Techno Spark 20 Price In India and full Specification

SHARE THIS POST

हर दिन बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन कम बजट में मिलने वाला यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जिसका नाम है Techno Spark 20 स्मार्टफोन।

Techno Spark 20 स्मार्टफोन में आपको 8GB की रैम 50MP का कैमरा वह भी सिर्फ 10000 के आसपास देखने को मिलता है तो चलिए देखते हैं क्या-क्या फीचर सहित फोन में।

Oppo A38

Techno Spark 20 Price In India

खबरों के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है किया स्मार्टफोन की भारत में की कीमत 11,999/- रुपए हो सकती है और यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाली मॉडल के लिए होगी।

Techno Spark 20
Techno Spark 20

Techno Spark 20Specification

कैमरा( 50MP + 0.8MP )
डिस्प्ले6.7 inch
चौड़ाई163.69 mm
मोटाई8.45 mm
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसMediaTek Helio G85
भारत में कीमत11,999/-

Techno Spark 20 Display Features

Size : फोन की डिस्प्ले में 6.6 इंच (16.76 cm) की IPS LCD डिस्पले पैनल दी है। जो 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है जिसमें 20:9 की एस्पेक्ट रेशों, 267 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 84.98% स्क्रीन तो बॉडी रेशों, डीजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच हाल टाइप पैनल दी है।

Refresh Rate : रिफ्रेशर की बात करें तो फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा|

Trending Now!!  VIVO V30 Pro Price in India : हो गया भारत मे लॉन्च

डिजाइन
इस फोन की कीमत प्लास्टिक की देखने को मिलती है। फोन की मोटाई 8.45 mm है, 75 mm चौड़ाई और 163.69 mm ऊंचाई देखने को मिलती है। इस फोन में Blue, Gravity Black, Cyber White और Neon Gold कलर दिए हैं।

Oppo A59

Techno Spark 20 Performance

operating system : फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको एंड्रॉयड v 13 का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

Chipset : इस फोन को शक्ति देने के लिए इमीडियाटेक की तरफ से MediaTek Helio G85 का पावरफुल चिप्स दिया है जो फैब्रिकेशन 12 nm पर आधारित है जिसमें 64 bit आर्किटेक्चर और Mali-G52 MC2 ग्राफिक दिया है।

Techno Spark 20
Techno Spark 20

OPPO A79 5G

Techno Spark 20 – Camera quality

Back Camera : इस फोन के बैक साइड में डुअल ( 50MP + 0.8MP) कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 50MP का wide angle प्राइमरी कैमरा और आखरी 0.8MP कैमरा मिलने वाला है।

Video Recording : में कैमरे की मदद से आप 1080 मे @30 fps तक और 720 मे @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इन कैमरा में आपको, Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to Face जैसे फीचर्स दिए हैं।

front Camera : सेल्फी फोटोग्राफी में आपको 32 MP का सिंगल कैमरा दिया है और इस कमरे की मदद से भी आप 1080 मे @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Spark 20 phone Battery backup

Capacity : सभी फोन की तरह इस फोन में भी Li – Polymer टाइप की 5000 mAh की बैटरी दी है जो नॉनरिन्यूएबल है। 5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 18 W का चार्जर देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy A15 5G Price In India & Specification :

VIVO Y29 Pro

Techno Spark 20 mobile RAM and storage

यह फोन आपको 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के साथ देखने को मिलने वाला है हालांकि इस फोन में आपको कोई भी एक्सपेंड स्टोरेज लगाने का ऑप्शन मिलता है।

Techno Spark 20
Techno Spark 20

Spark 20 Network and Connectivity

Network : बात करें नेटवर्क की तो फोन में 2G 3G और साथ में साथ 4G का सपोर्ट दिया है। यह एक बजट फ्रेंडली फोन होने की वजह से इस फोन में अभी 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Connectivity : फोन के कनेक्टिविटी में Wi-Fi v5, Direct Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, यूएसबी टाइप C, 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक, FM रेडियो, A – GPS के साथ लाउडस्पीकर का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Techno Spark 20 Price In India Flipkart
8GB + 256GB : ₹ 11,999/-

Conclusion

दिए गए इस लेख में हमने Techno Spark 20 फोन के बारे में सभी स्पेसिफिकेशन पर डिटेल से जानकारी दी है। हमेशा करते ही इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुईं हैं। फोन से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइएबताइए।

FaQ.

a) Is Tecno Spark 20 5g ?

नहीं, टेकनो Spark 20 यह एक बजट मे आने वाला सस्ता फोन होने की वजहासे इस फोन मे आपको 5G कोनेक्टिविटी सपोर्ट देखकों नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *