Redmi K70 Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

हम सबको पता है कि रेडमी कंपनी मार्केट में तहलका मचा रही है। रेडमी की तरफ से एक ऑफिशल नोटिफिकेशन आया है। कुछ ही समय में रेडमी अपनी “Redmi K” सीरीज शुरू करने वाला है। यह एक सीरीज होने के कारण आपको इस सीरीज मे तीन अलग-अलग स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं। पहला Redmi K70 दूसरा Redmi K70 Pro और आखरी Redmi K70e स्मार्टफोन है।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Redmi k70 launch date, redmi k70 price in India साथ में इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे जिसकी मदद से आपको यह स्मार्टफोन लेने में आसानी होगी इसलिए देखते है।

5G Redmi Phone Under 20000

अभी के समय Redmi K70 5G फोन की भारत में शुरुआती कीमत लगबग 29,990 रुपए के आसपास हो सकती है। यह कीमत 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है । इस फ़ोन में आपको तीन अलग – अलग वेरिएंट देखने को मिलते है जिसे आप खुछ दिन में ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होंगे।

Redmi K70 स्मार्टफोन भारत में नए साल 2024 में लॉन्च हो सकता है। हलकी यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो जाएगा। बाद में कुछ दिनों में यह स्मार्टफोन भारत में ही जल्द लॉन्च हो सकता है।

Trending Now!!  Nokia 7610 pro max Price In India | Iphone का बाप 7200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आरहा है
कैमरा( 50MP+50MP+13MP )
डिस्प्ले6.67 inch
वजन199 G
मोटाई8.6 mm
रैम8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹ 29,990
Redmi K70 Price In India

फोन की बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक की दी है और और प्रोटेक्शन में Xiaomi की तरफ से आने वाला Xiaomi’s longjing glass देखने को मिलता है । कहा जाता है यह प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास से भी अच्छा है।

199G इस फोन का वजन होगा और 8.6 mm फोन की दी है। साथ मे IP68 की Water And Dust Resistance देखने को मिलता है। यानी फोन में हल्के-फुल्के वाटर प्रोडक्शन देखने को मिलता है। हालांकि फोन वजन से थोड़ा भारी हो सकता है।

डिजाइन
बैक साइड में आपको ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप मिलता है साथ में LED Flashlight दिया है। फ्रंट साइड में Central punch hall के साथ बॉक्सर डिजाइन के साथ आता है। लगबग 93% के आसपास देखने को मिलता है।इस फोन में आपको चला अलग-अलग कलर मिलते हैं। 1) Black 2) Blue 3) White 4) Green

Redmi Note 14 Pro Max

इस फोन में 6.67 inch की FHD+ 12 Bit Oled डिस्प्ले होगी जो 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 20:9 एस्पेक्ट रेशों, 521 ppi पिक्सल डेंसिटी और के Dolby vision के साथ HDR 10+ कलर्स का सपोर्ट मिलता है।

ब्राइटनेस की बात करें तो फोन में 1800 nits की पिक ब्राइटनेस दी है। 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है और साथ में 280 Hz के टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगी। इस फोन में आपको indoor और outdoor visibility में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। HDR के सपोर्ट के कारण कंटेंट वाचिंग में काफी अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा।

Trending Now!!  Itel S23+ Price in india परफॉर्मेंस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Itel S23 Plus

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50MP+50MP+13MP ) का कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50Mp का मुख्य कैमरा (OAS + Plus IMX800) Series दूसरा 50Mp का टेलिफोटो कैमरा ( 2X Optical Zoom) और आखरी 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। में कैमरे की मदद से आप 8k मे 24 fps तक और 1080p मे 30fps तक आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फ्रंट फोटोग्राफी की बात करें इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। और इस कमरे की मदद से आप 1080p मे 30fps तक आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यानी आपको Reel बनाने के लिए Shorts बनाने के लिए काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है।

कहां जा रहा है कि फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी कैपेसिटी दी है। जो नार्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। 5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 90 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% केवल 15 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 30 मिनिट मे चार्ज कर सकते हैं।

इस फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से आने वाला MediaTek 8300 प्रोसेसर जो 4 nm फेब्रिकेशन पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit, Arm Mali – G52 MP6 का CPU, Lpddr5X की रैम UFS 3.2 का स्टोरेज मिलता है। स्कोर की बात करें तो इस फोन में आपको 10 लाख के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। ए प्रोसीजर आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

Redmi K70

नेटवर्क में आपको 3G 2G 4G के साथ-साथ 5G कभी सपोर्ट मिलता है। जिसकी वजह से इस फोन में आपको 13 – 14 5G बैंड्स दिए हैं। जो आपको हाई इंटरनेट स्पीड का आनंद लेने में मदद करते हैं। कनेक्टिविटी मे Bluetooth V 5.3, Wi-Fi v4, dual Nano sim card, Use Type – C Port और 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Oppo A38 Price In India - काम किंमत मे सबसे दासू फोने

ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेगा सबसे नया Android v14 का स्पोर्ट जो hyper के साथ आता है। खबरों के आधार पर इस फोन में आपको 4 साल के एंड्राइड अपडेट और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकते है।

वेरिएंट

  • 8GB + 128 GB
  • 8GB + 256 GB
  • 12 GB + 512 GB

Redmi K70 बॉक्स के अंदर क्या-क्या मिलता है|

  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड
Redmi K70 Price In India Amazon
8GB + 128 GB : ₹29,990

इस पोस्ट में हम देखेंगे Redmi K70 launch Date In India, Redmi K70 Price In India क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कैसा होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस किस प्रकार होगी और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल में हमने जानकारी दी है। जिसे की मदत से आपको यह पता चल जायेगा की यह फोन आपके लिए है या नहीं। हम आशा करते है आपको Redmi K70 स्मार्टफोन की जानकारी से फ़ोन लेने में मदत होगी।

Redmi 13c
Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro Max
5G Redmi Phone Under 20000
5G mobile under 10000
5 Best 5g mobile under 12000
Best 5G Samsung Galaxy Under 15k
Samsung 5g Mobile Under 15000
Best Gaming Phone Under 15000
Best 4 Vivo 5g mobile under 15000
5G Redmi Phone Under 20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *