कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल लेयर ( 50mp + 8mp + 2mp ) का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Image source : Social media

रैम और स्टोरेज

8Gb रैम और 128Gb स्टोरेज मिलने वाली है। जिसमे 8GB रैम और 1TB स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। 

Image source : Social media

डिस्प्ले

6.75 inch (17.15cm) का Amoled डिस्प्ले है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 390ppi है 

Image source : Social media

परफॉरमेंस

MediaTek Diamensity 1000 plus MT68890Z जो फेब्रिकेशन 7 म पर आता है

Image source : Social media

बैटरी

स्मार्टफोन में 6000mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलती है। यह एक non removal battery है। 

Image source : Social media

चार्ज़र

6000mAh की बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिससे 0 – 50% 30 मिनट मे और 0 – 100% 70 मिनट

Image source : Social media

कनेक्टिविटी

आपको 3G 4G के साथ साथ 5G सपोर्ट भी मिलता है। यह एक ट्रू 5G फोन होने की वजह से इस फोन में आपको 14 5G Bands का सपोर्ट दिया है।

Image source : Social media

रिफ़्रेश रेट 

90HZ का रिफ्रेश रेट और 180HZ का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा

Image source : Social media

पीक ब्राइटनेस

इस फ़ोन में 500nits का peak brightness दिया है। जिससे out-door और in-door कोईभी दिक्कत नहीं होगी। 

Image source : Social media

एक्स्ट्रा फीचर्स 

Dual नैनो सिम कार्ड, Bluetooth v 5.3, A-GPS, USB charging सपोर्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट, FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन ऑडियो जैक

Image source : Social media

भारत में कीमत

मोबाइल की भारत में कीमत 16,999 रुपयेहोगी। यह क़ीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए देखने को मिलेगी।

Image source : Social media

यहां से ख़रीदे  Infinix Hot 40 5G    

Image source : Social media