Vivo Y79 Plus Price in India फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन देखे

SHARE THIS POST

अगर आप कोई फ़ोन ले रहे हो तो सबसे पहले वीवो कंपनी का नाम दिमाग़ में आता है। क्योकि वीवो काम क़ीमत में अच्छे स्पेसिफ़िकेशन देता है और बेहद लोकप्रिय भी है। हल ही में वीवो ने एक VIVO Y सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के फोन मार्केट में तहलका मचा रहे है। अब वीवो Y सीरीज में एक और 5G स्मर्टफ़ोने लॉन्च होने वाला है जिसका नाम Vivo Y79 Plus 5G Mobile है।

इस पोस्ट में हम देखेंगे Vivo Y79 Plus Price in India क्या होगी ? यह स्मर्टफ़ोने भारत में कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सभी फीचर्स, फ़ोन की परफॉर्मंस और सभी फ़ीचर्स के बारेमे डिटेल से जाकारी लेंगे जिससे आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

Vivo Y79 Plus Price in India

अभी के समय Vivo y79 + 5G मोबाइल की भारत में शुरुआती कीमत 20,999 रुपए है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। समय और ऑफर के साथ फोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है हालांकि यह स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ।

VIVO Y27 5G Price In India

Vivo Y79 Plus launch date In India

वीवो Y79+ 5g मोबाइल भारत में नए साल में 2024 में लॉन्च हो सकता है। हालांकि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है सबसे पहले यह स्मार्टफोन July 2023 मे चीन में लॉन्च हुआ। जल्दी यह 5G मोबाइल भारत में लॉन्च हो सकता है। यह एक अच्छे बजट में आने वाला 5G स्मार्टफोन है।

Trending Now!!  Infinix Note 40 Pro Antutu Score

Vivo Y79 Plus Specifications

कैमरा( 50MP+2MP )
डिस्प्ले 6.78 inches
वजन199 G
मोटाई8.17 mm
रैम8GB
स्टोरेज256GB
बैटरी5000mAH
भारत में कीमत₹20,999
Vivo Y79 Plus Price in India

VIVO Y200 5G

Vivo Y79 Plus – डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 inches (17.22 cm) की colours Amoled screen मिलती है। जिसकी 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन है। 20.9 एस्पेक्ट रेशों, 388ppi पिक्सल डेंसिटी, बझेल लेस के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है।

90hz का रिफ्रेश रेट और 120 hz का टाच सैंपलिंग रेट दिया है ब्राइटनेस की बात करें तो इस फोन में आपको 600 nits का पिक ब्राइटनेस मिलेगा । इस स्मार्टफोन में colours Amoled डिस्प्ले की वजह से बैटरी पर काम प्रभाव पड़ता है और साथ में आपको एक अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर देने में मदद करता है।

Vivo Y79+ कैमरा

इस फोन में आपको ड्यूल ( 50MP+2MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50MP ( f/ 2.2) का प्राइमरी कैमरा दिया है और साथ में 2MP (f/ 2.4) का डेथ सेंसर दिया है। इन कैमरा की मदद से 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। में कैमरे की मदद से आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

सेल्फी फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इन कैमरा की मदद से भी 1080p मे @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। लोक कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है नॉर्मल यूजर के लिए कैमरा में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

overall फ़ोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी दी है जिस से आप हाई लेवल में फोटो निकाल सकते हैं अगर आप vlogging करते हैं तो वीडियो क्वालिटी में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Trending Now!!  lava O2 is 5G or Not

Vivo Y79 Plus बैटरी

फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में मिलेगी 5000 mAh की Li – Polymer टाइप बैटरी। स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी नॉर्मल यूजर के लिए एक दिन का बैटरी बैकअप देगी।

5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज की मदद से आप 0 – 50% केवल 20 मिनिट मे और 0 – 100% केवल 40 मिनिट मे बैटरी चार्ज कर सकते है। एडाप्टर और USB type – c चार्जिंग केबल बॉक्स के साथ मिलती है। जो काफी अच्छी बात है।

Vivo Y79 Plus Price in India

Vivo Y79 + परफॉर्मेंस

इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो स्नैपड्रेगन की तरफ से Qualcomm Snapdragon 695 का चिपसेट मिलता है। जो फेब्रिकेशन 6nm पर आधारित है। आर्किटेक्चर 64bit और साथ मे ग्राफिक adreno 619 देखने को मिलता है।

अंतूतू स्कोर की बात करें तो इस फोन में आपको लगभग 231,364 के आसपास अंतूतू स्कोर देखने को मिलने वाला है। जो आपको हाई लेवल परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। हालांकि यह चिपसेट गेमिंग के लिए नहीं है लेकिन फिर भी आप इस प्रोसेसर की मदद से मीडियम से कैजुअल लेवल की गेमिंग कर सकते हैं।

Vivo Y79 Plus रैम और स्टोरेज

Vivo Y79 Plus मोबाइल यह एक सिंगल वेरिएंट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल मे आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है। हालांकि इस फोन में आपको अभी तक स्टोरेज और रैम बढ़ाने का ऑप्शन नहीं दिया। फिर भी आपको काफी अच्छा स्टोरेज मिलता है जिसकी स्टोरेज की मदद से फोन मे आप कितनी भी बडी एप चला सकते हैं और पकी फोटोस और वीडियो लंबे समय तक संभाल कर सकते हैं|

Trending Now!!  5G Jio Welcome Offer Not Applied Solution

Vivo Y79+ नेटवर्क और कनेक्टिविटी

फोन के नेटवर्क में आपको 2G 3G 4G और साथ में 5G का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। यह एक 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको 10 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी में आपको ड्यूल nano सिम कार्ड, wifi v 5, ब्लूटूथ v 5.2, A-GPS और 3.5 mm हेडफोन ऑडियो जैक साथ मे लाउड साउंड मे स्पीकर दिए हैं। ओवरऑल देखे तो कनेक्टिविटी काफी अच्छी दी है।

Vivo Y79 Plus 5G Mobile Pros and Cons

Pros

  • फोन में AMOLED स्क्रीन की वजह से कलर्स काफी अच्छी दिखेंगे ।
  • 90HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है
  • 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • 5G कनेक्टिविटी दी है।

Cons

  • फोन में Micro कैमरा नहीं मिलेगा।
  • सिर्फ 5000 की बैट्री कैपेसिटी दी है।
  • रैम और स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन नहीं दिया।
  • फोन का प्रोसेसर थोड़ा कमजोर है।
Vivo Y79 Price In India amazon
( 8Gb +256GB )

Vivo X100 Pro 5G

VIVO Y200 5G

Best 4 Vivo 5g mobile under 15000

Conclusion

इस पोस्ट में हमें हॉनर फ़ोन की सभी जानकरी दी है जैसे Vivo Y79 Plus Price in India क्या है, फ़ोन कब लॉन्च होगा, इस फ़ोन के सरे फीचर्स, पर्फोर्मंस और स्पेसिफिकेशन के बारेमे डिटेल्स जानकरी दी है। हम आशा करते है इस जानकारी से आपको फ़ोन लेने में मदत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *