Vivo Y16 4/64 Price In India

SHARE THIS POST

अगर आप वीवो कंपनी की तरफ से सिर्फ 10,000 के अंदर एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो वो की तरफ से Vivo Y16 4/64 स्मार्टफोन यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इस फोन में MediaTek का प्रोसीजर 5000mAh की बैटरी और 6.51 इंच की डिस्प्ले दी है।

आगे हम इस लेख देखने वाले हैं Vivo Y16 4/64 Price In India क्या है? और साथ में इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं तो चलिए देखते हैं।

Vivo Y16 4/64 Price In India

वीवो स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से आने वाले विवो Y16 फोन की किमत 9,999 रुपए है और यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। ऑनलाइन शॉपिंग में बैंक ऑफर जोड़कर और भी ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

VIVO T2 Pro 5G 

Vivo Y16 4/64 Full Specification

Camera( 13MP + 2MP )
Display6.51 inchs
Weight183 g
Thickness8.1 mm
Ram4 GB
Storage64 GB
Battery5000 mAh
PerformanceMediaTek Helio P35
Vivo Y16 4/64 Price In India
Vivo Y16 4/64 Price In India

Vivo Y16 Display All Features

Size : इस फोन में 6.51 inches (16.54 cm) की IPS LCD मिलती है जिसमें 720 x 1600 pixels रेजोल्यूशन एस्पेक्ट, 20:9 रेशों, 270 ppi पिक्सल डेंसिटी, 82.69% स्क्रीन तो बॉडी रेशों और बिजल लेस डिस्प्ले के साथ waterdrop notch टाइप पैनल मिलेगी।

Trending Now!!  Best Camera Phone Under 40000

Design : इस फोन की बिल्ड क्वालिटी आपको प्लास्टिक की मिलती है फोन का वजन लगभग 183 ग्राम और 8.1 mm मोटाई दी है साथ मे 163.9mm फोन की हाईट और चौड़ाई देखने को मिलेगी।

Colours : Stellar Black, Drizzling Gold

VIVO Y28 5G

विवों Y16 Camera Size

Back Camera : इस फोन के बैक साइड में आपको ड्यूल ( 13MP + 2MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा मिलने वाला है जो Auto Focus और flash के साथ मिलता है।

Video Recording : वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बैक साइड कैमरे की मदद से 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग शूट कर सकते हैं। जिसमे Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Face जैसे फीचर्स दिए है।

Selfie Camera : बात करें सेल्फी फोटोग्राफी की तो फ्रंट में आपको 5MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और इस कमरे की मदद से भी आप काफी अच्छी लेवल की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं।

Vivo Y16 4/64 Performance Specification

operating system : इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Android v12 पर देखने को मिलती है जो Custom UI Funtouch OS पर वर्क करती है।

Chipset : प्रोसेसर में इस फोन को शक्ति देने के लिए मीडियाटेक की तरफ से MediaTek Helio P35 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। जिसने Cortex A53, Octa core प्रोसेसर और PowerVR GE8320 Graphics दिया है।

Vivo Y16 4/64 Price In India
Vivo Y16 4/64 Price In India

विवों Y16 Battery mAh

Capacity : बात करें इस फोन के बैटरी बैकअप की तो फोन मे Li – ion की ताफसे 5000 mAh की non-renewable बैटरी देखने को मिलती है जो काफी अच्छा बैटरी बैकअप देगी। चर्जिंग के लिए USB Type C को सपोर्ट मिलता है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy Tab S6 Lite : सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन

VIVO Y29 Pro

VIVO Y16 Phone Ram Rom

रैम एंड स्टोरेज के लिए इस फोन का बेस्ट वेरिएंट 4GB राम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल के साथ देखने को मिलता है। जिसमे आप 1TB तक Expanded Memory का ऑप्शन मिलता है।

विवों Y16 4/64 Network and Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G
  • USB :  USB-C charging
  • WI-FI : Wi-Fi 5 
  • Bluetooth : Yes, v5.0
  • GPS : A-GPS, Glonass
  • NFC : No
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
  • FM Radio : Yes
  • Audio Jack : 3.5mm

VIVO Y27 

Vivo Y16 4/64 Price In India
4GB + 66GB : 9,999/-

Conclusion

इस लेख में हमने Vivo Y16 4/64 Price In India क्या है और सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी। अगर आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

FaQ.

a) is vivo y16 fast charging ?

विवों Y16 की 5000 mAh बैटरी को चार्ज करने के फोन के साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदत से आप 0 – 50% 75 – 105 मिनिट मे ओर 0 – 100% 150-210 मिनिट मे फोन को चार्ज कर सकते है। हालकी फोन को चर्ग होने मे थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिलेगा।

VIVO Y200 5G 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *