[last offer] VIVO Y29 Pro Price in India – इतने सस्ते मे मिल रही है ये डिल

SHARE THIS POST

अगर आप कोई फ़ोन ले रहे हो तो सबसे पहले वीवो कंपनी का नाम दिमाग़ में आता है। क्योकि वीवो काम क़ीमत में अच्छे स्पेसिफ़िकेशन देता है और बेहद लोकप्रिय भी है। हल ही में वीवो ने एक VIVO Y सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के फोन मार्केट में तहलका मचा रहे है। अब वीवो Y सीरीज में एक और 5G स्मर्टफ़ोने लॉन्च होने वाला है जिसका नाम Vivo Y29 Pro 5G Mobile है।

इस पोस्ट में हम देखेंगे Vivo Y29 Pro Price in India क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल से जाकारी लेंगे जिससे आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

अभी के समय VIVO Y29 Pro 5G मोबाइल की भारत में शुरुआती कीमत ₹39,999 है यह कीमत 8GB रैम 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है और साथ मे ₹42,999 यह कीमत 12GB रैम और 256 GB वाले मॉडल के लिए है। इस फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं।

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

यह स्मार्टफोन भारत में 4th October 2023 को लॉन्च हो गया है। इस फोन को ऑफ ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में खरीदी कर सकते हैं। यह एक VIVO Y सिरिज का 5G स्मार्टफोन है।

Trending Now!!  Samsung Galaxy S23 Fe 5g Price in india 2024
कैमरा ( 50MP + 12MP + 8MP )
डिस्प्ले6.78 inches
वजन188 grams
मोटाई7.46 mm
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी4600 mAh
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8200
भारत में कीमत₹39,999
VIVO Y29 Pro Price in India
.

इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cms) की AMOLED 3D Curved डिस्पले पैनल देखने को मिलती है जो 1260 x 2800 pixels रेजोल्यूशन पर आती है। उसका एस्पेक्ट रेशों 20:9, 453 ppi पिक्सल डेंसिटी, 90.89% स्क्रीन बॉडी रेशों और बझेल लेस पैनल के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलता है।

120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और साथ में 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन में आपको 1300 nits की बिग ब्राइटनेस दी है। जिसकी मदद से घर के बाहर और कड़ी धूप में मोबाइल चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। Amoled डिस्प्ले होने के कारण बैटरी पर काम प्रभाव पड़ेगा।

VIVO Y27 5G

फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Mineral Glass की बैक पैनल देखने को मिलती है। जिसका वजन 188 grams मिलता है और 7.46 mm (0.29 inches) की मोटाई साथ मे 164.18 mm (6.46 inches) की उचाई और 74.37mm (2.93 inches) की चौढाई दी है। योर स्माटफोन आपको दो अलग-अलग कलर में मिलता है।

  • 1) Himalayan Blue
  • 2) Space Black

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50MP + 12MP + 8MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50 MP (f/ 1.88) का Rear कैमरा जो OIS के साथ आता है, 12 MP (f/ 1.98) का Portrait कैमरा और आखरी 8 MP (f/ 2.2) का wide एंगल लेंस देखने को मिलता है। में कैमरे की मदद से आप 2160 मे @ 30 fps तक और 1080 मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Trending Now!!  IQOO Neo 9 Price In India :16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ धासु फ़ोन IQOO ने लॉन्च किया है

कैमरा में कुछ में फीचर दी है जैसे डिजिटल जूम, आटो फ्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फेस इत्यादि।अगर आप ब्लॉगिंग या फिर फोटो ग्राफिक अशोक रखते हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में आपको 50 MP (f/ 2.0) का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस देखने को मिलता है जो ऑटो फ्लैश के साथ आता है। इस कमरे की मदद से भी 2160 मे @ 30 fps तक और 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Vivo Y79 Plus

OS मे आपको Android V 13 स्पोर्ट मिलता है जो कस्टम UI Funtoch OS के साथ मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडिया टेक की तरफ से MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z का चिपसेट देखने को मिलता है जो फैब्रिकेशन 4 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit और ग्राफिक्स Mali-G610 MC6 मिलती है।

VIVO Y29 Pro Price in India
.

यह चिपसेट काफी अच्छा है इस चिपसेट की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग भी कर सकते हैं यह प्रोसेसर आपको एक अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है। नॉर्मल और हाई यूजर के लिए किसी भी प्रकार की शिकायत महसूस नहीं होगी।

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में आपको 4600 mAh की Li-Polymer टाइप बैटरी मिलती है। जो non – removable के साथ अति है। यह फोन आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

4600 mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए मोबाइल के साथ 80 W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% केवल 18 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 40 मिनिट फोन को चार्ज कर सकते हैं। जो काफी अच्छी बात है। हालांकि फोन की बैटरी बैकअप थोड़ी कम दी है। लेकिन चार्जिंग सपोर्ट अच्छा मिलता है। साथ में USBType – C केबल का सपोर्ट होगा।

Trending Now!!  Redmi Note 13 Pro Max Price : 200MP Camera वाला धसू Redmi 5G स्मर्टफ़ोने

VIVO Y200 5G

फोन में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं। पहले 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज और दूसरा 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है। फोन मे LPDDR5 की रैम और UFS 3.1 की स्टोरेज दी है।

  • 8 GB + 256 GB
  • 12 GB + 256 GB

फोन में आपको 2G 3G 4G के साथ 5G का सपोर्ट भी मिलता है। 5G का सपोर्ट होने के कारण आप है इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सकते हैं । कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम कार्ड, WI – FI 2.4G 5G, ब्लूटूथ v 5.3, USB type – C स्पोर्ट के साथ A – GPS कनेक्टिविटी भी मिलती है।

VIVO Y29 Pro Price in India amazon
VIVO Y29 Pro Price in India amazon

.

  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड

स्मार्टफोन में आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी 6 month की बॉक्स एसेसरी वारंटी मिलती है और साथ में एक साल की डोमेस्टिक वारंटी देखने को मिलती है। काफी बेहतरीन स्लिम बॉडी स्मार्टफोन है।

ViVO Y Series
VIVO Y27 5G
Vivo Y79
Vivo Y79 Plus
VIVO Y200 5G
VIVO X100
Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

इस पोस्ट में हमें हॉनर फ़ोन की सभी जानकरी दी है जैसे Vivo Y29 Pro Price in India क्या है, फ़ोन कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सरे फीचर्स, पर्फोर्मंस और स्पेसिफिकेशन के बारेमे डिटेल्स जानकरी दी है। हम आशा करते है इस जानकारी से आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *