5G Mobile Under 10000 Rupees

इस फोन में आपको राम और स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है जैसे की 4GB रैम के लिए 3GB virtual Ram बढ़ा सकते हैं और साथ में 64GB स्टोरेज के लिए 1TB बढ़ा सकते हैं। काफी अच्छी बात है और इसी की वजह से यह एक फ्यूचरिस्टिक फोन बनता है।

Redmi 13c – कनेक्टिविटी

इस फोन में आपको 3G, 4G, VoLTE, or wifi का सपोर्ट मिलने वाला है । ब्लूटूथ सपोर्ट भी होगा जिसका V5.3 देखने को मिलेगा। साथ में 3.5 MM का हेडफोन ऑडियो जैक और लाउड मीडिया स्पीकर मिलेगा। हालांकि इस redmi 13c मैं आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी यह स्मार्टफोन आपको अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देगा ।

WhatsApp Image 2024 03 11 at 12.38.17 AM

5G Redmi Phone Under 20000

Nokia Play 2 Max Price In India

Conclusion

इस पोस्ट में हमने रेडमी 13cके बारे में जानकारी दी है। Redmi13c price in india क्या है, स्मार्टफोन कब लांच होने वाला है, इस मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स है जैसे परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी, स्टोरेज ऐसे सारे फीचर्स देखे हैं। जिससे आपको फोन की जानकारी होगी। हाला की यह अनुमानित जानकारी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको फोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *