VIVO Y30 Price In India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

वीवो कंपनी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रहा है। हाल ही में वो ने अपना VIVI Y29 स्मार्टफोन लॉन्च किया था उस फ़ोन ने मार्केट में तहलका मचा दिया और अब उसी फोन का न्यू वर्जन लॉन्च हुआ है जिसका नाम है Vivi Y30 स्मार्टफोन।

आगे इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Vivo y30 price in India क्या होगी ? इस फोन के तभी फीचर्स कैसे होंगे, इस फोन में परफॉर्मेंस कैसे दिए हैं और फोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन आपको खरीदने में आसानी होगी। साथ में आपको क्या यह स्मार्टफोन लेना चाइये या नहीं जानने के लये यह पोस्ट पूरा पढुये।

ViVO Y30 स्मार्टफोन कि भारत में शुरुआती कीमत ₹ 15,490 रुपए है। यह कीमत 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। हालांकि समय और ऑफर के Oneplus 12 5G फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। यह एक सिंगल वेरिएंट में आने वाला 5G स्मार्टफोन है।

कैमरा( 13 MP +8 MP
+ 2 MP + 2 MP )
डिस्प्ले6.47 inches ( 16.43 cm )
वजन197 g
मोटाई9.1 mm
रैम4 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
परफॉर्मेंसMediaTek Helio P35
भारत में कीमत ₹ 15,490
VIVO Y30 Price In India

इस फोन में आपको 6.47 inches ( 16.43 cm ) की IPS LCD पैनल देखने को मिलती है। जो 720 x 1560 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आती है। 19. 5:9 का एस्पेक्ट रेशों दिया है, 266 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 80.07% स्क्रीन बॉडी रेशों और बेझेल लेस पेनल् के साथ Punch Hole Display दिया है।

Trending Now!!  VIVO Y200 5G Price In India

ब्राइटनेस की बात करी थी इस फोन में आपको 450 nits की पिक ब्राइटनेस दी है और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है साथ मे 120 Hz का टूथ सैंपलिंग रेट देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आपका फोन काफी स्मूथ वर्क करेगा। ब्राइटनेस से कड़ी धूप में घर के बाहर फोन चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। ओवरऑल देखें तो डिस्प्ले काफी अच्छा दिया है। अगर आप कंटेंट वाचिंग करते हैं। तो Netflix, Amazon और YouTube जैसे सोशल प्लेटफार्म का कंटेंट आसानी से कंज्यूम कर सकते हैं।

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक की दी है । फोन का वजन 197 g है और 9.1 mm मोटाई दी है। साथ मे 162 mm की हाइट मिलती है और 74.4 mm चौड़ाई दी है। इस फोन में आपको दो अलग-अलग कलर मिलेंगे। पहला Dazzle Blue और दूसरा Emerald Black मिलता है।

इस फोन में आपको क्वाड ( 13 MP +8 MP + 2 MP + 2 MP ) कैमरा मिलता है। जिसमे 13 MP ( f/ 2.2) का मुख्य कैमरा दिया है, 8 MP ( f/ 2.2) का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा, 2 MP ( f/ 2.4) का माइक्रो कैमरा और 2 MP ( f/ 2.4) डेथ कैमरा देखने को मिलता है।

इन कैमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन कमरे में कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी दिए हैं जैसे कि डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टॉक टू फेस फीचर है।

सेल्फी फोटोग्राफी में आपको 8 MP ( f/ 2.0) का फ्रंट कैमरा दिया है जिस कमरे की मदद से आप 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो इस कमरे से आप ठीक-ठाक लेवल की फोटोग्राफी कर सकते हैं।

Trending Now!!  Kya Nokia 105 dual sim hai ?

इस फोन में आपको मीडिया टेक की तरफ से MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो फैब्रिकेशन 12 nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64 – bit और ग्राफिक्स PowerVR GE8320 दिया है।

अंतूतू स्कोर की बात करें तो इस फोन में आग को लगभग चार लाख के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है। जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। हालांकि यह एक गेमिंग प्रोसेसर नहीं है फिर भी इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग आसानी से कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के।

VIVO Y30
VIVO Y30

बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 mAh की Li – Polymer टाइप बैटरी कैपेसिटी🔋मिलती है। जो नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी।

5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ में स्मार्टफोन के बॉक्स के अंदर USB type – c चार्जिंग केबल भी मिलने वाली है। जो आजकल सारे फोन में नहीं मिलती।

नेटवर्क में आपको 2G 3G और साथ में 4G का सपोर्ट मिलता है। हालांकि इस फोन में आपको 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है।

कनेक्टिविटी में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड, Wi – Fi v 5.0, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v 5.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि इस फोन में आपको NFC और 5G इंटरनेट का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

vivo y30 price in india amazon
vivo y30 price in india amazon
  • डॉक्यूमेंटेशन दिए हैं।
  • type – C USB केवल मिलता है।
  • सिम कार्ड Eject tool दिए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर
  • प्रोटेक्ट फिल्म VIP कार्ड
  • चार्जिंग करने के लिए एडाप्टर दिया है।
Trending Now!!  Nokia Aurora Ultra 5G Mobile के साथ नोकिया करने वाल है "Come Back"

इस पोस्ट में हम देखेंगे VIVO Y30 Price In India क्या है ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कैसा होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस किस प्रकार होगी और सभी स्पेसिकफिकेशन के बारेमे डिटेल में हमने जानकारी दी है। जिसे की मदत से आपको यह पता चल जायेगा की यह फोन आपके लिए है या नहीं। हम आशा करते है आपको VIVO Y30 5G स्मार्टफोन की जानकारी से फ़ोन लेने में मदत होगी।

Redmi 13c
Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro Max
5G Redmi Phone Under 20000
5G mobile under 10000
5 Best 5g mobile under 12000
Best 5G Samsung Galaxy Under 15k
Samsung 5g Mobile Under 15000
Best Gaming Phone Under 15000
Best 4 Vivo 5g mobile under 15000
5G Redmi Phone Under 20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *