VIVO V26 Pro Price In India and Specification

SHARE THIS POST

नमस्कार दोस्तों आजकल व्यू के सभी स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने एक और स्मार्टफोन के बारे में अनाउंसमेंट दी है। उसे फोन में आपको 12 GB की रैम और सुपर Amoled डिस्पले भी देखने को मिलता है। उसे स्मार्टफोन का नाम है – VIVO V26 Pro 5G स्मार्टफोन।

आगे हम इस फोन के बारे में सभी जानकारी देखेंगे जिसमे VIVO v26 Pro 5G Price In India क्या है, ये स्माटफोन कब लांच होने वाला है। साथ में इस फोन की सभी फीचर्स देखेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024

Vivo V22 Price In India

बात करें इस फोन की प्राइस की तो विवो V26 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत 42,990 हो सकती है और यह कीमत 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए होगी। यह स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद इसे आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर से बैंक ऑफर जोड़कर कम प्राइस में खरीदी कर सकते हैं।

VIVO V26 Pro 5G all Specification

कैमरा( 64 MP + 8 MP + 2 MP)
डिस्प्ले6.7 inch
वजन190 ग्राम
मोटाई8.6 mm
रैम12 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी4800 mAh
परफॉर्मेंसMediaTek Heilo G70
भारत में कीमत₹ 42,990/-
vivo v26 pro
vivo v26 pro

VIVO V26 Pro Display Features

Size : फोन की डिस्प्ले में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 393 ppi की पिक्सल डेंसिटी और वेदर लिस्ट डिस्प्ले के साथ पंच होल टाइप पैनल मिलने वाली है।

Trending Now!!  Vivo Y79 Plus Price in India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

Refresh Rate : बात करें फोन की रिफ्रेश की तो फोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ मे ही 240 Hz का सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। एमोलेड डिस्प्ले के कारण आप कंटेंट वाचिंग अच्छी कर सकते हैं।

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

विवों V26 प्रो Processor Details

operating system : यू स्मार्टफोन आपको Android v12 पर वर्क करेगा। और बात करे फोन मे चिपसेट की तो फोन मे आपको मीडियाटेक की तरफ से

Chipset : MediaTek Dimensity 9000 का पावरफुल चिपसेट मिलेगा। जो फेब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है जिसमें 64 – bit आर्किटेक्चर दिया है। और Cpu Mali-G710 MP10 मिलने वाला है।

Asus Rog Phone 8 5G

VIVO V26 Pro Phone Camera Quality

Back Camera : स्कूल में आपको ट्रिपल ( 64 MP + 8 MP + 2 MP) कैमरा मिलता है। जिसमे 64 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, 8 MP का सेकेंडरी कैमरा और आखिर में 2 MP का Micro कैमरा देखने को मिलता है।

Video Recording : ( 64 MP + 8 MP + 2 MP) इन कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ में इन फोन में आपको डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फिक्स थिस ए फीचर्स भी दिए गए हैं।

Features : इंस्टाग्राम पर रेल या यूट्यूब पर शॉट बनाने के लिए फ्रंट में आपको 32 MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। और इस कैमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

front Camera : बात करें इस फोन की सेल्फी कैमरा की तो फोन में आपको , 8 MP का फ्रंट Wide Angle प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप 1080p मे @ 30 fps तक video रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

vivo v26 pro
vivo v26 pro

विवों V26 प्रो 5g RAM and storage

इस फोन का बेस पीरियड आपको 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा। हालाकि यह एक सिंगल वेरियंत स्मार्टफोन है। लेकिन इस फोन मे आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज बढ़ने का ऑप्शन नहीं दिया।

Trending Now!!  Best Gaming Phone Under 10000 For Free Fire (2024)

VIVO V26 Pro Battery mAh

Capacity : बैटरी बात करें इस फोन की बैटरी की तो फोन में आपको 4800 mAh की बैटरी मिलती है जो 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। हालांकि बैटरी बैकअप फोन में थोड़ा काम है।

Charger : इस बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 100 W का फास्ट चार्जर मिलता है।जिसकी मदद से आप कुछ समय में ही फोन को चार्ज कर सकते हैं।

VIVO Y29 Pro

विवों V26 प्रो 5G Connectivity

Network : आजकल के सभी स्मार्टफोन 5G का सपोर्ट मिल रहा है और उसी की तरह इस फोन में भी आपको 2G 3G 4G के साथ-साथ 5G का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Connectivity : फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड, Wi-Fi V4, mobile hotspot, Bluetooth V 5.0, A – GPS, USB connectivity FM रेडियो सपोर्ट, लाउडस्पीकर के साथ 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक देखने को मिलता है।

VIVO V26 Pro Price In India
12GB + 256GB : ₹ 42,990/-

Conclusion

इस पूरे लेख में हमने VIVO V26 Pro प्रो के बारे में जानकारी दी है। हमेशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी। अगर आपको फोन से संबंधित प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *