VIVO S18 Price In India : VIVO S सीरीज़ का एक और नया VIVO S18 5G स्मार्टफोन

SHARE THIS POST

क्या आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में जो अच्छी ब्रांड आता हो तो आज से आपकी तलाश हुई खत्म हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसा स्मार्टफोन जो कम बजट में आपको काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन देता है यह स्माटफोन वीवो कंपनी की तरफ से आने वाला Vivo y18 5G स्मार्टफोन है।

आगे हम इस लेख में बात करने वाले हैं Vivo S18 price in India क्या है? Vivo Y 18 Launch Date India, स्माटफोन कब लांच हुआ था और इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं और साथ में क्या यह स्मार्टफोन आज की तारीख में लेना फायदेमंद है या नहीं इस सवाल के जवाब के लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़े तो चलिए देखते हैं।

Vivo S18 Price In India

वीवो कंपनी के ली कोई जानकारी से यह पता लगता है कि वीवो s18 5g स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 27,390 रुपए हो सकती है और यह कीमत 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। इस फोन की कीमत समय और ऑफर के साथ काम या ज्यादा हो सकती है हालांकि यह जानकारी अनुमानित है।

Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024

VIVO S18 Mobile all Specification

कैमरा( 50MP + 8MP )
डिस्प्ले6.81 inch
वजन185.5 ग्राम
मोटाई7.45 mm
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
भारत में कीमत₹ 27,390
VIVO S18 Price In India
VIVO S18 Price In India

VIVO S18 5g Phone Display Size

Size : वो के इस फोन में आपको कंटेंट कंज्यूम करने के लिए 6.81 inch ( 17.3 cm) की Amoled स्क्रीन देखने को मिलती है। जो 1260 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन पर वर्क करती है। फोन को 20.9 का आई स्पीक रिशु मिलता है। 451ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी, 90.71 % स्क्रीन बॉडी रेशों दिया है। बिजनेस डिस्प्ले के साथ पंच होल टाइप पैनल देखने को मिलती है।

Trending Now!!  Infinix Y2 Plus Price In India : काम क़ीमत में धासु लैपटॉप

Refresh Rate : बात करें इस फोन के रिफ्रेशर की तो इस फोन में आपको मिलेगा 120 Hz का रिफ्रेश रेट और साथ में 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। जो आपकी स्मार्टफोन की गति बढ़ाने में मदद करता है।

Brightness : यह स्मार्टफोन का प्लस पॉइंट है कि फोन में आपको 2800 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है और साथ मे 1B कलर्स का भी सपोर्ट देखने को मिलता है इन ब्राइटनेस और कलर की मदद से यूट्यूब इंस्टाग्राम नेटफ्लिक्स यानी कंटेंट कंज्यूम करने के लिए काफी बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है। जो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

VIVO S18 Build Quality

Size : 185.5 ग्राम वजन दिया है 7.45 mm मिलती है और साथ में 75.1 mm चौड़ाई और 16.36 mm ऊंचाई दी है। मोटी से प्रबोधन से यह पता लगता है कि दूसरे फोन के मुकाबले यह फोन हल्का होगा यानी एक आदमी फोन ज्यादा समय तक ठहरने से हाथ में दर्द नहीं होगा।

Protection : फोन की सुरक्षा की बात करें तो फोन में आपको IP54। की रेटिंग मिलती है और Dust Protection भी मिलता है। जो आपको हल्के – फुल्के पानी और धूल मिट्टी से बचाने में मदद करता है।

VIVO S18 5g Performance Quality

Chipset : इस फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रेगन की तरफ से आता है Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया है। जो फेब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit दिया है और ग्राफिक Adreno 720 देखने को मिलता है।

Trending Now!!  Oppo f25 5G Price In India and full specifications

Antutu score : स्नैपड्रेगन की तरफ से आने वाला यह चिप्स अधिक अच्छे चिपसेट है। क्योंकि इस फोन में आपको 2 लाख से 2.5 लाख के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है।

Review : बात करें इस फोन की प्रोसेसर की तो फोन में आपको सबसे पावरफुल में से एक चिपसेट दिया है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं । ओवरऑल देखे तो परफॉर्मेंस काफी अच्छा निकाल कर देगा।

VIVO S18 5g Camera Quality

Back Camera : वो के इस फोन में आपको ड्यूल ( 50 MP f/1.88 ), ( 8 MP f/) कैमरा सेटअप में देखने को मिलता है। जिसमे 50 MP का Wide Angle प्राइमरी कैमरा दिया है और ( 8 MLM) का Ultra Wide Angle सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फोन में आपके और भी कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं जैसे कि डिजिटल जूम, आटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फेस जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए हैं।

Video Recording : ( 50 MP + 8 MP) इस फोन के इन कैमरे की मदद 2160 @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। कैमरा क्वालिटी ठीक-ठाक देखने को मिलती है जिसकी वजह से आपको डीसेंट लेवल की फोटोग्राफी मिलेगी।

front Camera : बात तेरी सेल्फी फोटोग्राफी की तो फ्रंट मैं आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इस सेल्फी कैमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम पर रियल यूट्यूब पर शौर्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की वीडियो अपलोड करने के लिए इस फोन का सेल्फी कैमरा आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

VIVO S18 5g
VIVO S18 5g

VIVO S18 Mobile Battery Backup

Capacity : इस फोन को एनर्जी देने के लिए Li – Polymer टाइप की 5000 mAh की बैट्री कैपेसिटी मिलती है। जो लगभग सारे यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप देगी।

Trending Now!!  Infinix 5G Mobile Under 15000 in 2024 15 हजार से कम कीमत वाला 5G Mobile Phones

Charger : 5000 mAh की बैट्री को चार्ज करने के लिए बॉक्स के साथ आपको 88 W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50 % केवल 25 मिनट में और 0 – 100 % 50 minit तुम्हें मोबाइल फुल चार्ज कर सकते हैं।

VIVO Y29 Pro

VIVO S18 5g Mobile RAM Storage

इस फोन में LPDDR4X कि रैम मिलती है और UFS 2.2 का स्टोरेज दिया है। इस फोन का पीस पीरियड 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला मोडल है। इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट मिलते हैं। दूसरा 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज देखने को मिलता है।

  • 8 GB + 256 GB
  • 12 GB + 512 GB

VIVO S18 5g Network Connectivity

Network : स्मार्टफोन की नेटवर्क की बात करें तो फोन में आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट आसानी से मिलेगा। यह एक 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपके सारे 5G बैंड्स मिलते हैं और साथ ही मे आप इस फोन में है इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं|

Connectivity : कनेक्टिविटी में इस फोन में ब्लूटूथ v 5, वाई – फाई v50, डायरेक्ट वाई-फाई मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस के साथ-साथ फोन में एनएफसी का सपोर्ट भेज दिया है।

Vivo S18 Price In India Flipkart
6GB + 128GB : 27,390/-

Conclusion

vivo फोन के इस लेख में हमने बात की है Vivo S18 Price In India क्या है? फोन की फीचर्स स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी हमने दी है हमेशा करते हैं इस जानकारी से आपको यह स्मार्टफोन लेने में आसानी होगी और Vivo S18 Mobile फोन के बारे में सभी जानकारी मिली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *