Techno Pop 8: सिर्फ़ 5,999 में मिलेगा 5000mAh की बैटरी, 8GB रैम और भी कई फीचर्स

SHARE THIS POST

टेक्नो कंपनी अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के बारे में जानी जाती है। हाल ही में टेक्नो ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमे 6.56 इंच की स्क्रीन, 4GB रैम जैसे फीचर्स सिर्फ 6000 मे मिलते हैं। चलिए देखते है।

स्मार्टफोन का नाम है Techno Pop 8 आगे हम इस फोन के बारे में सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने वाले हैं।

Itel S23+

Techno Pop 8 Price In India

टेक्नो पॉप 8 या स्मार्टफोन की भारत में कीमत 5,999 रुपए है और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस फोन पर आपको 500 से 700 रुपए के बीच डिस्काउंट मिल सकता है।

Techno Pop 8 Full Specification

कैमरा( 12MP + AI)
डिस्प्ले6.7 inch
वज़न186 g
मोटाई8.55 mm
रैम4 GB
स्टोरेज64 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसUnisoc T606
भारत में कीमत5,999/-
Techno Pop 8
Techno Pop 8

Techno Pop 8 Display

Size : इस फोन के डिस्प्ले में आपको 6.56 इंच  (16.66 cm ) की IPS LCD डिस्पले पैनल मिलती है जो 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है जिसमें 20.1:9 का एस्पेक्ट रिशु, 269 ppi पिक्सल डेंसिटी, 83.96% स्क्रीन तो बॉडी रेशों और डीजल लिस्ट डिस्प्ले के साथ पंक्चुअल टाइप पैनल मिलती है।

Refresh Rate : फोन की स्मूथनेस के लिए 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। बात करें फोन की ब्राइटनेस की तो इस फोन में आपको 480 nits की पिक ब्राइटनेस दी है।

Trending Now!!  3 Best Oneplus 5g Phone Under 20000 - 20000 के अंदर आने वाले बेस्ट OnePlus 5G फोन्स

Design : टेक्नो पॉप 8 फोन की बॉडी मेटल की दी है। इसका 186 grams वजन और 8.55 mm मोटी दी है और साथ में 75.6 mm चौड़ाई है और 163.69 mm ऊंचाई देखने को मिलती है।

Color : Mystery White, Alpenglow Gold, Gravity Black

Techno Pop 8 Performance Details

Operating system : फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको एंड्रॉयड v 13 का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए Unisoc T606 का पावरफुल चिप्स दिया है जो फैब्रिकेशन 12 nm पर आधारित है जिसमें 64 bit आर्किटेक्चर और Mali-G57 ग्राफिक दिया है।

ITel P55 5G
ITel P55 5G

Techno Pop 8 Phone Camera mAh

Back Camera : टेक्नो की इस कैमरा में आपको ड्यूल ( 12MP + AI) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 12MP का f/1.85 प्राइमरी कैमरा दिया है और साथ में ही एक AI लेंस देखने को मिलता है।

Video Recording : इस कमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।साथ मे 4 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus फीचर्स दिए हैं।

front Camera : फोन की फ्रंट कैमरा में 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप हाई लेवल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

टेक्नो पॉप 8 Battery Backup

Capacity : 5000 mAh की Li -Polymer टाइप बैटरी मिलती है जो नॉन-रिन्यूएबल होगी। कीमत के अकॉर्डिंग बैटरी आपको काफी अच्छी मिलती है।

Charge : 5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 10 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को चार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप आपको काफी अच्छा मिलता है|

Trending Now!!  भारत मे लॉन्च होने वाला है सबसे डिमांडेड धसू फोन Redmi Note 15 Pro kab launch hoga

Techno Pop 8 RAM ROM

यह फोन आपको एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन देखने को मिलता है जिसमें LPDDR4X की 4GB रैम दी है और UFS 2.2 की 64GB स्टोरेज मिलने वाली है। फोन की मेमोरी को आप एक 1TB तक और बढ़ा सकते हैं।

टेक्नो पॉप 8 Mobile Connectivity

Network : बात करें नेटवर्क की तो यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने की वजह से इस फोन में आपको सिर्फ 2G 3G और 4G का सपोर्ट मिलता है।

Connectivity : कनेक्टिविटी में ये स्मार्टफोन Wi-Fi 5, Direct Wi-Fi, Bluetooth v 5.0, A- GPS, Mobile hotspot, 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक, Stereo स्पीकर के साथ FM रेडियो सपोर्ट देखने को मिलता है।

Best Gaming Phone Under 15000

Techno Pop 8 Price In India
8GB + 256GB : ₹ 5,999/-
Techno Pop 8 Price

Conclusion

इस लेख में हमने लगभग Techno pop 8 फोन के बारे में सारी जानकारी दी है हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदी करने में आसानी होगी। पोस्ट संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

FaQ.

a) what type of processor does the tecno pop 8 have ?

Tecno Pop 8 फोन मे 12nm फैब्रिकेशन वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस फोन से आप नॉर्मल लेवल की गेमिंग कर सकते है। इस फोन का अंतुतु स्कोर 240,205 के आस पास देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 Comments