VIVO Y93 6/128 Price In India and all specifications

SHARE THIS POST

अगर आपको कम दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो विवो की तरफ से आने वाला VIVO Y93 6/128 स्मार्टफोन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो आपको काफी चेक बजट में मिलेगा।

आगे हम इस लेख देखने वाले हैं VIVO Y93 6/128 Price In India क्या है? और साथ में इस फोन के सभी फीचर्स परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल से जानकारी लेने वाले हैं तो चलिए देखते हैं।

VIVO Y93 6/128 Price In India

विवों स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से आने वाले विवों Y93 फोन की किमत 7,499 रुपए है और यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है। ऑनलाइन शॉपिंग में बैंक ऑफर जोड़कर और भी ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

VIVO T2 Pro 5G 

VIVO Y93 6/128 Full Specification

Camera( 13MP + 2MP )
Display6.2 inchs
Weight163.5 g
Thickness8.3 mm
Ram6 GB
Storage128 GB
Battery4030 mAh
PerformanceQualcomm Snapdragon 439
Vivo Y16 4/64 Price In India
VIVO Y93 6/128 Price In India

VIVO Y93 Display All Features

Size : यह विवों Y93 फोन आपको 6.2 इंच की IPS LCD डिस्पले पैनल के साथ मिलता है जो 720 × 1520 pixel रेजोल्यूशन पर वर्क करते हैं जिसमें 19:9 एस्पेक्ट रेशों, ~ 271 ppi पिक्सल डेंसिटी और ~ 82.4% की स्क्रीन बॉडी रेशों दिया है।

Design : बात करें इस फोन की बिल क्वालिटी की तो फ्रंट में इस फोन में क्लास मिलता है बैक साइड में प्लास्टिक और फोन की फ्रेम भी प्लास्टिक की देखने को मिलती है।

Weight : फोन का वजन लगभग 163.5 g और 8.3 mm की मोटाई है साथ मे 155.1 mm की उचाई और 75.1 mm की चौढाई दी है।

VIVO Y93 Camera Quality

Back Camera : बात करें इस विवों Y93 फोन के कैमरा क्वालिटी की तो Back side मे ड्यूल ( 13MP + 2MP ) कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 13MP का PDAF प्राइमरी कैमरा मिलता है और 2MP का Depth कैमरा दिया है। नॉर्मल यूजर के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Video Recording : फोन के बैक साइड कैमरा से आप 1080p मे @30 fps तक और 720 मे @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Selfie Camera : सेल्फी फोटोग्राफी के लिए फ्रंट मे 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है जिससे 1080p मे @30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

विवों Y93 Performance Specification

operating system : उनके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मे इस फोन में Android 8.1 का स्पोर्ट होगा जो custom UI Funtouch 4.5 पर वर्क करता है।

Chipset : इस फोन की चिपसेट के लिए Qualmcome की तरफ से Qualcomm SDM439 Snapdragon 439 का चिपसेट मिलता है जो fabrication 12 nm पर आधारित है। जिसमे GPU adreno 505 दिया है।

VIVO Y93 Battery Backup

Capacity : बात करें इस फोन की बैटरी की आपको अच्छा बैटरी बैकअप देने के लिए फोन में 4030 mAh की बैटरी बीएफ देखने को मिलता है जो non – removable बैटरी मिलती है। ये बैटरी आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देगी।

VIVO Y29 Pro

विवों Y93 Ram Rom

इस फोन में आपको तो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिसमें 4GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज यह इस फोन का पीस वेरिएंट मिलता है और साथ में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला दुसरा वेरिएंट मिकता है।

VIVO Y93 Network and Connectivity

  • Network : 2G, 3G, 4G
  • USB :  USB-C charging
  • WI-FI : Yes
  • Bluetooth : Yes, v4.2
  • GPS : A-GPS
  • NFC : No
  • USB Connectivity : Yes
  • Loudspeaker : Yes
  • FM Radio : Yes
  • Audio Jack : 3.5mm

VIVO Y27 

VIVO Y93 6/128 Price In India Amazon
6GB + 128GB : 7,499/-

Conclusion

इस लेख में हमने VIVO Y93 6/128 Price In India क्या है और सभी फीचर्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानकारी दी है हम आशा करते हैं इस जानकारी की मदद से आपको यह स्मार्टफोन खरीदने में आसानी होगी। अगर आपको पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताइए।

VIVO Y200 5G 

FaQ.

  1. Is Vivo Y93 Good For Gaming

नहीं! इस फोन के Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर से की मदत से आप हाई लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते। हलाकी यह यक गेमिंग फोन नहीं है लेकिन फिरभी इस फोन की मदत से आप लो लेवल मे ठीक ठाक गेमिंग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *