Samsung F15 5G Specifications : 11 हजार मे सैमसंग कंपनी ने एक ओर धसू फोन किया लॉन्च

SHARE THIS POST

सैमसंग के सभी स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जाने जाते है। अगर आपको भी सैमसंग की तरफ से एक बेहतरीन कम बजट में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए है।

इस लेख में हम देखने वाले Samsung F15 5G Specifications और साथ में इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले है। इस फोन में आपको Android 14, Mediatek का प्रोसेसर, 50MP का कैमरा ऐसे की सारी पिक्चर्स दिए हैं तो चलिए देखते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

सैमसंग की तरफ से आने वाला Samsung Galaxy s15 5G mobile कि भारत में शुरुआती कीमत 12,999 हैं। जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है साथ में 6GB रैम और 128gb स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,499 देखने को मिलेगी। इस 5G Mobile को आप ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदी कर सकते हैं।

Samsung F15 5G Specifications
Samsung F15 5G Specifications

Samsung F15 5G Specifications

Camera(50MP + 5MP + 2MP)
Display6.6 inchs
Refresh rate90 Hz
Weight217 g
Thickness8.8 mm
Ram6 GB
Storage128 GB
Battery6000 mAh
PerformanceMediaTek Diamond City 6100 +
Samsung F15 5G Specifications in table

Samsung F15 Display Specifications

Size : कंटेंट कोचिंग के लिए फोन में आपको 6.6 inch की Super Amoled डिस्पले पैनल दी है, जो 1080 × 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है, जिसमें 19.5:9 एस्पेक्ट रेशों और ~390ppi पिक्सल डेंसिटी साथ में ~87.0% स्क्रीन टू बॉडी रेशों दी है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S23 Fe 5g Price in india 2024

Rrefresh rate : गेमिंग करते समय फोन मे Smoothness के लिए इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और साथ में ही 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। जो आपकी गेमिंग स्मूथ करने में मदद करेगा। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के कारण फोन की बैटरी पर काम प्रभाव पड़ेगा जिससे बैटरी बैकअप लंबी समय तक चलेगी।

Build Quality : फोन की बिल्ड कॉलिटी पुरी तरह से प्लास्टिक की दी है। अगर बात करें इस फोन के वजन की तो लगभग 217g फोन का वजन होगा और 9.3 mm की मोटाई दी हैं। साथ में 160.1 mm की इस फोन की ऊंचाई और साथ मे 76.8 mm की चौड़ाई मिलती है।

samsung galaxy f15 5g price in india
samsung galaxy f15 5g price in india

Samsung Galaxy F15 5G Camera Quality

Back Camera : आजकल हर किसी को एक अच्छा कैमरा फोन लेने की ख्वाहिश रहती है इसलिए इस फोन में भी आपको ट्रिपल लेयर ( 50MP + 5MP + 2MP ) कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया है।

Video Recording : किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो निकलने के लिऐ इस फोन के कैमरा की मदद से आप 1080 मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ में gyro – EIS का सपोर्ट दिया है।

Selfie Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की तो फ्रंट में 13MP का wide एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 1080 @30fps में हाई लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Samsung F15 5G Processor Details and features

operating system : बात करें इस फोन के OS की तो फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सबसे लेटेस्ट वर्जन Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो Custom UI ONE UI 6 पर वर्क करता है।

Trending Now!!  Best 4 Vivo 5g mobile under 15000 in hindi -15 हजार रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट Vivo 5g Smartphones

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से MediaTek Diamond City 6100 + का पावरफुल चिपसेट दिया है जो फेब्रिकेशन 6 nn पर आधारित है जिसमें GPU mail- nm देखने को मिलेगा।

galaxy f15 battery mah capacity

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए non – removable वाली 6000 mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी नॉर्मल फोन से काफी बड़ी है जो आपको एक से दो दिनों का बैटरी बैकअप आराम से देगी। जो इस फोन का एक प्लस पॉइंट है। इस प्राइस में आपको काफी अच्छी बैटरी बैकअप मिलता है।

Charge : 6000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन में आपको 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, हालांकि फोन को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन फोन चार्ज होने के बाद आपको अच्छा बैटरी बैकअप मिलेगा|

samsung galaxy f14 5g camera quality
samsung galaxy f14 5g camera quality

Samsung Galaxy F15 Ram and Rom

बात करें इस फोन की रैम और स्टोरेज की इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिसमें 4GB रैम और 128gb स्टोरेज यह इस फोन का बेस वेरिएंट है और साथ में ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज यह इस फोन का दूसरा वेरिएंट है।

Samsung Galaxy F15 5G Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G, 5G Supported in India
  • USB :  USB charging
  • WI-FI : Wi-Fi 5.3
  • Bluetooth : Yes, 5.3, A2DP, LE
  • GPS : A-GPS, Glonass
  • NFC : no
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
  • Audio Jack : Yes
Samsung Galaxy F15 5G Price in India Amazon
Samsung Galaxy F15 5G Price in India Amazon

Conclusion

इस लेख में हमने Samsung F15 5G Specifications के बात की है, यह एक हाल ही में लॉन्च हुआ एक 5G mobile है। हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदी करने में आसानी होगी अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

Trending Now!!  Infinix Hot 40 5G mobile Price in india स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मंस और सरे फ़ीचर्स

VIVO Y29 Pro Price

FaQ

1) What version of Android is the Samsung F15?

इस फ़ोन में operating system के लिए सबसे लेट्स वर्जन Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो Custom UI ONE UI 6 पर वर्क करता है।

2) what is the antutu score of samsung galaxy f15 5g ?

Samsung Galaxy F15 5G Antutu Score around 377,763 for 4GB RAM + 128GB storage variant.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *