Samsung Galaxy M55 5G Price in India – फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे..

SHARE THIS POST

अगर आप कोई फ़ोन ले रहे हो तो सबसे पहले Samsung कंपनी का नाम दिमाग़ में आता है। क्योकि Samsung काम क़ीमत में अच्छे स्पेसिफ़िकेशन देता है, यह एक बेहत पुराणी भरोसे वाली और लोकप्रिय मोबाइल कंपनी है।

इस पोस्ट में हम देखेंगे Samsung Galaxy M55 5G Price in India क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल से जाकारी लेंगे जिससे आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

Samsung Galaxy M55 5G Price in India

अभी के समय Samsung Galaxy m55 5G फोन की भारत में शुरुआती कीमत 32,990 रुपए है। यह कीमत 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है । यह एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन है जो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M55 5G Specifications

कैमरा( 64MP+8MP+5MP+2MP )
डिस्प्ले6.78 inches
वजन188 grams
मोटाई7.46 mm
रैम8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी6000 mAh
भारत में कीमत₹ 32,990
Samsung Galaxy M55 5G Price in India

Samsung Galaxy M55 Display Size

डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cms) की AMOLED दी है। जो 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन पर आती है। 388 ppi पिक्सल डेंसिटी, बझेल लेस पैनल के साथ पंच होल डिस्पले टाइप मिलती है। फोन मे AMOLED डिस्प्ले होने के कारण आप content watching के लिए बेहतरीन फोन होगा।

Trending Now!!  Techno Spark 20 Price In India and full Specification

इसलिए की सुरक्षा की बात करें तो इस फोन में मिलेगा Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन दिया है। ब्राइटनेस में आपको 1000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और साथ में 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। फोन की ब्राइटनेस की बात करें 1000 nits की पिक ब्राइटनेस दिया है जिसकी मदद से In – Door और out Door आपको ब्राइटनेस में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

Samsung M55 5G Camera Quality

इस फोन में आपको Quad लेयर ( 64MP+8MP+5MP+2MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा की मदत से आप 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ मे इस कैमरा फीचर्स मे Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो आपको काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो 32MP का सेल्फी प्राइमरी कैमरा दिया है। इस कमरे के मदद से भी आप 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप vlogging या photography मैं दिलचस्पी रखते हैं। तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G Performance

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का चिपसेट देखने को मिलता है जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit साथ मे ग्राफिक Adreno 644 दिया है।

यह प्रोसेसर आपको लगभग 400,000 के आसपास अंतूतू स्कोर निकाल कर देता है जिसकी मदद से आपको अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं। यह चिपसेट सबसे नए प्रोसेसर में से एक चिपसेट दिया है। यानी इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आराम से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के यह प्रोसेसर आपको एक हाई लेवल की परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Trending Now!!  IQOO 12 Pro Price in India - IQOO 12 Pro launch date

Samsung M55 5G Battery size

बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है।जो नॉर्मल यूजर के लिए 1 से 1.5 दिनों का बैटरी बैकअप आराम से देगी। 6000 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सभी न्यू फोन की तरह इस फोन में भी आपको उसे भी USB Type – C Port मिलती है। जो काफ़ी अच्छी बात है।

Samsung Galaxy M55 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी M55 5G Network and Connectivity

नेटवर्क में आपको 2G 3G के साथ 4G सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि अभी भारत में इस फोन मे 5G का सपोर्ट नहीं मिलता। फिर भी काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कनेक्टिविटी में आपको ड्यूल मेनू सिम कार्ड, 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक साथ मे ऑडियो जैक के लिए USB Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ v5.2 सपोर्ट देखने को मिलता है।

सेंसर की बात कर रही थी इस फोन में आपको Fingerprint sensor, Face Unlock option, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass और Gyroscope जैसे सेंसर इस फोन में आपको देखने को मिलते हैं|

Samsung Galaxy M55 5G Ram ROM

यह एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन है। जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के साथ आता है। इस फोन की स्टोरेज आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन मे LPDDR5 की रैम और UFS 3.1 की स्टोरेज दी है। जिसकी स्टोरेज की मदद से फोन मे आप कितनी भी बडी एप चला सकते हैं और पकी फोटोस और वीडियो लंबे समय तक संभाल कर सकते हैं|

  • 8GB + 128GB

Samsung Galaxy M55 5G बॉक्स के अंदर क्या-क्या मिलता है|

  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड
Trending Now!!  BEST 5G Mobile Phones under 20000 - डिमांड में रहने वाले 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Conclusion

इस पोस्ट में हम देखेंगे Samsung Galaxy M55 5G Price in India क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल से जाकारी लेंगे जिससे आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

5G mobile under 10000
5 Best 5g mobile under 12000
Best 5G Samsung Galaxy Under 15k
Samsung 5g Mobile Under 15000
Best 4 Vivo 5g mobile under 15000
Best Gaming Phone Under 15000
5 Top Moto Phone Under 15000
Best 5 Realme 5g Mobile Under 15000
5G Redmi Phone Under 20000
5 Samsung 5G Phone Under 20000
3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *