VIVO Y200e 5G Specifications : इतनी कम क़ीमत में हो गया खतरना धासु फ़ोन लॉच

SHARE THIS POST

जिओ स्मर्टफ़ोने का इंतजार तक वीवो कंपनी ने आपका इंतज़ार ख़त्म कर दिया है क्योंकि vivo ने अपना vivo Y200e 5g specifications, इस फ़ोन की कीमत और साथ में ये फ़ोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

फ़ोन में आपको 6GB की रैम, स्नैपड्रगन का पॉवरफुल प्रोसेसर, 50 MP का मैं कैमरा जैसे कई फीचर्स फिये है और कमाल की बात ये है की ये सब फीचर्स आपको ये फ़ोन सिर्फ़ 20 हज़ार के अंदर देखने को मिलेगा।

VIVO Y200e 5G price in India

वीवो Y200e 5g स्मार्टफोन भारत में 22 फ़रवरी 2024 में लॉन्च हो गया है। इस फ़ोन की भारत में शुरावती कीमत ₹19,999 है और यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोडल के लिए देखने को मिलती है। इस फ़ोन को आप ऑनलइन आसानीसे खरीदी कर सखते है।

VIVO V30 5G

VIVO Y200e 5G Specifications
VIVO Y200e 5G Specifications

VIVO Y200e 5G Specifications

Camera(50MP + 2MP )
Display6.67 inchs
Refresh rate120 Hz
Weight185.5 g
Thickness7.79 mm
Ram6 GB
Storage128 GB
Battery5000 mAh
PerformanceQualcomm Snapdragon 4 Gen 2

VIVO Y200e 5G Display Quality

Size : स्मर्टफ़ोने का डिस्प्ले अच्छा होना जरुरी है उसी की वजह से इस फ़ोन में 6.67 इंच (16.94 cm) की AMOLED डिस्प्ले दी है जो बैटरी की बचत कराती है और फ़ोन के कलर बेहतरीन दिखता है। ये फ़ोन बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए पांच हॉल टाइप पैनल मिलती है।

Trending Now!!  Nokia 7610 5g Price In India - Nokia के फोन ने दी Iphone को टक्कर अभी खरीदे  

Brightness : बात करे फ़ोन के रिफ्रेश की तो इस में आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट है और साथ में 240HZ का टच सैंपलिंग रेट दिया है जिसकी वजह से हाई लेवल गेमिंग करते समय आपको एक बेहतरीन स्मूथ नेस देता जो फ़ोन की पर्फोर्मंस बढ़ने में मदत करता है और 1800 nits की पिक ब्राइटनेस दी है जिससे घर के बहार फ़ोन धुप में फ़ोन चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Build Quality : इस vivo Y200e 5g का वजन लगभग 185.5 ग्राम दिया है और 7.79 mm की फ़ोन की मोटाई मिलेगी साथ में 163.17 mm की उचाई और 75.81 mm की चौढाई देखने को मिलती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस फ़ोन में IP54 का वाटर प्रोटेक्शन दिया है जिससे फ़ोन को हलके फुल्के दाग धब्बोंसे बचने में मदत करता है।

Colours : Saffron Delight, Black Diamond

vivo v22 price

VIVO Y200e Camera details

Back Camera :आज के ज़माने में हर एक इंसान अच्छे कैमरा के लिए फ़ोन लेता है। फ़ोन में अच्छे कैमरा होना बेहद जरुरी है इसी लिए इस फ़ोन में आपको 50MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे (f/1.8) 50 MP का वाइड एंगल प्रीमेरी कैमरा और (f/2.4) 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया है।

Video Recording : इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक या किसीभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए इस फ़ोन की मदत से 1080 में @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और साथ में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, Continuous Shooting, (HDR), ISO control जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।

Trending Now!!  Infinix GT 10 Pro 5g Mobile 2024 - काम क़ीमत में इतना खतरनाक दासु फ़ोन स्टॉक ख़त्म हो सकता है

Selfie Camera : सेल्फी फोटो ग्राफ़ी के लिए फ्रंट में (f/2.0) 16 MP का वाइड एंगल प्रीमेरी सेल्फ़ी कैमरा दिया है और कैमरा की मदत से भी आप 1080 में @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है

VIVO Y200e 5G Specifications
VIVO Y200e 5G Specifications

VIVO T2 Pro 5G

VIVO Y200e Performance

operating system : इस फ़ोन की (OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 यानी सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कराती है और फ़ोन का Custom UI Funtouch OS पर आधारित है।

Chipset : इस फ़ोन को शक्क्ति देने के लिए स्नैपड्रैगन की तरफसे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। जिसमे आर्किटेचर 64 bit और ग्राफ़िक्स Adreno 613 दिया है। इस प्रोसेसर की मदत से आप मीडियम से हाई लेवल की गेमिंग आसानी से कर सखते है।

विवों Y200e Battery MaH

Capacity : बात करे बैटरी बैकप की तो इस फ़ोन को पावर देने के लिए फोन मे Li-ion टाइप की 5000 mAh बैटरी देखने को मिलती है जो नार्मल यूजर के लिए एक दिन बैटरी बैकप आराम से देगी।

Charge : फ़ोन की 5000 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदत से आप 50% केवल 25 मिनिट में और 100% केवल 50 मिनिट में चार्ज कर सकते है।

VIVO Y200e 5G Ram Rom

वीवो के vivo Y200e

5g फ़ोन में LPDDR4X टाइप की 6 GB रैम मिलती है और साथ में UFS 2.2 की 128 GB स्टोरेज देखने को मिलता है। 6GB + 128GB यह इस फ़ोन का बेस वेरियनेट है। इस फ़ोन में आपको एक्सपैंडेड स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदत से आप फ़ोन की स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सखते है।

Trending Now!!  Honor 90 GT Price in india - सभी फ़ीचर्स, स्पेसिफ़िकेशन और पर्फोर्मंस

विवों Y200e 5G Network and Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G, 5G Supported in India
  • USB :  USB charging
  • WI-FI : Wi-Fi 4
  • Bluetooth : Yes, v5.0
  • GPS : A-GPS, Glonass
  • NFC : no
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
  • Audio Jack : yes, USB Type-C

VIVO Y28 5G

VIVO Y200e 5G price in India
6GB + 128GB : 19,999/-

Conclusion

इस लेख में हमने vivo Y200e 5g specifications, फ़ोन की कीमत और पर्फोर्मंस के बारेमे साडी जानकरी दी है। हम आशा करते है इस जानकरी की मदत से आपको यह फ़ोन खरीदी करने में आसानी होगी। अगर आपको इस लेख से समबधित कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बातये।

VIVO Y29 Pro Price

FaQ.

  1. Is vivo y200e good for gaming

गेमिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का पावरफूल प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की मदत से अप ठीक ठाक लेवल की गेमिंग कर सकते है। हालकी यह एक गेमिंग फोन नहीं है। जिससे गेमिंग करने मे कुछ दिक्कत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *