Samsung Galaxy Tab S6 Lite : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

SHARE THIS POST

Samsung Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट 2020 में लॉन्च हुआ था लेकिन आज भी यह टैबलेट काफी लोकप्रिय है। टैब के साथ 1tb स्टोरेज, 8MP कैमरा, 7040 mAh की बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए हैं। आगे हम इस लेख में Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट के सभी फीचर्स के बारे में खुलासा करने वाले हैं।

Lenovo Tab P12 Pro

Samsung Galaxy Tab S6 Lite
Samsung Galaxy Tab S6 Lite

Samsung Galaxy Tab S6 Lite – Full Specification

कैमरा(8MP)
डिस्प्ले10.4 inchs
वजन465 grams
मोटाई7 mm
रैम4 GB
स्टोरेज64 GB
बैटरी7040 mAh
परफॉर्मेंसSamsung Exynos 9 Octa 9611

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Display Size

Size : टैब के डिस्प्ले में आपको 10.4 inches (26.42 cm) की Capacitive Touchscreen, Multi-touch और TFT स्क्रीन मिलती है जो 1200 x 2000 pixels रेजोल्यूशन पर वर्क करती है जिसमें 224 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 81.6% स्क्रीन तो बॉडी रेशों दिया है।

Colour : Oxford Grey, Angora Blue, Chiffon Pink

Besign : टैब का वजन लगभग 465 grams और 7 mm मोटाई दी है साथ मे 244.5 mm की ऊंचाई और 154.3 mm की चौड़ाई देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite
Samsung Galaxy Tab S6 Lite

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Camera Quality

Back Camera : वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए या फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। तब मैं आपको Autofocus का ऑप्शन दिया है लेकिन Flash नहीं मिलेगा।

Trending Now!!  Transparent Mobile Cover For Girls - लड़कियों के लिए सबसे अच्छे मोबाइल कवर

Video Recording : बैक साइड के 8MP कैमरे की मदद से आप 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और High Dynamic Range mode (HDR), Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Selfie Camera : ऑनलाइन प्रेजेंटेशन या मीटिंग के लिए सेल्फी में 5MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। और इस कमरे की मदद से नॉरमल लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी Tab S6 Lite Performance All Features

operating system : टैबलेट के ऑपरेटिंग सिस्टम Android v 10 पर देखने को मिलती है।

Chipset : बात करें प्रोसेसर की तो इस टैबलेट में सैमसंग की तरफ से Samsung Exynos 9 Octa 9611 का चिपसेट दिया है। जिसमें 64 bit आर्किटेक्चर, Mali-G72 MP3, ग्राफिक देखने को मिलता है।

Lenovo Tab M10 5G

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Battery mAh

Capacity : इस टैबलेट को पावर देने के लिए Li-Polymer टाइप की 7040 mAh बैटरी मिलती है जो User Replaceable नहीं होगी। टैबलेट को चार्ज करने के लिए चार्जिंग केबल में USB type C port देखने को मिलेगी|

Samsung Galaxy Tab S6 Lite
Samsung Galaxy Tab S6 Lite

सैमसंग Tab S6 Lite RAM and storage

टैबलेट में आपको कोई अलग-अलग वेरिएंट दिए हैं लेकिन इस टैब का बेस पीरियड 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल के साथ आता है। साथ मे 4GB रैम और 125GB स्टोरेज वाला मॉडल भी है।

Samsung Tab S6 Lite Connectivity

  • Sim Card : no
  • Connectivity : Wi-Fi, USB, Bluetooth
  • WI-FI : Yes, Wi-Fi 5
  • Bluetooth : Yes, v5.0
  • Audio Jack 3.5 mm
  • NFC : no
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price In India

अभी के समय Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट की भारत में शुरुआती कीमत ₹24,025 है और यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मोडल के लिए है इस टैबलेट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरेदी कर सकते है।

Trending Now!!  Nokia X50 Pro Price In india : 200MP कैमरा Iphone को टक्कर देने आ रहा है।

Samsung Galaxy Tab A8

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price In India
4GB + 64GB : 24,025 /-

Conclusion

इस लेख में हमने Samsung Galaxy Tab S6 Lite smartphone के बारे में सारी जानकारी दी है हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी।

Nokia 7610 5g

VIVO Y200 5G 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *