Xiaomi 14 Pro Price In India Hindi (Nov-2023) – लॉन्च डेट, फ़ीचर्स, परफॉर्मंस और स्पेसिफिक्शन

SHARE THIS POST

इस पोस्ट में यह हम बात करने वाले है xiaomi 14 pro Price in india क्या होगी, कब लॉन्च होगा, क्या कुछ धमाकेदार फीचर्स है, डिज़ाइन कैसा है, सब कुछ जानेंगे इस आर्टिकल में तो चलिए देखते हैं।

Xiaomi 14 Pro Price In India

अभी के समय xiaomi 14 pro की भारत में शुरवाती कीमत 56,990 रुपये हो सकती है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए देखने को मिलेगी। हाला की यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो चूका है।

Redmi Note 14 Pro Max price in india

Xiaomi 14 Pro Launch Date In India

खबरों के आधार पर Xiaomi 14 Pro के भारत 17 फ़रवरी 2024 में हो सकता है। हाला की यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो चूका है समय के साथ इस फोन में चेंज हो सकते हैं। यह कोई अनुमानित जानकारी है जब फ़ोन लॉन्च होगा तब सही जानकारी मिलेगी।

Xiaomi 14 pro फुल स्पेसिफिकेशन

कैमराडिस्प्ले
डिस्प्ले(50MP + 50MP + 50)
ब्राइटनेस3000nit
रैम12GB
स्टोरेज256GB
बैटरी4880mAh
भारत में कीमत 56,990
Xiaomi 14 Pro Price In India
Image source : Instagram

Xiaomi 14 Pro 5g बिल्ड़ कॉलिटी

इस मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह फोन गिलास के साथ तो आता ही है। लेकिन दो टाइप की बिल्ड क्वॉलिटी मिलेगी। पहली aluminium बैक ग्लास देखने को मिलेगा और दूसरा वेरिएंट Titanium ग्लास के साथ दिया है।

Xiaomi की तरफ से पहली बार श्यओमी का खुद का प्रोटेक्शन दिया है।”XIAOMI LONGJING GLASS 5″ प्रोटक्शन मिलने वाला है। शाओमी ने यह दावा किया है कि यह प्रोटेक्शन सबसे अच्छा होगा। खैर जब फोन मार्केट में आएगा तब पता चलेगा।

Trending Now!!  Nokia Aurora Ultra 5G Mobile के साथ नोकिया करने वाल है "Come Back"

फोन का वेट है 223G और मोटी है 8.5mm साथ में IP68 की रेटिंग मिलती है।जिससे हलके फुलके वाटर protection दिया गया है। Titanium वेरिएंट का थोड़ा ज्यादा वेट 237G हो सकता है। जो Titanium फ्रेम है वह iphone को टक्कर दे सकती है ।

Xiaomi 14 Pro डिजाइन

इस फोन का डिजाइन आपको सिंपल मिलेगा लेकिन premium feel देता है। बैक साइड में ट्रिपल कैमरा स्क्वायर फॉर्म में देखने को मिलता है साथ में LED फ्लैश और नीचे Xiaomi की ब्रांडिंग होगी।

फ्रंट साइड की बात करें तो Centre punchhol के साथ micro code curved display दिया है। Xiaomi ने यह नया डिस्प्ले उसे किया है। चारों तरफ आपको माइक्रो डिस्प्ले देखने को मिलता है जब आप फोन उसे करेंगे तब आपको रिलाइज होगा। कलर में आपको black, white और Rock green है। तीनों कलर कमल के हैं।

Xiaomi 14 Pro डिस्प्ले

डिस्प्ले काफी unique मिलने वाला है। इसमें होगा 6.2inches की 2k 12bit का TCL की तरफ से CSOT C8 LTPO OLED पैनल देखने को मिलती है। 3200*1440 की स्क्रीन रेजोल्यूशन 20.9 ASPECT RATIO 522 ppi की पिक्सल डेंसिटी 3000nits की पिक ब्राइटनेस120HZ का रिफ्रेशिंग रेट 240HZ का टच सैंपलिंग रेट HDR10+, WIDVINE और Dolby Vision सर्टिफिकेशन सपोर्ट मिलता है।

डिस्प्ले काफी शानदार है कोई भी कमी नहीं है यहां पर नेट टाइप का डिस्प्ले है जो की तिस की तरफ से प्रोवाइड करा है कलर्स आपको अच्छी मिलेंगे ब्राइटनेस इतनी अच्छी मिलने वाली है मतलब आईफोन सिटी ज्यादा ब्राइटनेस दी गई है।

Xiaomi 14 Pro
Image source : Instagram

ब्राइटनेस की मदद से indoor और outdoor कोई भी कमी महसूस नहीं होगी अगर आप सोशल मीडिया पेज स्क्रोल करते हो यह कंटेंट कंज्यूम यूट्यूब अमेजॉन नेटफ्लिक्स के लिए HDR10+ सपोर्ट से प्रीमियम फील देखने को मिलता है ब्राज़ील लेस डिस्प्ले है यानी बसल है ही नहीं।

Trending Now!!  Best Gaming Phone Under 15000 8GB Ram सबसे अच्छे प्रोसेसर और फ़ीचर्स

Xiaomi 14 Pro 5G परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए इस फोन को पावर देता है Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर। जो की 4nm पर बना है एनर्जी काफी अच्छी रहने वाली है। heating का इशू काफी कम देखने को मिलता है क्योंकि प्रोसेसर ठंडा रखने के लिए vapour chamber cooling का सपोर्ट दिया है। जो सचमे काफी कमाल है।

इस फोन में सबसे न्यू Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर नया Hyper 1.0 देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर की मदद से आप मीडियम टू हाई लेवल की गेमिंग कर सकते हैं बिना कोई हैंग यीशु के क्योंकि CPU Adreno 750 मिलता है LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया है ।

रही बात 5G बैंड्स की प्लीज स्मार्टफोन में 14 5G bands का सपोर्ट देखने को मिलता है और बात करें अंतूतू स्कोर की तो 3 लाख के आसपास Antutu score मिलेगा है।

5G Bands : FDD N1 / N3 / N5 / N7 / N8 / N28
TDD N38 / N40 / N41 / N48 / N66 / N77 / N78 / N79

Xiaomi 14 Pro कैमरा

इस फोन में पहला 50MP का primary कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा, दूसरा 50MP का Ultra wide कैमरा JN1 सेंसर के साथ और आखिरी 50MP का TeliPhoto perisope कैमरा OIS सपोर्ट के साथ JN1सेंसर मिलता है जो 3.2x optical zoom को सपोर्ट करता है।

कैमरा कॉफी यूनिक दिया है जिन लोगों को vlogging करना है यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस फोन से 8k मे @24fps तक 4k में @60fps तक और 1080p मे @60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यानी high कोलिटी विडिओ रिकॉर्ड कर सकते हो।

Xiaomi 14 Pro Launch Date In India
Image source : Instagram

वही फ्रंट कैमरे की बात करेंय तो 32MP का सेल्फी कैमरा जो OV32B सेंसर के साथ आता है यह भी एक कमल का सेंसर दिया है। क्योंकि इस कमरे की मदद से 4K मे 60fps तक ओर1080p मे 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जिसकी क्वालिटी काफी शानदार देखने को मिलेगी।

Trending Now!!  Nokia 1100 5G Price in India, नोकिया 1100 ने iphone के होश उड़ाये।

Xiaomi 14 Pro बैटरी

इस बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4880mAh की बड़ी बैटरी दी है। normal user और high level यूजर के लिए एक दिनों तक बैटरी बैकअप आराम से देखने को मिल सकता है।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि 4880mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W का सुपर fast hyper चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस चार्ज़र की मदद से 0 – 50% केवल 15 मिनट में और 0 – 100% केवल 30 मिनट में चार्ज कर सकता हैं।

सारे न्यू मोबाइल की तरह इसमें भी आपको USB Type – C का सपोर्ट देखने को मिलता है। Overall देखे तो काफी अच्छा बैटरी बैकअप दिया गया है।

Xiaomi 14 Pro 5G सिक्योरिटी सेंसर

security sensor under display fingerprint सेंसर, Face Unlock ऑप्शन,Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass के साथ Gyroscope ऐसे सारे सेंसर मिलेगी।

NFC सपोर्ट मिलेगा चार्जिंग करने के लिए USB type c, dual Studio speaker जो की dolby atmosकी टोनिग की गई है। इस फोन में दो स्पीकर मिलते हैं और दो noise cancellation देखने को मिलता है हाई क्वालिटी साउंड प्रोवाइड करता है। जो अच्छी बात है।

Xiaomi 14 Pro 5G रैम और स्टोरेज

खबरों के आधार पर इस फोन में तीन वेरिएंट दिये हैं 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB है। आपको 16GB + 1TB Titanium फ्रेम में देखने को मिलने वाला है खेसारी बिरयानी काफी अच्छे दिए हैं।

यह फोन आपकी किसी भी प्रकार की App और कितने भी बड़े वीडियो, इमेज को संभाल कर रखने में मदद करता है वो भी बिना किसी हैंग की समस्या के। साथ में LPDDR की Ram दी है और UFS 2.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Xiaomi 14 Pro Price In India amazon
(12GB + 256Gb)

Conclusions

इस पोस्ट में हमने xiaomi 14 pro launch date in india क्या होगी, कब लॉन्च हुआ, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और पर्फोर्मंस के बारे में सारी जानकारी दी है। जिससे आपको फोन की जानकारी होगी। हम आशा करते हैं इस जानकारी से आपको फोन लेने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *