Samsung Galaxy Tab A8 4GB Ram Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

सैमसंग गैलेक्सी की तरफ से यह सबसे बेस्ट टैबलेट में से एक है। इस टैबलेट को लांच हुए कई दिन हुए हैं लेकिन फिर भी यह आज भी मार्केट में तहलका मचा रहा है। इस टैबलेट का नाम है Samsung Galaxy Tab A8 4GB ram टैबलेट।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy Tab A8 price in India क्या होगी। और सभी फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं साथ में है जानने वाले की क्या यह टैबलेट आज के समय में आपको लेना चाहिए या नहीं ? यह बात जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े तो चलिए देखते हैं।

Samsung Galaxy Tab A8 टैब कि भारत में शुरुआती कीमत 14,999/- रुपए है और यह कीमत आपको 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। हालांकि यह टैब एक सिंगल वेरिएंट टैबलेट है, जो आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।

Oneplus Pad Go

कैमरा( 8MP )
डिस्प्ले10.5 inch
वजन508 ग्राम
मोटाई6.9 mm
रैम3 GB
स्टोरेज32 GB
बैटरी7040 mAh
परफॉर्मेंसUnisoc Tiger T618
भारत में कीमत14,999/-
Samsung Galaxy Tab A8 Price In India

इस टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें तो टैब में 10.5 inch ( 26.67 cm) की TFT डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 1200 × 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 216 ppi पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है और साथ मे 80.32% की स्क्रीन बॉडी रेशों मिलती है।

Trending Now!!  VIVO V30 5G launch date in india | सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

टैबलेट की ब्राइटनेस की बात करें तो इस टैब में 372 nits कीप बिग ब्राइटनेस दी है। इस टैब में आपको काफी नॉर्मल ब्राइटनेस दिया है। यानी इस टाइप को घर के बाहर उसे करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। टैब के रिफ्रेशर में आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और

साथ में 120 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आपका टाइप काफी स्मूद वर्क करेगा। ओवरऑल डिस्प्ले ठीक – ठाक देखने को मिलता है।

इस टैब का वजन 508 ग्राम है और 6.9 mm मोटाई दी है और साथ में 246.7 mm की ऊंचाई दी है और 161.9 mm की चौड़ाई देखने को मिलती है। इस टाइप में आपको चार अलग-अलग कलर मिलते हैं।

1) silver 2) pink 3) gold 4) Grey

टैब के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस टैबलेट को सपोर्ट करता है यूनिसोक की तरफ से आने वाला Unisoc Tiger T618 दिया है। जो 12 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit और mail – G52 MP2 तब में ग्राफिक्स देखने को मिलता है।

इंडिया प्रोसेसर आपको काफी अच्छा अंतूतू स्कोर देता है। हालांकि यह एक गेमिंग तब नहीं है फिर भी इस टैबलेट की मदद से आप को लेवल में गेमिंग कर सकते हैं। अगर हाई लेवल में गेमिंग की तो यह टैबलेट गर्म होने की संभावना है। फिर भी यह प्रोसेसर आपको अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। जो आपको निराश नहीं करेगा।

Trending Now!!  सैमसंग a34 5g अच्छा है या नहीं - Samsung A34 5G Price in india flipkart

इस टैब मे आपको सिंगल ( 8MP ) कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 8MP का मुख्य कैमरा मिलता है। इस कमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। इस टैब में कुछ एक्स्ट्रा फीचर दिए हैं। जैसे कि डिजिटल जूम टॉक टू फसे जिसे फीचर्स है। हालांकि बैक साइड में आपको फ्लैश का ऑप्शन नहीं मिलता।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो फ्रंट में आपको 5 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इस प्राइमरी कैमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। कैमरा क्वालिटी ज्यादा खास नहीं है। नॉर्मल टाइप की तरह इस फोन में भी काफी सिंपल कैमरा देखने को मिलता है।

इस टैब में आपको 3 GB की रैम मिलती है और 32 GB की स्टोरेज देखने को मिलती है। हालांकि इस टैब आपको स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को लगभग 1 TB तक बढ़ा सकते है। जो काफि अछि बात हैं।

Samsung Galaxy Tab A8 4GB Ram

इस टैबलेट में आपको पावर देने के लिए Li – Polymer टाइप 7040 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो किसी भी नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। इस टैबलेट में काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है।

7040 mAh की बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 15 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% 50 मिनिट मे और 0 – 100% 110 मिनिट यह टैबलेट फुल चार्ज कर सकते हैं। हालांकि कि टैबलेट का चार्जर और एडेप्टर बॉक्स के साथ मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy Tab S9 Full Specification

इस टैबलेट के नेटवर्क की बात करें तो टैब में 2 G, 3 G, और 4 G का सपोर्ट मिलता है। हालांकि इस टैबलेट में आपको 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं मिलता। कनेक्ट की बात करें तो Wi-Fi V5, direct Wi-Fi, Bluetooth 5.0,USB type – C पोर्ट, साथ में 3.5 mm का हेडफोन ऑडियो जैक देखने को मिलता है। जिसकी मदद से अप आपके हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं।

हालांकि इस टैबलेट में आपको NfC का सपोर्ट नहीं मिलेगा और 5G का भी सपोर्ट नहीं मिलेगा।

अगर टैब के सेंसर की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण इस टैबलेट fingerprint sensor उपलब्ध नहीं है बाकी नॉर्मल टैबलेट में या फोन में आने वाले सभी सेंसर मौजूद हैं। जैसे कि नीचे दिए गए सेंसर

  • 1) Light sensor
  • 2) Proximity sensor
  • 3) Accelerometer
  • 5) Compass
  • 6) Gyroscope
Samsung Galaxy Tab A8 Price In India
3 GB + 32 GB : 14,999/-

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy Tab A8 Price in India मे क्या होगी, इस टैबलेट के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है। जिसकी मदद से यह टैबलेट आपके लिए है या नहीं यह पता चल जाएगा। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको “Samsung Galaxy Tab A8 4GB Ram” अच्छा टेबलेट लेने में मदद होगी।

Oneplus 12 Pro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *