VIVO Y200 5G Price In India

SHARE THIS POST

कुछ दिन पहले vivo ने अपना Vivo y100 लॉन्च किया था और अब एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है । इस फ़ोन का नाम VIVO Y200 है।

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं Vivo Y200 5G price in India क्या होगी, क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं, फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे और साथ में फोन का परफॉर्मेंस भी देखने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं। Vivo y100 एक ऑफलाइन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था उसी तरह आने वाले समय में मार्केट में तहल्का मचा सकता है।

VIVO Y200 5G Price In India

अभी के समय इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। ये कीमत 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है हालांकि इस फोन में आपको एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है। यह एक 5G कनेक्टिविटी देने वाला स्मार्टफोन है।

Vivo X100 Pro 5G Mobile 2024

VIVO Y200 5G – स्पेसिफिकेशन

कैमरा( 64 MP + 2 MP)
डिस्प्ले6.67 inch (16.94 cm)
रिफ्रेश रेट120 HZ
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4800 mAh
भारत में कीमत₹ 21,999
VIVO Y200 5G Price In India

VIVO Y200 5G – डिस्प्ले

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 inch (16.94 cm) का Full HD + Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आता है। जिसकी एस्पेक्ट रेशों 20.9, स्क्रीन बॉडी रेशों 88.39% और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi दी है।

Trending Now!!  Transparent Mobile Cover For Girls - लड़कियों के लिए सबसे अच्छे मोबाइल कवर

स्मार्टफोन के साथ आपको 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 240 HZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से फोन काफी स्मूद चलेगा।800 nits की बिग ब्राइटनेस है। जिसकी मदद से घर के बाहर और अंदर ब्राइटनेस में कोई भी दिक्कत नहीं देखने को मिलेगी। हालांकि ज्यादा ब्राइटनेस से आपकी आंखों पर दबाव पढ़ सकता है। अगर आप नेटफ्लिक्स, युटुब यह किसी भी ऑर्डर प्लेटफार्म पर कंटेंट कंज्यूम करने के लिए स्मार्टफोन ले रहे हो तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

डिज़ाइन
यह फोन आपको Jungle Green और Desert Gold दो कलर में देखने को मिलता है। इस फोन में आपको IP54 की रेटिंग मिलती है जिसकी मदद से हल्की-फूल पर वाटर प्रोटेक्शन मिल जाती है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है और साथ में इस फोन की मोटी है 7.69 mm जिसकी वजह से यह फोन हल्का होता है।

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

VIVO Y200 5G – कैमरा

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के साथ आप को डुअल लेयर कैमरा ( 64 MP + 2 MP) सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP का और साथ में एक 2 MP का डेथ सेंसर मिलता है। इन कैमरा की मदद से आप 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ में डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। सेल्फी कैमरा से भी आप ठीक-ठाक फोटो निकाल सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस कमरे से भी 1080p मे @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Trending Now!!  IQOO Neo 9 Price In India :16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ धासु फ़ोन IQOO ने लॉन्च किया है

Camera Features : Portrait, Video, Pro mode, Time-lapse, Night mode, Light effect, Live Photo, Styles, Supermoon, 1080p Video,

VIVO Y200 5G – परफॉर्मेंस

फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। जो फेब्रिकेशन 6 nm पर आधारित है और आर्किटेक्चर 64 bit दिया है।

इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर लगभग 422949 के आसपास देखने को मिलता है। यानी आप इस फोन में मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग भी कर सकते हैं इस फोन की अच्छी बात की यह फोन ज्यादा गेमिंग खेलने से गम नहीं होता। हालांकि इस प्राइस रेंज में आने वाले बहुत से फोन गर्म होते हैं।

VIVO Y200 5G – रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको यह फोन में सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन देखने को मिलता है। जिसमें 8 GB की LPDDR4X रैम दी है और 128 GB का UFS 2.2 स्टोरेज दिया है। इस फोन में आप रैम और स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। 8GB की रैम और 2 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है। जो काफी अच्छी बात है। जिसकी मदद से आप पब कॉल आफ ड्यूटी जैसे हाई लेवल ऐप चलाने में मदद होगी और साथ में आपका फोटो को लंबे समय तक संभाल कर रख सकता है।

VIVO Y200 5G – बैटरी

स्मार्टफोन में आपको 4800 mAh की Li – ion टाइप की बैटरी मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

4800 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 44 W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस 44 w के चार्जर की मदद से 0 -50% केवाल 28मिनिट मे और 0 – 100% केवल 60 मिनिट मे फुल चार्ज कर सकते हो। जो काफी अच्छी बात है।

Trending Now!!  Nokia 7610 5g Price In India - Nokia के फोन ने दी Iphone को टक्कर अभी खरीदे  

चार्जिंग केबल की बात करें तो A to C टाइप चार्जिंग केबल मिलती है। और फोन में आपको USB type – C port देखने को मिलेगी। चार्जिंग केबल और अडॉप्टर आपको बॉक्स के अंदर ही मिलने वाले हैं।

VIVO Y200 5G – नेटवर्क और कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 2G, 3G, 4G और साथ मे 5G का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। यह एक ट्रू फैजी स्मार्टफोन होने की वजह से इस फोन में आपको 7 5G bands स्पोर्ट मिलता हैं।

एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो WI-FI v 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v 5.1, GPS, लाउडस्पीकर और USB type – C पोर्ट दी है। हालां कि स्मार्टफोन में आपको NFC सपोर्ट और 3.5 nm हेडफोन ऑडियो जैक नहीं मिलेगा।

VIVO Y200 5G – सिक्योरिटी अपडेट

इस फोन में आपको एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलती है और 1 साल की डोमेस्टिक वारंटी देखने को मिलती है ।

5 Best Vivo 5g mobile under 15000

FAQs

Q 1) VIVO Y200 5G मोबाइल के बॉक्स में क्या-क्या आता है

  • Y200 मॉडल का एक VIVO फोन,
  • VIP वारंटी कार्ड
  • A to C यूएसबी केबल,
  • एडेप्टर चार्जर
  • सिम इजेक्टर टूल,
  • ट्रांसपेरेंट फोन कवर,
  • डॉक्यूमेंटेशन,
  • गाइडलाइंस पेपर्स

Conclusion

अपने इस पोस्ट में VIVO Y200 5G Price in india क्या है , फ़ोन के सारे फीचर्स के बारे में, स्पेसिफिकेशन के बारे में और फोन के परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से सही जानकारी दी है। इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी सेआपको स्मार्टफोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *